ETV Bharat / bharat

केजरीवाल ने अपनी कानूनी फीस चुकाने के लिए पंजाब को 'भ्रष्टाचार का एटीएम' बना दिया: शाह - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

lok sabha election 2024,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के लुधियाना में अपनी चुनावी सभा में आप और सीएम केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब को भ्रष्टाचार का एटीएम बना दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Union Home Minister Amit Shah targets Kejriwal in Ludhiana
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लुधियाना में केजरीवाल को लेकर निशाना साधा (ANI- file photo)
author img

By PTI

Published : May 26, 2024, 9:44 PM IST

चंडीगढ़ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को भ्रष्टाचार का एटीएम बना दिया है और वह अपनी लड़ाई के लिए कानूनी फीस चुकाने के लिए इस पर भरोसा कर रहे हैं.

पंजाब में लुधियाना से भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू के समर्थन में एक चुनावी रैली में उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) की आलोचना करते हुए कहा कि वे कहीं और एक-दूसरे को गले लगाते हैं लेकिन पंजाब में दुश्मन बन जाते हैं.

शाह ने कहा, 'मैं आप और कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में आपका गठबंधन है, फिर आप यहां 'नूरा कुश्ती' (फिक्स्ड मैच) क्यों खेल रहे हैं.' आप और कांग्रेस, इंडिया गठबंधन के दोनों घटक के बीच लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा में सीट-बंटवारे का समझौता है, लेकिन पंजाब में अलग-अलग लड़ रहे हैं.

पंजाब में आप सरकार पर निशाना साधते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राज्य को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया है और मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस भ्रष्टाचार को रोकने का आग्रह किया, क्योंकि पंजाब के लोग इससे तंग आ चुके हैं.

आप के राष्ट्रीय संयोजक पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, 'केजरीवाल को अपना केस लड़ना है और उन्हें (कानूनी) फीस का भुगतान करना है. उन्हें यह 'पंजाब एटीएम' से मिलता है. केजरीवाल ने पंजाब को भ्रष्टाचार का एटीएम बना दिया है.'

उन्होंने आरोप लगाया, 'उन्हें चुनाव लड़ना है, वह 'मान क्रेडिट कार्ड' एटीएम में डालते हैं और पैसे दिल्ली ले जाते हैं.' बीजेपी नेता ने कहा कि हालात ऐसे हैं कि अगर केजरीवाल को गुजरात, पश्चिम बंगाल या चेन्नई जाना होता है तो मान पायलट बनकर उनके साथ जाते हैं. 'मुझे समझ नहीं आ रहा, क्या वह (मान) केजरीवाल के पायलट हैं या पंजाब के सीएम हैं?' शाह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'लेकिन मान ने एक अच्छी बात यह की कि जब केजरीवाल जेल गए, तो वह उनके साथ नहीं गए.'

ये भी पढ़ें - अगले दो-तीन साल में देश नक्सल समस्या से मुक्त हो जाएगा: शाह

चंडीगढ़ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को भ्रष्टाचार का एटीएम बना दिया है और वह अपनी लड़ाई के लिए कानूनी फीस चुकाने के लिए इस पर भरोसा कर रहे हैं.

पंजाब में लुधियाना से भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू के समर्थन में एक चुनावी रैली में उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) की आलोचना करते हुए कहा कि वे कहीं और एक-दूसरे को गले लगाते हैं लेकिन पंजाब में दुश्मन बन जाते हैं.

शाह ने कहा, 'मैं आप और कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में आपका गठबंधन है, फिर आप यहां 'नूरा कुश्ती' (फिक्स्ड मैच) क्यों खेल रहे हैं.' आप और कांग्रेस, इंडिया गठबंधन के दोनों घटक के बीच लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा में सीट-बंटवारे का समझौता है, लेकिन पंजाब में अलग-अलग लड़ रहे हैं.

पंजाब में आप सरकार पर निशाना साधते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राज्य को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया है और मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस भ्रष्टाचार को रोकने का आग्रह किया, क्योंकि पंजाब के लोग इससे तंग आ चुके हैं.

आप के राष्ट्रीय संयोजक पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, 'केजरीवाल को अपना केस लड़ना है और उन्हें (कानूनी) फीस का भुगतान करना है. उन्हें यह 'पंजाब एटीएम' से मिलता है. केजरीवाल ने पंजाब को भ्रष्टाचार का एटीएम बना दिया है.'

उन्होंने आरोप लगाया, 'उन्हें चुनाव लड़ना है, वह 'मान क्रेडिट कार्ड' एटीएम में डालते हैं और पैसे दिल्ली ले जाते हैं.' बीजेपी नेता ने कहा कि हालात ऐसे हैं कि अगर केजरीवाल को गुजरात, पश्चिम बंगाल या चेन्नई जाना होता है तो मान पायलट बनकर उनके साथ जाते हैं. 'मुझे समझ नहीं आ रहा, क्या वह (मान) केजरीवाल के पायलट हैं या पंजाब के सीएम हैं?' शाह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'लेकिन मान ने एक अच्छी बात यह की कि जब केजरीवाल जेल गए, तो वह उनके साथ नहीं गए.'

ये भी पढ़ें - अगले दो-तीन साल में देश नक्सल समस्या से मुक्त हो जाएगा: शाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.