ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए मारामारी! 11.45 लाख यात्री करा चुके रजिस्ट्रेशन, 20 जून तक हेली टिकट फुल - Uttarakhand Chardham Yatra 2024 - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024

Kedarnath Heli Ticket Booking, Uttarakhand Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि 15 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 11 लाख से ऊपर चला गया है. हेली सेवा के लिए भी मारामारी देखने को मिल रही है. केदारनाथ हेली सेवा के लिए 20 जून तक की बुकिंग फुल हो चुकी है. अगर आप भी चारधाम यात्रा पर आना चाहते हैं तो पूरी खबर पढ़िए...

Uttarakhand Char Dham Yatra 2024
चारधाम यात्रा 2024
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 21, 2024, 11:04 AM IST

Updated : Apr 21, 2024, 11:22 AM IST

देहरादून (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2024 आगामी 10 मई से शुरू होने जा रही है. जिसे लेकर यात्रियों में उत्साह देखा जा रहा है. यही वजह है चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु बढ़चढ़ कर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. मौजूदा स्थिति ये है कि अभी तक 11,45,014 यात्री दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. वहीं, हेली सेवा से केदारनाथ धाम के लिए भी बुकिंग के मारामारी है. आलम ये था कि चंद घंटों के भीतर ही 10 मई से 20 जून तक के सभी हेली टिकट बुक हो गए हैं.

केदारनाथ हेली सेवा के लिए 20 जून तक टिकट फुल: हेली सेवा के माध्यम से बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 20 अप्रैल यानी शनिवार की सुबह शुरू हुई बुकिंग के चंद घंटों के भीतर ही 10 मई से 20 जून तक के सभी हेली टिकट बुक हो गए. इसके बाद यूकाडा यानी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने 15 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच हेली सेवा के लिए भी बुकिंग शुरू कर दी है. खास बात ये है कि इस बार यात्री चार्टर्ड हेलीकॉप्टर भी चारधाम यात्रा में ले जा सकेंगे.

वहीं, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग के अपर सचिव सी रविशंकर ने बताया कि 20 अप्रैल को केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं के टिकट बुकिंग शुरू की गई थी. यह बुकिंग 10 मई से 20 जून तक लिए खोला गया था, लेकिन कुछ समय में ही बुकिंग फुल हो गया. ऐसे में 15 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच हेली सेवाओं के लिए बुकिंग प्रक्रिया खोला गया है. ताकि, यात्रियों को सहूलियत हो. साथ ही बताया कि 21 जून से 14 सितंबर के बीच मानसून का सीजन होता है. जिसके चलते हेली सेवा ऑपरेटर इस दौरान फ्लाई नहीं करते हैं, ऐसे ने इस दौरान हेली सेवाओं की बुकिंग नहीं की गई है.

इन दिन खुलेंगे चारधाम और हेमकुंड साहिब के कपाट उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 की शुरुआत आगामी 10 मई से होने जा रही है. जिसके तहत 10 मई को यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे. जबकि, 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. वहीं, 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे.

Uttarakhand Char Dham Yatra 2024
चारधाम के कपाट खुलने की तिथि

ऐसे कराएं चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन: अगर आप चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. इसके लिए चारधाम यात्रा की ऑफिसियल वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 8394833833 पर Yatra (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

जो यात्री चारधाम यात्रा की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं, उनके लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर 0135-1364 दिया है. जिस पर कॉल करके भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा स्मार्ट फोन पर आप Tourist Care Uttarakhand मोबाइल एप डाउनलोड कर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इस साइट से ही बुकिंग कराएं अपनी हेली टिकट: अगर आप भी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ या अन्य धाम आन चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिसियल वेबसाइट http://heliyatra.irctc.co.in से ही हेली सेवा की टिकट बुकिंग कराएं. अन्य किसी भी साइट से हेली टिकट की बुकिंग न कराएं. ताकि, आप ठगी का शिकार होने से बच सकें.

चारधाम यात्रा से जुड़ी खबरें पढ़ें-

देहरादून (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2024 आगामी 10 मई से शुरू होने जा रही है. जिसे लेकर यात्रियों में उत्साह देखा जा रहा है. यही वजह है चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु बढ़चढ़ कर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. मौजूदा स्थिति ये है कि अभी तक 11,45,014 यात्री दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. वहीं, हेली सेवा से केदारनाथ धाम के लिए भी बुकिंग के मारामारी है. आलम ये था कि चंद घंटों के भीतर ही 10 मई से 20 जून तक के सभी हेली टिकट बुक हो गए हैं.

केदारनाथ हेली सेवा के लिए 20 जून तक टिकट फुल: हेली सेवा के माध्यम से बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 20 अप्रैल यानी शनिवार की सुबह शुरू हुई बुकिंग के चंद घंटों के भीतर ही 10 मई से 20 जून तक के सभी हेली टिकट बुक हो गए. इसके बाद यूकाडा यानी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने 15 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच हेली सेवा के लिए भी बुकिंग शुरू कर दी है. खास बात ये है कि इस बार यात्री चार्टर्ड हेलीकॉप्टर भी चारधाम यात्रा में ले जा सकेंगे.

वहीं, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग के अपर सचिव सी रविशंकर ने बताया कि 20 अप्रैल को केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं के टिकट बुकिंग शुरू की गई थी. यह बुकिंग 10 मई से 20 जून तक लिए खोला गया था, लेकिन कुछ समय में ही बुकिंग फुल हो गया. ऐसे में 15 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच हेली सेवाओं के लिए बुकिंग प्रक्रिया खोला गया है. ताकि, यात्रियों को सहूलियत हो. साथ ही बताया कि 21 जून से 14 सितंबर के बीच मानसून का सीजन होता है. जिसके चलते हेली सेवा ऑपरेटर इस दौरान फ्लाई नहीं करते हैं, ऐसे ने इस दौरान हेली सेवाओं की बुकिंग नहीं की गई है.

इन दिन खुलेंगे चारधाम और हेमकुंड साहिब के कपाट उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 की शुरुआत आगामी 10 मई से होने जा रही है. जिसके तहत 10 मई को यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे. जबकि, 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. वहीं, 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे.

Uttarakhand Char Dham Yatra 2024
चारधाम के कपाट खुलने की तिथि

ऐसे कराएं चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन: अगर आप चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. इसके लिए चारधाम यात्रा की ऑफिसियल वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 8394833833 पर Yatra (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

जो यात्री चारधाम यात्रा की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं, उनके लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर 0135-1364 दिया है. जिस पर कॉल करके भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा स्मार्ट फोन पर आप Tourist Care Uttarakhand मोबाइल एप डाउनलोड कर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इस साइट से ही बुकिंग कराएं अपनी हेली टिकट: अगर आप भी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ या अन्य धाम आन चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिसियल वेबसाइट http://heliyatra.irctc.co.in से ही हेली सेवा की टिकट बुकिंग कराएं. अन्य किसी भी साइट से हेली टिकट की बुकिंग न कराएं. ताकि, आप ठगी का शिकार होने से बच सकें.

चारधाम यात्रा से जुड़ी खबरें पढ़ें-

Last Updated : Apr 21, 2024, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.