ETV Bharat / bharat

खान सर का हेल्थ बुलेटिन: हॉस्पिटल के ICU में जारी है इलाज, डॉक्टर ने दिया बड़ा अपडेट - KHAN SIR HEALTH BULLETIN

खान सर की सेहत पर डॉक्टर ने बड़ा अपडेट दिया है. वैसे कल उनकी गिरफ्तारी को लेकर अफवाह उड़ी थी-

खान सर का हेल्थ बुलेटिन
खान सर का हेल्थ बुलेटिन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2024, 7:19 PM IST

पटना : खान सर फिर सुर्खियों में हैं, इस बार उनकी बीमारी को लेकर तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उनका इलाज ICU में चल रहा है. इसकी पुष्टि प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल के एमडी ने की है. डॉक्टर सतीश के मुताबिक खान सर का शरीर काफी डिहाईड्रेट हो चुका है, जिसकी वजह से उनको स्लाइन चढ़ानी पड़ रही है. हालांकि डॉक्टर ने एक अच्छी खबर भी दी है.

खान सर की बिगड़ी तबीयत : बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए खान सर की डिहाइड्रेशन और थकान के कारण तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के डॉक्टर प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां अस्पताल के एमडी डॉक्टर सतीश कुमार ने खास बातचीत करते हुए बताया कि खान सर की तबीयत अभी पहले से बेहतर है. इलाज किया जा रहा है. जल्द ही उनकी तबीयत में सुधार होते ही रविवार की सुबह डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

खान सर की सेहत बिगड़ी, ICU में इलाज जारी (ETV Bharat)

"खान सर की शुक्रवार को ही तबीयत खराब थी. वो तब दिखाने आए थे, कई उल्टी हुई थी जिसकी वजह से वो डिहाईड्रेट हो चुके थे. उनको स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. फिलहाल ICU में एडमिट हैं. सबकुछ ठीक रहा तो खान सर रविवार को अपने स्टूडेंट के बीच होंगे. कल उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है. उनकी स्थिति पहले से बेहतर है."- डॉक्टर सतीश, एमडी, प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल

खान सर की सेहत पर बड़ा अपडेट : डॉक्टर का कहना है कि अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है और हो सकता है कि कल से वह बच्चों के बीच क्लास रूम में उपलब्ध रहें. कल से ही खान सर की तबीयत खराब थी. उसी हालत में वह बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के सिलसिले में गर्दनीबाग पहुंचे और मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर छात्रों को समझाने का आश्वासन दिया. उन्होंने उस वक्त आग्रह किया कि उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया जाए. उनके आग्रह पर पुलिस ने अटल पथ तक पहुंचाया.

खान सर के गिरफ्तारी की उड़ी थी अफवाह : इसके बाद उनके गिरफ्तारी की तेजी से अफवाह फैल गई. सोशल मीडिया पर खान सर को रिलीज करो एक कैंपेन भी शुरू हो गया. जिसको देखते हुए पटना पुलिस ने तुरंत उनकी गिरफ्तारी को लेकर स्थिति को स्पष्ट किया. पटना पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी का खंडन किया. वहीं सोशल मिडिया पर अभ्यर्थियों को भड़काने के लिए भड़काऊ, तथ्यहीन, एवं हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले सोशल मिडिया हैंडलर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

खान सर की बिगड़ी तबीयत
खान सर की बिगड़ी तबीयत (ETV Bharat)

नॉर्मलाइजेशन को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे छात्र : राजधानी पटना में आए दिन नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. उसी कड़ी में कल राजधानी पटना में हजारों की संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. जिसमें खान कर भी शामिल हुए थे. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद वह पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज रत हैं. हालांकि डॉक्टर का कहना है कि अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है.

