पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गुरुवार को दिल्ली से इलाज कराकर पटना पहुंचे हैं. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने केन्द्रीय बजट को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि केन्द्र ने बिहार को झुनझुना पकड़ा दिया है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी के सामने नीतीश कुमार ने सरेंडर कर दिया है.
''नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जा पर सिर्फ बिहार की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं, जो वह कह रहे हैं, केंद्र सरकार भी वही बात कर रही है, जबकि यह साफ है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले बगैर, विकास ठीक ढंग से नहीं हो सकता है.'' - लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो
बजट पर लालू की कविता : इससे पहले सोमवार को मोदी सरकार के बजट पर लालू प्रसाद यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था, ''एक घिसा-पिटा बजट है. ये बजट जुमलों की रट है, ये बजट गरीब और किसान के सपने कर रहा बंजर है, ये बजट आम आदमी के दिल पर खंजर है, ये बजट.''
एक घिसा-पिटा हट है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 23, 2024
ये बजट
जुमलों की रट
है ये बजट
गरीब और किसान के
सपने कर रहा बंजर
है ये बजट
आम आदमी के दिल पर
खंजर है ये बजट
तबीयत बिगड़ने के बाद AIIMS में हुए थे भर्ती : बता दें कि पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थी. हालांकि बताया गया कि वे रेगुलर चेकअप के लिए दिल्ली पहुंचे थे, चेकअपल के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. अब उनकी तबीयत ठीक है.
ये भी पढ़ें : बिहार को 58900 करोड़ तो मिले लेकिन रेलवे के विकास को भूला केंद्र! फिर ठंडे बस्ते में ये 21 परियोजनाएं - Union Budget 2024
ये भी पढ़ें : महाबोधि-विष्णुपद मंदिर बनेंगे काशी विश्वनाथ की तरह, राजगीर-नालंदा को बनाया जाएगा ग्लोबल टूरिस्ट - Union Budget 2024