ETV Bharat / bharat

सिरसा में कुमारी सैलजा Vs सीएम नायब सैनी, किसानों के मुद्दे पर वार-पलटवार, जानें किसने क्या कहा ? - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024: हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. एक तरफ कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने हरियाणा के सीएम पर निशाना साधा, तो दूसरी तरफ हरियाणा के सीएम ने भी सैलजा के बयान पर पलटवार किया.

lok-sabha-election-2024-haryana-chief-minister-nayab-singh-saini-on-kumari-selja-sirsa-seat
सिरसा में कुमारी सैलजा Vs सीएम नायब सैनी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 5, 2024, 3:21 PM IST

सिरसा में कुमारी सैलजा Vs सीएम नायब सैनी (Etv Bharat)

सिरसा: हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव के तहत मतदान होगा. लिहाजा सभी राजनीतिक दल और उनके उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा चुनाव प्रचार के दौरान सिरसा के सिकंदरपुर गांव पहुंची. यहां पहुंचने पर कुमारी सैलजा ने महंगाई के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा के लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा है और वो सिरसा लोकसभा सीट से जीत दर्ज करेंगी.

कुमारी सैलजा का बीजेपी पर निशाना: कुमारी सैलजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को 15-15 लाख देने की बजाय महंगाई बढ़ाकर गरीबों की जेब काटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज लोग कांग्रेस के साथ हैं और ये चुनाव हम जितने का काम करेंगे. कुमारी सैलजा ने कहा कि महंगाई के इस दौर में भारतीय जनता पार्टी ने गरीब को 5 किलो राशन में तोल के रख दिया है. कांग्रेस को युवाओं और किसानों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है.

सीएम नायब सैनी पर कसा तंज: कुमारी सैलजा ने कहा कि फसल बीमा योजना से प्राइवेट कंपनियों का भरपूर फायदा हुआ. इससे किसानों को क्या मिला. उनके साथ तो मजाक बना के रख दिया. कुमारी सैलजा ने कहा "मैं सैनी साहब को जानती हूं. मैं अंबाला से सांसद रही, तो वो वहीं पर थे. आज वो मुख्यमंत्री हैं. बेशक थोड़े दिनों के लिए ही. उन्हें तो ना अभी शासन का मालूम है, ना अभी प्रशासन का मालूम है. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहना चाहती, लेकिन 10 साल के शासन का जनता इनसे हिसाब किताब जरूर मांगेगी"

सीएम नायब सैनी का सैलजा पर निशाना: चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी सिरसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कुमारी सैलजा के बयान पर पलटवार किया. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि जब देश और हरियाणा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू हुई थी. तब कुमारी सैलजा ने हरियाणा में विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया,लेकिन जब हरियाणा में कांग्रेस की 10 साल की सरकार थी. तब कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को ख़राब हुई फसलों का मुआवजा 2 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से दिया गया.

सीएम नायब सैनी ने कहा कि किसानों के साथ भद्दा मजाक कांग्रेस सरकार ने किया. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जाने के बाद 2014 से लेकर अब तक साढ़े 9 साल में प्रदेश की भाजपा सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को खराब हुई फसलों का मुआवजा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- ताऊ देवीलाल की विरासत की जंग: हिसार लोकसभा सीट पर परिवार के तीन उम्मीदवार आमने-सामने, किसे मिलेगा जनता का साथ? - Tau Devi Lal legacy in Haryana

सिरसा में कुमारी सैलजा Vs सीएम नायब सैनी (Etv Bharat)

सिरसा: हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव के तहत मतदान होगा. लिहाजा सभी राजनीतिक दल और उनके उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा चुनाव प्रचार के दौरान सिरसा के सिकंदरपुर गांव पहुंची. यहां पहुंचने पर कुमारी सैलजा ने महंगाई के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा के लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा है और वो सिरसा लोकसभा सीट से जीत दर्ज करेंगी.

कुमारी सैलजा का बीजेपी पर निशाना: कुमारी सैलजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को 15-15 लाख देने की बजाय महंगाई बढ़ाकर गरीबों की जेब काटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज लोग कांग्रेस के साथ हैं और ये चुनाव हम जितने का काम करेंगे. कुमारी सैलजा ने कहा कि महंगाई के इस दौर में भारतीय जनता पार्टी ने गरीब को 5 किलो राशन में तोल के रख दिया है. कांग्रेस को युवाओं और किसानों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है.

सीएम नायब सैनी पर कसा तंज: कुमारी सैलजा ने कहा कि फसल बीमा योजना से प्राइवेट कंपनियों का भरपूर फायदा हुआ. इससे किसानों को क्या मिला. उनके साथ तो मजाक बना के रख दिया. कुमारी सैलजा ने कहा "मैं सैनी साहब को जानती हूं. मैं अंबाला से सांसद रही, तो वो वहीं पर थे. आज वो मुख्यमंत्री हैं. बेशक थोड़े दिनों के लिए ही. उन्हें तो ना अभी शासन का मालूम है, ना अभी प्रशासन का मालूम है. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहना चाहती, लेकिन 10 साल के शासन का जनता इनसे हिसाब किताब जरूर मांगेगी"

सीएम नायब सैनी का सैलजा पर निशाना: चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी सिरसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कुमारी सैलजा के बयान पर पलटवार किया. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि जब देश और हरियाणा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू हुई थी. तब कुमारी सैलजा ने हरियाणा में विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया,लेकिन जब हरियाणा में कांग्रेस की 10 साल की सरकार थी. तब कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को ख़राब हुई फसलों का मुआवजा 2 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से दिया गया.

सीएम नायब सैनी ने कहा कि किसानों के साथ भद्दा मजाक कांग्रेस सरकार ने किया. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जाने के बाद 2014 से लेकर अब तक साढ़े 9 साल में प्रदेश की भाजपा सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को खराब हुई फसलों का मुआवजा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- ताऊ देवीलाल की विरासत की जंग: हिसार लोकसभा सीट पर परिवार के तीन उम्मीदवार आमने-सामने, किसे मिलेगा जनता का साथ? - Tau Devi Lal legacy in Haryana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.