लखनऊ: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित अटल गीत गंगा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुमार विश्वास पहुंचे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के मौके पर अटल गीत गंगा प्रोग्राम हुआ. ये प्रोग्राम अटल बिहारी वाजपेयी साइन्टिफिक कन्वेंशन सेंटर में हुआ.
इस प्रोग्राम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित कई नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास ने एकल काव्य पाठ किया. कार्यक्रम में कुमार विश्वास को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के साथ लखनऊ में आयोजित 'अटल गीत गंगा' कार्यक्रम में...@rajnathsingh https://t.co/4hWeKwt267
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी पांच बार लखनऊ से सांसद रहे. उन्होंने देश की राजनीति को अस्थिरता से स्थिरता की ओर अग्रसर किया और पं. दीनदयान उपाध्याय की अन्त्योदय परिकल्पना को साकार किया. उनके कार्यों की प्रेरणा से आज यह ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ गरीबों और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है. सीएम योगी ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में 1998-99 में स्वास्थ्य मेलों की शुरुआत हुई थी, जो बीच में बाधित हो गई थी. अब इस परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए पिछले पांच वर्षों से ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ का आयोजन नीरज सिंह के संयोजन में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 2020 से 2023 के बीच इस मेले से 50 हजार से अधिक लोगों ने लाभ प्राप्त किया है.
सीएम योगी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया. 256 करोड़ रुपये की लागत से 136 परियोजनाओं का उद्घाटन और 386 करोड़ रुपये की लागत की 45 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी के जन्मशताब्दी वर्ष पर यह आयोजन उनकी विरासत को आगे बढ़ाने और लखनऊ वासियों को समर्पित है. लखनऊ का यह स्वास्थ्य मेला अटल जी की सोच और समर्पण का प्रतीक है, जो हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य और विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास कर रहा है.
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ में अटल जी के सपने को आगे बढ़ाने का कार्य रक्षा मंत्री जी कर रहे हैं. लखनऊ में रिंग रोड, अनगिनत ओवर ब्रिज, अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनल 3 एयरपोर्ट और गोमती नगर रेलवे स्टेशन सहित अनेक विकास कार्य हुए हैं. लखनऊ में ब्रह्ममोस मिसाइल भी बनते देख रहें है जो दुश्मनों के छक्के छुड़ाने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें- 8 साल की उम्र में लापता हुई थी फूलमती, 49 साल बाद आजमगढ़ पुलिस ने परिवार से मिलाया