ETV Bharat / bharat

कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता लड़ेंगे लोकसभा का 'रण', AAP ने बनाया उम्मीदवार - कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता लड़ेंगे

Kurukshetra AAP Candidate Declared : हरियाणा की लड़ाई के लिए AAP ने अपना उम्मीदवार डिक्लेयर कर दिया है. दिल्ली में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है. कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से हरियाणा AAP के मौजूदा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता को मैदान में उतारा गया है.

Kurukshetra AAP Candidate Declared Loksabha Elections 2024 Bjp Congress Loksabha Chunav Haryana
कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता लड़ेंगे लोकसभा का 'रण'
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 7:41 PM IST

नई दिल्ली /कुरुक्षेत्र : लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से डॉ. सुशील गुप्ता को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. आपको बता दें कि सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने चंडीगढ़, हरियाणा समेत कई राज्यों में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. हरियाणा की बात करें तो यहां की कुरुक्षेत्र सीट आम आदमी पार्टी को दी गई थी.

सुशील गुप्ता को AAP ने बनाया उम्मीदवार : अब आम आदमी पार्टी ने सुशील गुप्ता को अपना उम्मीदवार डिक्लेयर कर दिया है. सुशील गुप्ता हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है. वे इससे पहले राज्यसभा सांसद थे, लेकिन इस बार उन्हें राज्यसभा की टिकट नहीं दिया गया था. अब पार्टी ने उन्हें लोकसभा के चुनावी रण में कुरुक्षेत्र से मैदान में उतारने का फैसला कर लिया है. इस बात की घोषणा आज पार्टी की दिल्ली में हुई बैठक के बाद की गई है.

जींद के रहने वाले हैं सुशील गुप्ता : कुरुक्षेत्र लोकसभा में अग्रवाल समाज का काफी प्रभाव रहता है और पार्टी को उम्मीद है कि सुशील गुप्ता नवीन जिंदल की तरह ही वोट हासिल करने का काम करके जीत हासिल कर सकते हैं. सुशील गुप्ता की निजी जिंदगी की बात करें तो वे जींद के शामलो कलां के रहने वाले हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से वे बी.कॉम.,एल.एल.बी. की पढ़ाई कर चुके हैं, जबकि राजस्थान के यूनिवर्सिटी से उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की है.

पहले कांग्रेस में थे सुशील गुप्ता : हरियाणा के मौजूदा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता पहले कांग्रेस में रह चुके हैं. वे आम आदमी पार्टी कैंडिडेट के खिलाफ दिल्ली से चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. AAP में आने के बाद सुशील गुप्ता को राज्यसभा के लिए कैंडिडेट बनाया गया था. कुमार विश्वास ने तब सुशील गुप्ता पर तंज कसते हुए सवाल खड़े कर दिए थे.

सुशील गुप्ता ने जताया आभार : कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने पर सुशील गुप्ता ने खुशी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "सहृदय आभार! कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से ‘गठबंधन’ का प्रत्याशी बनाकर मुझ पर अटूट विश्वास जताने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हृदय से आभार और धन्यवाद. मैं कुरुक्षेत्र लोकसभा की ईश्वर तुल्य जनता को विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र के विकास और भलाई में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा और आप सब की सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा"

ईटीवी भारत की ख़बर पर मुहर : ईटीवी भारत ने पहले ही बता दिया था कि कुरुक्षेत्र से आम आदमी पार्टी के 3 नेताओं में से किसी एक को आम आदमी पार्टी चुनाव लड़वा सकती है. इन नामों में एक सुशील गुप्ता का भी नाम था और आज ईटीवी भारत की ख़बर पर मुहर लग गई. आम आदमी पार्टी ने पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद सुशील गुप्ता को कुरुक्षेत्र की लड़ाई के मैदान में उतारा है.

2019 में कुरुक्षेत्र हार गई थी कांग्रेस : अगर पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो कुरुक्षेत्र सीट पर बीजेपी की ओर से नायब सिंह सैनी ने चुनाव लड़ा था. पीएम मोदी की लहर के चलते कांग्रेस उम्मीदवार को यहां से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

दिल्ली की 4 सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान : इसके अलावा आम आदमी ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली की 4 सीटों पर भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा और दक्षिण दिल्ली से सहीराम पहलवान को टिकट दिया गया है. दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटे हैं. INDI अलायंस के तहत आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला पहले ही कर चुकी है.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने AAP को दी कुरुक्षेत्र लोकसभा की सीट, बड़ा सवाल- क्या हासिल होगी जीत ?