पटना पुलिस ने गिरफ्तारी का किया खंडन : पटना पुलिस का कहना है कि आज शनिवार सुबह सोशल मीडिया साइट ट्विटर (X) पर खान ग्लोबल स्टडीज नाम के एक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया है जिसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है. पटना पुलिस द्वारा खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उक्त पोस्ट में कहीं गई बातें तथ्यहीन और भड़काऊ हैं. पटना पुलिस उनकी गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करती है.

ये भी पढ़ें-

पटना : खान सर फिर सुर्खियों में हैं, इस बार उनकी बीमारी को लेकर तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उनका इलाज ICU में चल रहा है. इसकी पुष्टि प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल के एमडी ने की है. डॉक्टर सतीश के मुताबिक खान सर का शरीर काफी डिहाईड्रेट हो चुका है, जिसकी वजह से उनको स्लाइन चढ़ानी पड़ रही है. हालांकि डॉक्टर ने एक अच्छी खबर भी दी है.

खान सर की बिगड़ी तबीयत : बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए खान सर की डिहाइड्रेशन और थकान के कारण तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के डॉक्टर प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां अस्पताल के एमडी डॉक्टर सतीश कुमार ने खास बातचीत करते हुए बताया कि खान सर की तबीयत अभी पहले से बेहतर है. इलाज किया जा रहा है. जल्द ही उनकी तबीयत में सुधार होते ही रविवार की सुबह डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

खान सर की सेहत बिगड़ी, ICU में इलाज जारी (ETV Bharat)

"खान सर की शुक्रवार को ही तबीयत खराब थी. वो तब दिखाने आए थे, कई उल्टी हुई थी जिसकी वजह से वो डिहाईड्रेट हो चुके थे. उनको स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. फिलहाल ICU में एडमिट हैं. सबकुछ ठीक रहा तो खान सर रविवार को अपने स्टूडेंट के बीच होंगे. कल उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है. उनकी स्थिति पहले से बेहतर है."- डॉक्टर सतीश, एमडी, प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल

खान सर की सेहत पर बड़ा अपडेट : डॉक्टर का कहना है कि अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है और हो सकता है कि कल से वह बच्चों के बीच क्लास रूम में उपलब्ध रहें. कल से ही खान सर की तबीयत खराब थी. उसी हालत में वह बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के सिलसिले में गर्दनीबाग पहुंचे और मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर छात्रों को समझाने का आश्वासन दिया. उन्होंने उस वक्त आग्रह किया कि उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया जाए. उनके आग्रह पर पुलिस ने अटल पथ तक पहुंचाया.

खान सर के गिरफ्तारी की उड़ी थी अफवाह : इसके बाद उनके गिरफ्तारी की तेजी से अफवाह फैल गई. सोशल मीडिया पर खान सर को रिलीज करो एक कैंपेन भी शुरू हो गया. जिसको देखते हुए पटना पुलिस ने तुरंत उनकी गिरफ्तारी को लेकर स्थिति को स्पष्ट किया. पटना पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी का खंडन किया. वहीं सोशल मिडिया पर अभ्यर्थियों को भड़काने के लिए भड़काऊ, तथ्यहीन, एवं हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले सोशल मिडिया हैंडलर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

खान सर की बिगड़ी तबीयत
खान सर की बिगड़ी तबीयत (ETV Bharat)

नॉर्मलाइजेशन को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे छात्र : राजधानी पटना में आए दिन नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. उसी कड़ी में कल राजधानी पटना में हजारों की संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. जिसमें खान कर भी शामिल हुए थे. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद वह पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज रत हैं. हालांकि डॉक्टर का कहना है कि अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है.

पटना पुलिस ने गिरफ्तारी का किया खंडन : पटना पुलिस का कहना है कि आज शनिवार सुबह सोशल मीडिया साइट ट्विटर (X) पर खान ग्लोबल स्टडीज नाम के एक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया है जिसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है. पटना पुलिस द्वारा खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उक्त पोस्ट में कहीं गई बातें तथ्यहीन और भड़काऊ हैं. पटना पुलिस उनकी गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करती है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.