नई दिल्ली : देश के दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सोमवार को वोटिंग हुई, जिसमें 96 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. ये माना जा रहा कि ये चरण कहीं न कहीं महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. इस फेज में पिछले तीन फेस की तुलना में ज्यादा वोटिंग हुई. पांच बाजे तक मतदान का प्रतिशत 62% से ज्यादा रहा. मतदान के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 75.7 प्रतिशत और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 35.8 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
चौथे चरण में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग हुई. पिछले चरण में हुई कम वोटिंग के बाद ही भाजपा के चुनावी चाणक्य माने जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पन्ना प्रमुखों और बूथ मैनेजर की बैठक कर बूथ मैनेजमेंट की रणनीति को और सुदृढ़ किया था.
शुरुआत के दो चरणों के बाद ही आरक्षण और पाकिस्तान-चीन और हिंदू-मुस्लिम जैसे ध्रुवीकरण के मुद्दों की एंट्री हो गई थी. इसके बाद तीसरे चरण में वोटिंग के प्रतिशत में भी इजाफा दिखा था.
इस मुद्दे पर बोलते हुए भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि 'चुनाव एक लोकतांत्रिक पर्व है और इसे लोगों को पर्व की तरह मानना चाहिए.' उन्होंने कहा कि 'पीएम ने बार-बार लोगों से अपील की है और उनकी बात मानकर लोग घरों से निकले भी हैं.'
'पार होगा 400 का आंकड़ा' : भाजपा सांसद ने एकबार फिर दवा किया कि चौथे चरण ने निश्चित कर दिया है कि भाजपा 400 का आंकड़ा निश्चित रूप से पार करेगी. उन्होंने कहा कि इस चौथे चरण के बाद ही बीजेपी बहुमत पार कर लेगी और आगे के तीन चरण में 400 पार कर लेंगे.
ध्रुवीकरण पर ये बोले : इस सवाल पर कि वोटिंग का प्रतिशत क्या ध्रुवीकरण की वजह से बढ़ा है? भाजपा सांसद नरेश बंसल का कहना है कि शुरुआत के दो चरणों में भी हमने विकास को ही मुद्दा बनाया और आज भी, लेकिन आजादी के बाद से ही कांग्रेस का मुद्दा रहा है विभाजन करना. पीएम ने उसका जवाब भी कांग्रेस को दिया है.
इस सवाल पर कि केजरीवाल कह रहे कि 75 साल तक ही प्रधानमंत्री को अपने पद पर रहना चाहिए. बंसल ने कहा कि 'चाहे जो भी बयान हो मगर इससे पता लगता है कि उन्होंने ये मान लिया है कि सरकार बीजेपी की ही बन रही है. हताशा में वो कुछ भी बयान दे रहे हैं. कुछ भी गारंटी दे रहे कि करोड़ों नौकरी देंगे. तेजस्वी और केजरीवाल की कितनी सीटें आएंगी, जो वो नौकरी देने की बात कर रहे. मगर है कुछ नहीं बस इन्होंने मान लिया है कि आएंगे तो मोदी ही, इसलिए हताशा में ऐसे बयान दिए जा रहे हैं.'
प्रधानमंत्री ने अपनी निर्वाचन सीट वाराणसी में रोड शो किया, क्या ये यूपी और बाकी सीटों पर प्रभाव डालेगा? भाजपा सांसद ने कहा कि पीएम से लेकर ग्राम प्रधान तक एक-एक सीटों पर भाजपा मेहनत करती है. जहां पीएम प्रचार करते हैं आस-पास की सीटों पर भी निश्चित असर पड़ता है.
आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा का कहना है कि 'मोदी जी ने बार-बार कहा है कि अपने जीते-जी वह संविधान नहीं बदलने देंगे, उल्टे जब इंदिरा गांधी थीं तो उन्होंने संविधान बदला, इमरजेंसी लगाई. राजीव गांधी ने संविधान को बदलने की कोशिश की, हालांकि वो सफल नहीं हो पाए. जो संविधान लेकर घूम रहे हैं राहुल गांधी ने विधेयक फाड़े थे और संविधान को तार-तार किया था. आज नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर संविधान बदलने का आरोप मढ़ रहे हैं.'
जम्मू-कश्मीर में मतदान के प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी पर भाजपा सांसद का कहना है कि 'जम्मू-कश्मीर आज आतंकवाद के साए से बाहर है, पत्थरबाजी बंद हो चुकी है. लोग मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं और युवा और महिलाएं भी आगे आ रहीं हैं. युवाओं को पढ़ाई और रोजगार से जोड़ा जा रहा है. इसी वजह से वहां 1987 के बाद रिकॉर्ड मतदान हुआ है.