ETV Bharat / bharat

चॉकलेट चबाई तो हिल गई बत्तीसी, वापस निकाली तो निकले नकली दांत - Artificial Teeth Found Toffee - ARTIFICIAL TEETH FOUND TOFFEE

गिफ्ट चीज ही ऐसी है कि बच्चे हों या जवान या बूढ़ें हर किसी को पंसद है और अगर गिफ्ट में चॉकलेट मिल जाए तो क्या कहने. लेकिन जब इसी चॉकलेट में अगर कुछ ऐसा निकल आए जो आपके स्वाद को बेस्वाद कर दे तो मजा किरकिरा हो जाता है. खरगोन में तो चॉकलेट में नकली दांत निकल आए.

ARTIFICIAL TEETH FOUND TOFFEE
चॉकलेट गिफ्ट में निकले आर्टिफिशियल दांत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 8:49 PM IST

खरगोन: खाने की चीजों में मिलावट कोई नयी बात नहीं है, आजकल हर चीज में मिलावट देखने को मिल रही है. अब खरगोन में चॉकलेट या कहें कि टॉफी में ऐसा कुछ निकला कि जिसे सुनकर और देखकर हैरान हैं. यहां एक बुजुर्ग महिला को मिले चॉकलेट के गिफ्ट में ऐसा ही हुआ. उनका दावा है कि चॉकलेट में नकली दांत या कहें कि आर्टिफिशियल दांत निकल आए. फिलहाल उन्होंने अभी कहीं शिकायत नहीं की है.

ELDERLY TEACHER FOUND FAKE TEETH
रिटायर्ड प्रिंसिपल मायादेवी गुप्ता को मिले गिफ्ट में निकले नकली दांत (ETV Bharat)

चॉकलेट गिफ्ट में निकले आर्टिफिशियल दांत

चॉकलेट न खाने की हिदायत सब देते हैं लेकिन यहां मामला कुछ अलग है. खरगोन में रिटायर्ड प्रिंसिपल मायादेवी गुप्ता को किसी बच्चे के बर्थडे पर चॉकलेट गिफ्ट मिला और जब उन्होंने उसे खोला और खाया तो उसमें 4 नकली दांत या कहें कि आर्टिफिशियल दांत निकले. उनका ऐसा दावा है कि चॉकलेट चबाने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि इसमें कुछ गड़बड़ है और जब उसे मुंह से निकाला तो उसे देखकर वे सहम गईं.

KHARGONE CHOCOLATE GIFT
चॉकलेट में नकली दांत (ETV Bharat)

'चॉकलेट चबाने पर लगी कड़क'

गिफ्ट में मिली यह चॉकलेट कोई साधारण नहीं बल्कि नामी कंपनी की है. बैंक कॉलोनी निवासी मायादेवी गुप्ता का कहना है कि "उन्हें चॉकलेट खाने का शौक है इसलिए बर्थडे पर उन्हें कॉफी फ्लेवर चॉकलेट गिफ्ट मिला था. गिफ्ट खोला और चॉकलेट खाने लगीं इसी दौरान चबाने पर कडक लगी. पहले लगा कि चॉकलेट का क्रंची हिस्सा होगा लेकिन दोबारा चबाकर देखा तो दांत हिल गए. मुंह से वापस बाहर निकालकर देखा तो चॉकलेट मटेरियल के साथ चार नकली दांतों का सेट दिखाई दिया. इसमें दो दांतों में गेप था जिसकी बनावट हुबहू लोगों को लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाली नकली दांत की कैप जैसी थी."

अभी नहीं की शिकायत

फिलहाल मायादेवी गुप्ता ने अभी कहीं शिकायत नहीं की है. उन्होंने चॉकलेट के अंदर निकले दांतों को संभालकर रखा है. चॉकलेट का रैपर नामी कंपनी का है. ऐसा मामला सामने आने के बाद रिटायर्ड प्राचार्या अब ज्यादा बातचीत से बच रही हैं वहीं वे आगे क्या कार्रवाई हो सकती है इस पर भी विचार कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:

पन्ना में खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, 1000 लीटर नकली घी जब्त

ग्वालियर में नकली एनर्जी ड्रिंक बना रही फैक्ट्री पर छापेमारी, हिरासत में फैक्ट्री संचालक

किसी की हो सकती है शरारत

मायादेवी गुप्ता आस्था ग्राम ट्रस्ट में फ्री में सेवाएं देती हैं और वहां पर काफी लोग जन्मदिन व खुशी के मौके पर गरीब बच्चों को उनकी जरूरत की सामग्री भेंट करते हैं. बच्चों के बीच खुशी जाहिर करते हैं. खैर इस मामले में यह साफ नहीं है कि आखिरकार यह टॉफी किस आयोजन से होकर उन तक पहुंची. हो सकता है ये किसी की शरारत हो. फिलहाल खाद एवं औषधि विभाग तक मामला पहुंचा है और अधिकारियों का कहना है कि टीम भेजकर मामले की जांच करवाई जाएगी.

