ETV Bharat / bharat

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अगला निशाना है बिहार ?, 4 ऑस्ट्रेलियाई Glock पिस्टल के साथ दबोचा गया शूटर, मुजफ्फरपुर-मोतिहारी की हो चुकी है रेकी - Lawrence Bishnoi Shooter Arrest

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 22, 2024, 6:39 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 10:52 PM IST

Lawrence Bishnoi Gang in Bihar : बिहार में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो कुख्यात को दबोचा गया है. इनके पास से ऑस्ट्रेलियाई Glock पिस्टल की बरामदगी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
देखें रिपोर्ट. (ETV Bharat)

गोपालगंज : तो क्या कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अगला निशाना बिहार है. दरअसल जिस तरीके से दो कुख्यात को विदेशी हथियारों के साथ दबोचा गया है, वह तो इसी ओर इशारा करता है. हालांकि पुलिस हर तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है.

बिहार में पांव पसारने की जुगत में लॉरेंस बिश्नोई..! : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो कुख्यातों को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र में बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में राजस्थान के अजमेर जिले के पप्पू सिंह के बेटे कमल रावत को दबोचा गया. गिरफ्तार किए गए कमल के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान ऑस्ट्रेलिया निर्मित चार हथियार और आठ मैग्जीन बरामद किया है. कमल से पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर से सुनील कुमार के बेटे शांतनु शिवम को दबोचा गया.

Glock पिस्टल और मैग्जीन बरामद : इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि, बल्थरी चेकपोस्ट पर नियमित वाहन जांच की जा रही थी. इसी बीच एक नागालैण्ड नंबर की बस को रोककर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान एक युवक के बैग में रखे ऑस्ट्रेलिया निर्मित विदेशी चार Glock पिस्टल और आठ मैग्जीन बरामद किया गया. हथियार बरामद होने के बाद युवक कमल सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जो बिहार राज्य में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. उसे मुजफ्फरपुर जाना था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.

बरामद Glock पिस्टल
बरामद Glock पिस्टल (ETV Bharat)

''गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में जब सघन जांच पड़ताल की गई तो दोनों अभियुक्त कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य निकले. फिलहाल दोनों अपराधियों से SDPO सदर के नेतृत्व में STF SOG 7, DIU की टीम के द्वारा गहन पूछताछ की गई. गैंग के अन्य सक्रिय सदस्य का पता चला है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में की है रेकी : एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में ये बात सामने आयी कि लौरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने का इरादा था. पूर्व में भी गैंग के सदस्यों के द्वारा इन जिलों में रेकी की गयी है. फिलहाल अग्रतर अनुसंधान के लिए अजमेर और अन्य सम्बंधित जिलों की पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया है. पुलिस दोनों अपराधियों को रिमांड पर लेकर अग्रतर पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अपराधी गया जेल, पूछताछ के लिए पुलिस ने लिया था रिमांड पर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात शूटर गिरफ्तार, राजस्थान फिरौती मामले में है मोस्टवांटेड - Lawrence Bishnoi

देखें रिपोर्ट. (ETV Bharat)

गोपालगंज : तो क्या कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अगला निशाना बिहार है. दरअसल जिस तरीके से दो कुख्यात को विदेशी हथियारों के साथ दबोचा गया है, वह तो इसी ओर इशारा करता है. हालांकि पुलिस हर तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है.

बिहार में पांव पसारने की जुगत में लॉरेंस बिश्नोई..! : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो कुख्यातों को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र में बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में राजस्थान के अजमेर जिले के पप्पू सिंह के बेटे कमल रावत को दबोचा गया. गिरफ्तार किए गए कमल के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान ऑस्ट्रेलिया निर्मित चार हथियार और आठ मैग्जीन बरामद किया है. कमल से पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर से सुनील कुमार के बेटे शांतनु शिवम को दबोचा गया.

Glock पिस्टल और मैग्जीन बरामद : इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि, बल्थरी चेकपोस्ट पर नियमित वाहन जांच की जा रही थी. इसी बीच एक नागालैण्ड नंबर की बस को रोककर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान एक युवक के बैग में रखे ऑस्ट्रेलिया निर्मित विदेशी चार Glock पिस्टल और आठ मैग्जीन बरामद किया गया. हथियार बरामद होने के बाद युवक कमल सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जो बिहार राज्य में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. उसे मुजफ्फरपुर जाना था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.

बरामद Glock पिस्टल
बरामद Glock पिस्टल (ETV Bharat)

''गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में जब सघन जांच पड़ताल की गई तो दोनों अभियुक्त कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य निकले. फिलहाल दोनों अपराधियों से SDPO सदर के नेतृत्व में STF SOG 7, DIU की टीम के द्वारा गहन पूछताछ की गई. गैंग के अन्य सक्रिय सदस्य का पता चला है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में की है रेकी : एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में ये बात सामने आयी कि लौरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने का इरादा था. पूर्व में भी गैंग के सदस्यों के द्वारा इन जिलों में रेकी की गयी है. फिलहाल अग्रतर अनुसंधान के लिए अजमेर और अन्य सम्बंधित जिलों की पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया है. पुलिस दोनों अपराधियों को रिमांड पर लेकर अग्रतर पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अपराधी गया जेल, पूछताछ के लिए पुलिस ने लिया था रिमांड पर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात शूटर गिरफ्तार, राजस्थान फिरौती मामले में है मोस्टवांटेड - Lawrence Bishnoi

Last Updated : Jul 22, 2024, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.