कानपुर: ऐसे बकाएदार जिन्होंने पिछले कई सालों से कानपुर नगर निगम का बिल नहीं जमा किया है, उनकी शामत आ गई है. नगर निगम अफसरों की ओर से शहर के 3000 से अधिक बकाएदारों को चिन्हित कर उन्हें कुर्की की नोटिस (Kanpur Municipal Corporation sent notice to defaulters) थमा दी गई हैं, जिनका बिल एक लाख रुपये या उससे अधिक बकाया है. अफसरों का कहना है, कि कर वसूली को देखते हुए बकाएदारों पर यह कार्रवाई की जा रही है.
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने भी अपने सख्त तेवर दिखाए हैं और कहा कि बकाएदारों को हर हाल में बिल जमा करना होगा. नहीं करने पर उनका भवन सीज करा दिया जाएगा. बकाएदारों के पास जो नोटिसें पहुंची हैं, उनसे उनके बीच हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
हर जोन में औसतन ऐसे 500 बकाएदार, जल्द अन्य को भी नोटिसें भेजेंगे: इस पूरे मामले पर नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी (सीटीओ) अनिरुद्ध सिंह ने बताया, कि कानपुर नगर निगम में कुल 6 जोन हैं. हर जोन में औसतन 500 बकाएदारों को हमने नोटिस भेजी हैं. अभी ऐसे बकाएदार चिन्हित किए हैं, जिनका लाखों में बिल बकाया है. जल्द ही उन सभी बकाएदारों को भी नोटिसें भेजेंगे, जिनका 50 हजार या उससे अधिक बिल जमा नहीं है.
जोन एक के जोनल अधिकारी विद्या सागर ने बताया, कि कई ऐसे बकाएदार हैं जिन्होंने नोटिस मिलते ही बिल भी जमा किया है. बकाएदारों को बिल जमा करने के लिए एक हफ्ते से लेकर 10 दिनों तक का समय दिया जा रहा है.