पटना: छठे चरण के तहत बिहार की 8 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 5 बजे तक नेता इन क्षेत्रों में रैली-जनसभा और रोड शो के माध्यम से चुनाव प्रचार कर सकते हैं. वहीं, प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवार मतदाताओं के दरवाजे पर जाकर अपने पक्ष में वोट की अपील कर सकते हैं. वैशाली, महाराजगंज, सिवान, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वाल्मिकी नगर और गोपालगंज में 25 मई को वोटिंग होगी.
वैशाली में मुन्ना बनाम वीणा देवी: वैशाली लोकसभा सीट पर वर्तमान सांसद और एलजेपीआर कैंडिडेट वीणा देवी का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी बाहुबली मुन्ना शुक्ला के बीच हो रहा है. वीणा राजपूत समाज से आती हैं, जबकि शुक्ला भूमिहार बिरादरी से आते हैं.
महाराजगंज में सिग्रीवाल के सामने आकाश: महाराजगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को टिकट दिया है. वहीं, महागठबंधन की तरफ से आकाश सिंह को कैंडिडेट बनाया गया है. वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे हैं.
शिवहर में चतुष्कोणीय मुकाबला: शिवहर लोकसभा सीट पर आरजेडी ने जहां रितु जायसवाल को टिकट दिया है, वहीं उनके सामने जेडीयू ने बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद पर दांव खेला है. इसके अलावे एआईएमआईएम से राणा रंजीत सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि योगी अखिलेश्वर दास भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
सिवान में त्रिकोणीय लड़ाई: सिवान लोकसभा सीट पर जेडीयू ने पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी विजयालक्ष्मी कुशवाहा को टिकट दिया है, जबकि आरजेडी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को उतारा है. वहीं, पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब इस बार निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ रहीं हैं.
पूर्वी चंपारण में राधा मोहन की साख दांव पर: पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट राधा मोहन सिंह की साख दांव पर है. वह लगातार इस सीट से जीतते आए हैं. उनके सामने महागठबंधन की तरफ से वीआईपी ने राजेश कुमार कुशवाहा को टिकट दिया है.
पश्चिम चंपारण में संजय जायसवाल को चुनौती: पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से तीसरी बार भी संजय जायसवाल बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस ने मदन मोहन तिवारी को उम्मीदवार बनाया है.
वाल्मिकी नगर में जेडीयू-बनाम आरजेडी: वाल्मिकी नगर लोकसभा सीट से जेडीयू ने एक बार फिर सुनील कुमार कुशवाहा को टिकट दिया है. इस बार उनके सामने आरजेडी ने चीनी मिल मालिक दीपक यादव को मैदान में उतारा है.
गोपालगंज में जेडीयू के लिए सीट बचाने की चुनौती: गोपालगंज लोकसभा सीट (सुरक्षित) पर जेडीयू ने वर्तमान सांसद आलोक कुमार सुमन को फिर से कैंडिडेट बनाया है. वहीं महागठबंधन की तरफ से वीआईपी ने प्रेमनाथ चंचल को टिकट दिया है.
छठे चरण की 8 सीटों पर 86 प्रत्याशी: जिन 8 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है, वहां पर कुल 86 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें 78 पुरुष प्रत्याशी और 8 महिला कैंडिडेट्स हैं. 23 राजनीतिक दलों के अलावे 35 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
बेतिया के दिल में क्या है? देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024