ETV Bharat / bharat

'नीतीश कुमार का सरेंडर', विशेष राज्य के मुद्दे पर बोले लालू यादव- 'BJP ने बिहार को कुछ नहीं दिया' - Lalu Prasad Yadav

Lalu Yadav Reaction On Budget 2024 : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बजट को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बजट को झुनझुना बताया और केंद्र सरकार और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कहा कि केन्द्र के सामने नीतीश कुमार का सरेंडर है.

Lalu Yadav
लालू यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 25, 2024, 11:52 AM IST

Updated : Jul 25, 2024, 12:38 PM IST

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते लालू प्रसाद यादव (ETV Bharat)

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गुरुवार को दिल्ली से इलाज कराकर पटना पहुंचे हैं. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने केन्द्रीय बजट को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि केन्द्र ने बिहार को झुनझुना पकड़ा दिया है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी के सामने नीतीश कुमार ने सरेंडर कर दिया है.

''नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जा पर सिर्फ बिहार की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं, जो वह कह रहे हैं, केंद्र सरकार भी वही बात कर रही है, जबकि यह साफ है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले बगैर, विकास ठीक ढंग से नहीं हो सकता है.'' - लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो

बजट पर लालू की कविता : इससे पहले सोमवार को मोदी सरकार के बजट पर लालू प्रसाद यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था, ''एक घिसा-पिटा बजट है. ये बजट जुमलों की रट है, ये बजट गरीब और किसान के सपने कर रहा बंजर है, ये बजट आम आदमी के दिल पर खंजर है, ये बजट.''

तबीयत बिगड़ने के बाद AIIMS में हुए थे भर्ती : बता दें कि पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थी. हालांकि बताया गया कि वे रेगुलर चेकअप के लिए दिल्ली पहुंचे थे, चेकअपल के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. अब उनकी तबीयत ठीक है.

Lalu Yadav
एम्स से भर्ती लालू यादव (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें : बिहार को 58900 करोड़ तो मिले लेकिन रेलवे के विकास को भूला केंद्र! फिर ठंडे बस्ते में ये 21 परियोजनाएं - Union Budget 2024

ये भी पढ़ें : महाबोधि-विष्णुपद मंदिर बनेंगे काशी विश्वनाथ की तरह, राजगीर-नालंदा को बनाया जाएगा ग्लोबल टूरिस्ट - Union Budget 2024

ये भी पढ़ें : बजट में छा गई जय वीरू की जोड़ी, जानें नीतीश का बिहार और नायडू का आंध्र प्रदेश केंद्र सरकार के लिए क्यों है जरूरी? - Union Budget 2024

ये भी पढ़ें : 'घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, इन्हीं लोगों ने विशेष राज्य की मांग को खारिज किया था', जब विपक्ष पर आगबबूला हो गए CM नीतीश! - Nitish Kumar

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते लालू प्रसाद यादव (ETV Bharat)

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गुरुवार को दिल्ली से इलाज कराकर पटना पहुंचे हैं. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने केन्द्रीय बजट को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि केन्द्र ने बिहार को झुनझुना पकड़ा दिया है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी के सामने नीतीश कुमार ने सरेंडर कर दिया है.

''नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जा पर सिर्फ बिहार की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं, जो वह कह रहे हैं, केंद्र सरकार भी वही बात कर रही है, जबकि यह साफ है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले बगैर, विकास ठीक ढंग से नहीं हो सकता है.'' - लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो

बजट पर लालू की कविता : इससे पहले सोमवार को मोदी सरकार के बजट पर लालू प्रसाद यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था, ''एक घिसा-पिटा बजट है. ये बजट जुमलों की रट है, ये बजट गरीब और किसान के सपने कर रहा बंजर है, ये बजट आम आदमी के दिल पर खंजर है, ये बजट.''

तबीयत बिगड़ने के बाद AIIMS में हुए थे भर्ती : बता दें कि पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थी. हालांकि बताया गया कि वे रेगुलर चेकअप के लिए दिल्ली पहुंचे थे, चेकअपल के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. अब उनकी तबीयत ठीक है.

Lalu Yadav
एम्स से भर्ती लालू यादव (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें : बिहार को 58900 करोड़ तो मिले लेकिन रेलवे के विकास को भूला केंद्र! फिर ठंडे बस्ते में ये 21 परियोजनाएं - Union Budget 2024

ये भी पढ़ें : महाबोधि-विष्णुपद मंदिर बनेंगे काशी विश्वनाथ की तरह, राजगीर-नालंदा को बनाया जाएगा ग्लोबल टूरिस्ट - Union Budget 2024

ये भी पढ़ें : बजट में छा गई जय वीरू की जोड़ी, जानें नीतीश का बिहार और नायडू का आंध्र प्रदेश केंद्र सरकार के लिए क्यों है जरूरी? - Union Budget 2024

ये भी पढ़ें : 'घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, इन्हीं लोगों ने विशेष राज्य की मांग को खारिज किया था', जब विपक्ष पर आगबबूला हो गए CM नीतीश! - Nitish Kumar

Last Updated : Jul 25, 2024, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.