खरगोन: खाने की चीजों में मिलावट कोई नयी बात नहीं है, आजकल हर चीज में मिलावट देखने को मिल रही है. अब खरगोन में चॉकलेट या कहें कि टॉफी में ऐसा कुछ निकला कि जिसे सुनकर और देखकर हैरान हैं. यहां एक बुजुर्ग महिला को मिले चॉकलेट के गिफ्ट में ऐसा ही हुआ. उनका दावा है कि चॉकलेट में नकली दांत या कहें कि आर्टिफिशियल दांत निकल आए. फिलहाल उन्होंने अभी कहीं शिकायत नहीं की है.

ELDERLY TEACHER FOUND FAKE TEETH
रिटायर्ड प्रिंसिपल मायादेवी गुप्ता को मिले गिफ्ट में निकले नकली दांत (ETV Bharat)

चॉकलेट गिफ्ट में निकले आर्टिफिशियल दांत

चॉकलेट न खाने की हिदायत सब देते हैं लेकिन यहां मामला कुछ अलग है. खरगोन में रिटायर्ड प्रिंसिपल मायादेवी गुप्ता को किसी बच्चे के बर्थडे पर चॉकलेट गिफ्ट मिला और जब उन्होंने उसे खोला और खाया तो उसमें 4 नकली दांत या कहें कि आर्टिफिशियल दांत निकले. उनका ऐसा दावा है कि चॉकलेट चबाने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि इसमें कुछ गड़बड़ है और जब उसे मुंह से निकाला तो उसे देखकर वे सहम गईं.

KHARGONE CHOCOLATE GIFT
चॉकलेट में नकली दांत (ETV Bharat)

'चॉकलेट चबाने पर लगी कड़क'

गिफ्ट में मिली यह चॉकलेट कोई साधारण नहीं बल्कि नामी कंपनी की है. बैंक कॉलोनी निवासी मायादेवी गुप्ता का कहना है कि "उन्हें चॉकलेट खाने का शौक है इसलिए बर्थडे पर उन्हें कॉफी फ्लेवर चॉकलेट गिफ्ट मिला था. गिफ्ट खोला और चॉकलेट खाने लगीं इसी दौरान चबाने पर कडक लगी. पहले लगा कि चॉकलेट का क्रंची हिस्सा होगा लेकिन दोबारा चबाकर देखा तो दांत हिल गए. मुंह से वापस बाहर निकालकर देखा तो चॉकलेट मटेरियल के साथ चार नकली दांतों का सेट दिखाई दिया. इसमें दो दांतों में गेप था जिसकी बनावट हुबहू लोगों को लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाली नकली दांत की कैप जैसी थी."

अभी नहीं की शिकायत

फिलहाल मायादेवी गुप्ता ने अभी कहीं शिकायत नहीं की है. उन्होंने चॉकलेट के अंदर निकले दांतों को संभालकर रखा है. चॉकलेट का रैपर नामी कंपनी का है. ऐसा मामला सामने आने के बाद रिटायर्ड प्राचार्या अब ज्यादा बातचीत से बच रही हैं वहीं वे आगे क्या कार्रवाई हो सकती है इस पर भी विचार कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:

पन्ना में खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, 1000 लीटर नकली घी जब्त

ग्वालियर में नकली एनर्जी ड्रिंक बना रही फैक्ट्री पर छापेमारी, हिरासत में फैक्ट्री संचालक

किसी की हो सकती है शरारत

मायादेवी गुप्ता आस्था ग्राम ट्रस्ट में फ्री में सेवाएं देती हैं और वहां पर काफी लोग जन्मदिन व खुशी के मौके पर गरीब बच्चों को उनकी जरूरत की सामग्री भेंट करते हैं. बच्चों के बीच खुशी जाहिर करते हैं. खैर इस मामले में यह साफ नहीं है कि आखिरकार यह टॉफी किस आयोजन से होकर उन तक पहुंची. हो सकता है ये किसी की शरारत हो. फिलहाल खाद एवं औषधि विभाग तक मामला पहुंचा है और अधिकारियों का कहना है कि टीम भेजकर मामले की जांच करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.