ये भी पढ़ें : ईटीवी भारत से बोले अनुराग ढांडा, "गारंटी सिर्फ अरविंद केजरीवाल की है, हमारी कोई ब्रांच नहीं है, नकलचियों से सावधान"

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: जानें कैसा है कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट का सियासी मिजाज, जनता ने बनाया सांसद का रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली /कुरुक्षेत्र : लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से डॉ. सुशील गुप्ता को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. आपको बता दें कि सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने चंडीगढ़, हरियाणा समेत कई राज्यों में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. हरियाणा की बात करें तो यहां की कुरुक्षेत्र सीट आम आदमी पार्टी को दी गई थी.

सुशील गुप्ता को AAP ने बनाया उम्मीदवार : अब आम आदमी पार्टी ने सुशील गुप्ता को अपना उम्मीदवार डिक्लेयर कर दिया है. सुशील गुप्ता हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है. वे इससे पहले राज्यसभा सांसद थे, लेकिन इस बार उन्हें राज्यसभा की टिकट नहीं दिया गया था. अब पार्टी ने उन्हें लोकसभा के चुनावी रण में कुरुक्षेत्र से मैदान में उतारने का फैसला कर लिया है. इस बात की घोषणा आज पार्टी की दिल्ली में हुई बैठक के बाद की गई है.

जींद के रहने वाले हैं सुशील गुप्ता : कुरुक्षेत्र लोकसभा में अग्रवाल समाज का काफी प्रभाव रहता है और पार्टी को उम्मीद है कि सुशील गुप्ता नवीन जिंदल की तरह ही वोट हासिल करने का काम करके जीत हासिल कर सकते हैं. सुशील गुप्ता की निजी जिंदगी की बात करें तो वे जींद के शामलो कलां के रहने वाले हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से वे बी.कॉम.,एल.एल.बी. की पढ़ाई कर चुके हैं, जबकि राजस्थान के यूनिवर्सिटी से उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की है.

पहले कांग्रेस में थे सुशील गुप्ता : हरियाणा के मौजूदा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता पहले कांग्रेस में रह चुके हैं. वे आम आदमी पार्टी कैंडिडेट के खिलाफ दिल्ली से चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. AAP में आने के बाद सुशील गुप्ता को राज्यसभा के लिए कैंडिडेट बनाया गया था. कुमार विश्वास ने तब सुशील गुप्ता पर तंज कसते हुए सवाल खड़े कर दिए थे.

सुशील गुप्ता ने जताया आभार : कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने पर सुशील गुप्ता ने खुशी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "सहृदय आभार! कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से ‘गठबंधन’ का प्रत्याशी बनाकर मुझ पर अटूट विश्वास जताने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हृदय से आभार और धन्यवाद. मैं कुरुक्षेत्र लोकसभा की ईश्वर तुल्य जनता को विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र के विकास और भलाई में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा और आप सब की सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा"

ईटीवी भारत की ख़बर पर मुहर : ईटीवी भारत ने पहले ही बता दिया था कि कुरुक्षेत्र से आम आदमी पार्टी के 3 नेताओं में से किसी एक को आम आदमी पार्टी चुनाव लड़वा सकती है. इन नामों में एक सुशील गुप्ता का भी नाम था और आज ईटीवी भारत की ख़बर पर मुहर लग गई. आम आदमी पार्टी ने पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद सुशील गुप्ता को कुरुक्षेत्र की लड़ाई के मैदान में उतारा है.

2019 में कुरुक्षेत्र हार गई थी कांग्रेस : अगर पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो कुरुक्षेत्र सीट पर बीजेपी की ओर से नायब सिंह सैनी ने चुनाव लड़ा था. पीएम मोदी की लहर के चलते कांग्रेस उम्मीदवार को यहां से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

दिल्ली की 4 सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान : इसके अलावा आम आदमी ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली की 4 सीटों पर भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा और दक्षिण दिल्ली से सहीराम पहलवान को टिकट दिया गया है. दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटे हैं. INDI अलायंस के तहत आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला पहले ही कर चुकी है.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने AAP को दी कुरुक्षेत्र लोकसभा की सीट, बड़ा सवाल- क्या हासिल होगी जीत ?

ये भी पढ़ें : ईटीवी भारत से बोले अनुराग ढांडा, "गारंटी सिर्फ अरविंद केजरीवाल की है, हमारी कोई ब्रांच नहीं है, नकलचियों से सावधान"

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: जानें कैसा है कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट का सियासी मिजाज, जनता ने बनाया सांसद का रिपोर्ट कार्ड

Last Updated : Feb 27, 2024, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.