ETV Bharat / bharat

कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली गए चिराग, बोले- 'NDA की मीटिंग के बाद होगा फैसला, चंद घंटे में पलटी मारेंगे नीतीश'

चिराग पासवान ने बिहार में अपना सारा दौरा रद्द कर दिया है. झंडा फहराकर वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उनका कहना है कि दिल्ली में बैठक के बाद नीतीश को लेकर एनडीए निर्णय लेगा. जब तक बैठक नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कह पाना संभव नहीं है. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
चिराग पासवान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2024, 2:57 PM IST

चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

पटना : चिराग पासवान ने अपना कर्पूरी गांव की यात्रा को बीच में ही छोड़कर दिल्ली की ओर रवाना हो रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कुछ बड़ा उलटफेर बिहार में होने वाला है. पटना से लेकर दिल्ली तक सियासत पूरी तरह से गर्म है. बैठकों का दौर अब भी जारी है. चिराग पासवान ने कहा कि उनकी नजर बिहार के सियासी घटनाक्रम पर उनकी पार्टी की नजर है. वो लगातार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं.

नीतीश के पाला बदलने के सवाल पर चिराग : उनसे जब पूछा गया कि नीतीश कुमार जब पाला बदलेंगे तो आप किस गठबंधन में रहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने साफ-साफ कहा कि हमारी पार्टी अगर मगर पर बात नहीं करती. हमारी नजर पूरे घटनाक्रम पर है. जैसे ही पूरी स्थिति साफ होगी हम अपनी ओर से स्थिति स्पष्ट कर देंगे. चिराग पासवान ने ये भी इशारा किया कि उनके बिहार में दो तीन कार्यक्रम थे लेकिन दिल्ली से बुलावा आने की वजह से वापस लौटना पड़ रहा है.

''बीजेपी जिनके साथ हमारा गठबंधन है उनके शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में मैं हूं, एक बार परिस्थितियों स्पष्ट होगी उसके बाद हमारी पार्टी अपना रुख स्पष्ट करेगी. मैं दिल्ली जा रहा हूं. बीजेपी के साथ कुछ और संभावित बैठकें होनी है. दिल्ली में जब बैठक होगी, बैठक से क्या कुछ निकाल कर सामने आता है तब कुछ बोलना उचित होगा. बिहार में जो राजनीतिक स्थिति बनी है उसकी वजह से मुझे अपना दौरा आगे बढ़ाना पड़ा है''- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

एनडीए की बैठक में दिल्ली जा रहे चिराग : जब चिराग पासवान से पूछा गया की नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो क्या आप और आपकी पार्टी कंफर्टेबल है. तो चिराग ने कहा की अगर-मगर में अगर उलझेंगे तो बहुत सारे प्रश्नों को बिना आधार के जवाब देना होगा. कुछ ही समय की बात और है. स्थिति जैसे ही स्पष्ट होते ही बिना अगर मगर के स्पष्ट रूप से तमाम प्रश्नों के जवाब दिए जाएंगे.

गठबंधन से मंजूरी के बाद नीतीश की वापसी? : बिहार बीजेपी के सभी बड़े लीडर दिल्ली में डटे हुए हैं. चिराग पासवान भी अब पहुंच रहे हैं. मांझी पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. बिहार एनडीए में नीतीश को शामिल कराना है कि नहीं? संभव है कि सभी घटक दलों से चर्चा के बाद एनडीए कुछ निर्णय ले. ये बैरियर खत्म होने के बाद नीतीश पर लगा बैन खत्म होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

सीएम नीतीश कुमार यदि छोड़ते हैं महागठबंधन, तो ऐसा होगा बिहार का राजनीतिक समीकरण
महागठबंधन में सब 'ऑल इज वेल' तो दिग्गजों के दौरे क्यों हो रहे रद्द? बिहार की सियासत में बड़ी हलचल के संकेत
बिहार में आज ही गिर जाएगी सरकार! गणतंत्र दिवस के बीच मांझी के पोस्ट से सियासी खलबली

चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

पटना : चिराग पासवान ने अपना कर्पूरी गांव की यात्रा को बीच में ही छोड़कर दिल्ली की ओर रवाना हो रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कुछ बड़ा उलटफेर बिहार में होने वाला है. पटना से लेकर दिल्ली तक सियासत पूरी तरह से गर्म है. बैठकों का दौर अब भी जारी है. चिराग पासवान ने कहा कि उनकी नजर बिहार के सियासी घटनाक्रम पर उनकी पार्टी की नजर है. वो लगातार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं.

नीतीश के पाला बदलने के सवाल पर चिराग : उनसे जब पूछा गया कि नीतीश कुमार जब पाला बदलेंगे तो आप किस गठबंधन में रहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने साफ-साफ कहा कि हमारी पार्टी अगर मगर पर बात नहीं करती. हमारी नजर पूरे घटनाक्रम पर है. जैसे ही पूरी स्थिति साफ होगी हम अपनी ओर से स्थिति स्पष्ट कर देंगे. चिराग पासवान ने ये भी इशारा किया कि उनके बिहार में दो तीन कार्यक्रम थे लेकिन दिल्ली से बुलावा आने की वजह से वापस लौटना पड़ रहा है.

''बीजेपी जिनके साथ हमारा गठबंधन है उनके शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में मैं हूं, एक बार परिस्थितियों स्पष्ट होगी उसके बाद हमारी पार्टी अपना रुख स्पष्ट करेगी. मैं दिल्ली जा रहा हूं. बीजेपी के साथ कुछ और संभावित बैठकें होनी है. दिल्ली में जब बैठक होगी, बैठक से क्या कुछ निकाल कर सामने आता है तब कुछ बोलना उचित होगा. बिहार में जो राजनीतिक स्थिति बनी है उसकी वजह से मुझे अपना दौरा आगे बढ़ाना पड़ा है''- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

एनडीए की बैठक में दिल्ली जा रहे चिराग : जब चिराग पासवान से पूछा गया की नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो क्या आप और आपकी पार्टी कंफर्टेबल है. तो चिराग ने कहा की अगर-मगर में अगर उलझेंगे तो बहुत सारे प्रश्नों को बिना आधार के जवाब देना होगा. कुछ ही समय की बात और है. स्थिति जैसे ही स्पष्ट होते ही बिना अगर मगर के स्पष्ट रूप से तमाम प्रश्नों के जवाब दिए जाएंगे.

गठबंधन से मंजूरी के बाद नीतीश की वापसी? : बिहार बीजेपी के सभी बड़े लीडर दिल्ली में डटे हुए हैं. चिराग पासवान भी अब पहुंच रहे हैं. मांझी पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. बिहार एनडीए में नीतीश को शामिल कराना है कि नहीं? संभव है कि सभी घटक दलों से चर्चा के बाद एनडीए कुछ निर्णय ले. ये बैरियर खत्म होने के बाद नीतीश पर लगा बैन खत्म होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

सीएम नीतीश कुमार यदि छोड़ते हैं महागठबंधन, तो ऐसा होगा बिहार का राजनीतिक समीकरण
महागठबंधन में सब 'ऑल इज वेल' तो दिग्गजों के दौरे क्यों हो रहे रद्द? बिहार की सियासत में बड़ी हलचल के संकेत
बिहार में आज ही गिर जाएगी सरकार! गणतंत्र दिवस के बीच मांझी के पोस्ट से सियासी खलबली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.