नालंदा : नीट पेपर लीक मामले में हर दिन कुछ न कुछ नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज पटना पुलिस ने झारखंड के देवघर जिला से 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है. देवघर के देवीपुर थाना पुलिस के सहयोग से पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें 5 मई की सुबह करीब 9 बजे 'लर्न प्ले स्कूल' में मौजूद चिंटू के मोबाइल पर प्रश्नपत्र और उत्तर आया था.
झारखंड से 6 गिरफ्तार, नालंदा से कनेक्शन : चिंटू के साथ यहीं मौजूद पिंटू ने अपने साथ रखे प्रिंटर से इसे प्रिंट कर छात्रों को रटने के लिए उत्तर दिया गया था. बाद में प्रिंटर लेकर पिंटू वहां से चला गया. चिंटू के पिता ओम प्रकाश प्रसाद है. नालंदा के करायपरसुराय के गुलड़िया बिगहा गांव का रहने वाला है. जो पूर्व में पटना में रहकर शराब का व्यवसाय करता था. कुछ महीनों पूर्व ही लव मैरिज शादी किया था. संजीव मुखिया के गांव के पास ही है चिंटू का गांव. जबकि पिंटू नालंदा के हिलसा के पटेल नगर का रहने वाला है.
'मेरा बेटा बेकसूर' : चिंटू और पिंटू दोनों संजीव मुखिया का करीबी भी बताया जाता है. नीट परीक्षा पेपर लीक के मामले में नालंदा जिला के नगरनौसा प्रखंड के भूतहाखार गांव निवासी संजीव कुमार और उनके पुत्र डॉ शिव कुमार को मास्टर माइंड बताया जा रहा है. मीडिया में यह दो नाम सुर्खिया में है. संजीव कुमार के पिता जनक किशोर प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत संजीव का नाम घसीटा जा रहा है.
'संजीव मुखिया को फंसाया जा रहा' : राजनीति में बढ़ते कद के कारण उनके पीछे कुछ लोग पड़े हैं. उन्होंने आगे कहा उनके पुत्र लोजपा रामविलास की पार्टी में हैं और इस बात को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिलकर उन्हें जानकारी देंगे और निष्पक्ष जांच कराने की मांग करेंगे. हरनौत के स्थानीय जद(यू) विधायक हरिनारायण प्रसाद और उनके पुत्र सुनील प्रसाद जिसे राजनीतिक विरासत सौपने की कोशिश कर रहे हैं. इसी वजह से संजीव मुखिया को फंसाया जा रहा है.
संजीव मुखिया के पिता ने बताया कि ''बेटा नूरसराय उद्यान महाविद्यालय में क्लर्क के तौर पर काम करता है. वो फिलहाल अस्वस्थ चल रहे हैं कुछ वर्षों से जिस वजह से छुट्टी पर चल रहे हैं. हम लोग कानूनी सहारा लेंगे. एन्टीसेपेट्री बेल के लिए अप्लाई कर चुके हैं. अभी तक यहां न कोई पुलिस आई है न ही कोई अधिकारी पूछताछ के लिए आया है. हमसे बात नहीं के बराबर होता है.''
मास्टरमाइंड तक पहुंची पटना पुलिस : इस मामले में अन्य लोगों की जो गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है. वे भी नालंदा के ही विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिनमें पुलिस द्वारा देवघर जिला अंतर्गत देवीपुर थाना क्षेत्र, स्थानीय पुलिस के सहयोग से एम्स, देवघर के पास झुनु सिंह के मकान से गिरफ्तार हुआ है. चिंटू, पंकू, काजू, प्रशांत कुमार और अजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस जल्द ही इनसे पूछताछ कर मास्टरमाइंड तक पहुंचने की तैयारी में है.
कौन है संजीव मुखिया : संजीव मुखिया नूरसराय उद्यान महाविद्यालय में क्लर्क के रूप में नौकरी करता है. ये भूतहाखार गांव का मुखिया भी रह चुका है. इसका विवादों से काफी पुराना नाता रहा है. गांव वाले संजीव मुखिया का नाम आते ही शर्मिंदगी महसूस करते हैं. पहले भी इसका और इसके बेटे का नाम कई पेपर लीक केस में आ चुका है. संजीव मुखिया का बेटा शिव कुमार बीपीएससी पेपर लीक मामले में जेल में बंद है. नीट पेपर लीक मामले में पुलिस संजीव मुखिया की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें-
- पेपर लीक से त्रस्त बिहार, हर साल चोट खाते अभ्यर्थी, सवाल- क्या पूरी तरह रोक लगा पाएगा नया कानून? - Anti Paper Leak Law
- नीट पेपर लीक कांड में पटना पुलिस ने अब तक 19 को पकड़ा, वे कौन हैं, उनकी क्या भूमिका है सबकुछ जानें - NEET paper leak case
- नीट पेपर लीक केस के आरोपी अमित आनंद के साथ सम्राट चौधरी की फोटो वायरल, डिप्टी सीएम ने दी ये सफाई - NEET Paper Leak Case