ETV Bharat / bharat

जयपुर एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का स्वागत, कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में होंगे शामिल - राहुल का स्वागत

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जयपुर पहुंचने पर पूर्व सीएम गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष जूली ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

राहुल गांधी पहुंचे जयपुर
राहुल गांधी पहुंचे जयपुर (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 9:06 AM IST

Updated : Dec 8, 2024, 9:40 AM IST

जयपुर. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी आज रविवार सुबह जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे. जहां से वे सीधे खेड़ापति बालाजी में आयोजित कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. जयपुर हवाई अड्डे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया.

हाल ही के दिनों में राहुल गांधी का यह दूसरा जयपुर दौरा है. पिछले दिनों वे एक व्यापारी के बेटे की शादी में शिरकत करने जयपुर आए थे. तब वे दो दिन जयपुर में रुके थे. राहुल गांधी आज दोपहर में वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राहुल गांधी के स्वागत की फोटो पोस्ट कर लिखा, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

जयपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिले डोटासरा-जूली, राजस्थान कांग्रेस में चढ़ा सियासी पारा

कैंप में चुनिंदा शामिल होंगे डेलीगेट्स: खेड़ापति बालाजी में कांग्रेस की ट्रेनिंग सेल की ओर से ट्रेनिंग कैंप का आयोजन हो रहा है. जिसमें आज राहुल गांधी शामिल होने पहुंचे हैं. इस ट्रेनिंग कैंप में कांग्रेस की मूल विचारधारा की ट्रेनिंग दी जाती है. हर साल देश में अलग-अलग स्थानों पर इस तरह के ट्रेनिंग कैंप का आयोजन होता है. जिसमें कई राज्यों के चुनिंदा डेलीगेट्स भी शामिल होते हैं.

युवाओं को बताते हैं महात्मा गांधी की सीख: अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा, वर्धा सेवाग्राम आश्रम की ओर से नियमित रूप से 'नेतृत्व संगम कैंप' का आयोजन किया जाता है. इस तरह के शिविर विभिन्न राज्यों में भी आयोजित किए जाते हैं. जिनमें नई पीढ़ी को महात्मा गांधी और आजादी के लड़ाई के बारे में जानकारी और ट्रेनिंग दी जाती है.

राजनीति में व्यक्तिगत नहीं, विचारधारा की लड़ाई : गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं, राजनीति में हमारी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं बल्कि विचारधारा की लड़ाई है. इन शिविरों में युवाओं को विचारधारा आधारित राजनीति का पाठ पढ़ाया जाता है. ऐसे में मेरा मानना है की यह एक क्रांतिकारी कार्यक्रम है. दुर्भाग्य से देश में लोकतांत्रिक मूल्यों का पतन हो रहा है. जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है. उससे लोग डरे हुए हैं. ऐसे माहौल में नेतृत्व संगम शिविर जैसे कार्यक्रमों की देश में आज बड़ी आवश्यकता है.

जयपुर. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी आज रविवार सुबह जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे. जहां से वे सीधे खेड़ापति बालाजी में आयोजित कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. जयपुर हवाई अड्डे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया.

हाल ही के दिनों में राहुल गांधी का यह दूसरा जयपुर दौरा है. पिछले दिनों वे एक व्यापारी के बेटे की शादी में शिरकत करने जयपुर आए थे. तब वे दो दिन जयपुर में रुके थे. राहुल गांधी आज दोपहर में वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राहुल गांधी के स्वागत की फोटो पोस्ट कर लिखा, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

जयपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिले डोटासरा-जूली, राजस्थान कांग्रेस में चढ़ा सियासी पारा

कैंप में चुनिंदा शामिल होंगे डेलीगेट्स: खेड़ापति बालाजी में कांग्रेस की ट्रेनिंग सेल की ओर से ट्रेनिंग कैंप का आयोजन हो रहा है. जिसमें आज राहुल गांधी शामिल होने पहुंचे हैं. इस ट्रेनिंग कैंप में कांग्रेस की मूल विचारधारा की ट्रेनिंग दी जाती है. हर साल देश में अलग-अलग स्थानों पर इस तरह के ट्रेनिंग कैंप का आयोजन होता है. जिसमें कई राज्यों के चुनिंदा डेलीगेट्स भी शामिल होते हैं.

युवाओं को बताते हैं महात्मा गांधी की सीख: अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा, वर्धा सेवाग्राम आश्रम की ओर से नियमित रूप से 'नेतृत्व संगम कैंप' का आयोजन किया जाता है. इस तरह के शिविर विभिन्न राज्यों में भी आयोजित किए जाते हैं. जिनमें नई पीढ़ी को महात्मा गांधी और आजादी के लड़ाई के बारे में जानकारी और ट्रेनिंग दी जाती है.

राजनीति में व्यक्तिगत नहीं, विचारधारा की लड़ाई : गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं, राजनीति में हमारी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं बल्कि विचारधारा की लड़ाई है. इन शिविरों में युवाओं को विचारधारा आधारित राजनीति का पाठ पढ़ाया जाता है. ऐसे में मेरा मानना है की यह एक क्रांतिकारी कार्यक्रम है. दुर्भाग्य से देश में लोकतांत्रिक मूल्यों का पतन हो रहा है. जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है. उससे लोग डरे हुए हैं. ऐसे माहौल में नेतृत्व संगम शिविर जैसे कार्यक्रमों की देश में आज बड़ी आवश्यकता है.

Last Updated : Dec 8, 2024, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.