हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की खूब चर्चा हो रही है. मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि इंडिया गठबंधन के नेता केंद्र में सरकार बनाने के लिए एनडीए में शामिल दोनों नेताओं को अपने खेमे में लाने के संपर्क कर सकते हैं.
इस बीच, सोशल मीडिया में चंद्रबाबू नायडू के साथ अखिलेश यादव की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो गई और भ्रामक दावा किया गया कि इंडिया गठबंधन की तरफ से नायडू को विपक्षी खेमे लाने के लिए अखिलेश यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वहीं, मौका देख कांग्रेस भी पीछे नहीं रही और पीएम मोदी को लेकर मजाकिया अंदाज में एक्स पर पोस्ट कर दिया. केरल कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी चंद्रबाबू नायडू और अखिलेश यादव की पुरानी तस्वीर साझा की गई और उसके साथ में लिखा गया, 'मोदी जी घबराइए मत, यह पुरानी तस्वीर है.'
देश में राजनीतिक हलचल के बीच सोशल मीडिया पर नेटिजन्स को यह पोस्ट खूब पसंद आई. पोस्ट के 10 लाख से ज्यादा व्यूज के साथ हजारों लाइक्स और कमेंट आए.
दरअसल, लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा को बहुमत से 32 सीटें कम मिली हैं, इसलिए पीएम मोदी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन में एनडीए के दो दलों- जेडीयू और टीडीपी की भूमिका अहम हो गई है. आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने 16 सीटें और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 12 सीटें जीती हैं. जबकि भाजपा को 240 सीटें मिली हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया के खाते में कुल 234 सीटें आई हैं, जो कि बहुतम के जादुई आंकड़े 272 से पीछे हैं.
ये भी पढ़ें-