पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों पर है. भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.इसमें कई ऐसी सीटें हैं, जहां मुकाबला बेहद दिलचस्प होने के आसार हैं. ऐसी ही सीटों में से एक सीट पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट है. यहां से भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) किसे उम्मीदवार बनाती है तय नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि जाने-माने अभिनेता और वर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर भरोसा जताया जा सकता है.
आसनसोल से बीजेपी के उम्मीदवार पवन सिंह: बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शनिवार को 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. वहीं आसनसोल से पवन सिंह को मैदान में उतारा गया है.
भोजपुर से चुनाव लड़ना चाहते थे पवन सिंह: वहीं भोजपुरी स्टार पवन सिंह बिहार से चुनाव लड़ना चाहते थे. उन्होंने कई बार इसको लेकर बयान भी दिया था. बीते दिनों पवन सिंह ने कहा था कि मैं भोजपुर से हूं और मेरे फैन्स चाहते हैं कि मैं वहीं से चुनाव लड़ूं. मेरी भी यही इच्छा है.
क्या वर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा फिर ठोंकेंगे ताल?: शत्रुघ्न सिन्हा पहले बीजेपी की टिकट से भी चुनाव लड़ चुके हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने 2019 में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. उस वक्त उन्होंने कहा था कि बीजेपी के अंदर वन मैन शो चल रहा है. साथ ही उन्होंने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की प्रशंसा की थी. उसके कुछ समय बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे. लेकिन वे ज्यादा दिनों तक कांग्रेस में नहीं रहे और मार्च 2022 को टीएमसी का दामन थाम लिया. टीएमसी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े और आसनसोल सीट पर जीत हासिल की. इस बार भी टीएमसी उनको मैदान में उतार सकती है.
अक्सर अभिनेता को यहां से मिलता है टिकट: भोजपुर एक्टर और गायक पवन सिंह ने 2014 में बीजेपी ज्वाइन की थी. उसी समय से उनके चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. दस साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उन्हें मौका मिला है. वहीं आसनसोल सीट के इतिहास को देखे तो अक्सर इस सीट पर सितारों को उतारा जाता है. इससे पहले 2019 में बीजेपी की ओर से बाबुल सुप्रियो ने इस सीट पर कब्जा किया था. उन्होंने टीएमसी की मुनमुन सेन को परास्त किया था.