ETV Bharat / bharat

मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए बिहार की काजल चौधरी का चयन, कभी चुनी गई थीं सुष्मिता सेन और लारा दत्ता - Miss Universe India

Kajal Choudhary Of Patna: मिस यूनिवर्स इंडिया में बिहार से काजल चौधरी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी. विश्व के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट में शामिल मिस यूनिवर्स इंडिया का बिहार ऑडिशन रविवार को पटना के निफ्ट कैंपस में संपन्न हुआ.

बिहार की काजल चौधरी
बिहार की काजल चौधरी (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 22, 2024, 10:50 AM IST

पटना: मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए बिहार की काजल चौधरी का चयन हुआ है. पटना के निफ्ट कैंपस में हुए ऑडिशन राउंड में काजल चौधरी के सिर जीत का ताज सजा. अब वह भारत को रिप्रेजेंट करने के लिए आगे की कंपटीशन में भाग लेंगी, जहां देश के हर राज्य से सुंदरी मौजूद रहेंगी. मिस इंडिया यूनिवर्स में हर राज्य से सुंदरी जाती हैं और इनके बीच मिस वर्ल्ड का मुकाबला होता है.

मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए बिहार की काजल का सिलेक्शन: ऐसा पहली बार हुआ है कि बिहार, मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए ऑफिसियल स्टेट ऑडिशन की मेजबानी कर रहा है. इस वर्ष के बिहार स्टेट ऑडिशन के विजेता को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 में सीधे एंट्री मिलनी थी. काजल ने बिहार स्टेट ऑडिशन राउंड को जीता है. फैशन विशेषज्ञों की मानें तो फैशन के क्षेत्र में बिहार के लिए यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. यह कार्यक्रम युवा महिलाओं को उनके प्रतियोगिता करियर में आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान करता है.

कभी चुनी गई थीं सुष्मिता सेन : मिस यूनिवर्स दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है. इसके प्रतिष्ठित विजेताओं का एक समृद्ध इतिहास है, जिन्होंने विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है. उल्लेखनीय है कि कभी भारत से 1994 में मिस यूनिवर्स टाइटल होल्डर्स में सुष्मिता सेन ने टाइटल जीता था.

2000 में लारा दत्ता ने जीता था टाइटल: इसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता ने टाइटल जीता था. मिस यूनिवर्स इंडिया का टाइटल जीतने के बाद टाइटल होल्डर मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में शामिल होते हैं, जहां विभिन्न देशों की सुंदरियों कंपटीशन में भाग लेती हैं. इनके बीच मिस यूनिवर्स का कंपटीशन होता है. लारा दत्ता और सुष्मिता सेन ने ना केवल इस प्रतियोगिता में सुंदरता का प्रतिनिधित्व किया है, बल्कि सिनेमा, परोपकार और व्यवसाय के क्षेत्र में भी प्रसिद्ध हस्ती बनी हैं.

पटना: मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए बिहार की काजल चौधरी का चयन हुआ है. पटना के निफ्ट कैंपस में हुए ऑडिशन राउंड में काजल चौधरी के सिर जीत का ताज सजा. अब वह भारत को रिप्रेजेंट करने के लिए आगे की कंपटीशन में भाग लेंगी, जहां देश के हर राज्य से सुंदरी मौजूद रहेंगी. मिस इंडिया यूनिवर्स में हर राज्य से सुंदरी जाती हैं और इनके बीच मिस वर्ल्ड का मुकाबला होता है.

मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए बिहार की काजल का सिलेक्शन: ऐसा पहली बार हुआ है कि बिहार, मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए ऑफिसियल स्टेट ऑडिशन की मेजबानी कर रहा है. इस वर्ष के बिहार स्टेट ऑडिशन के विजेता को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 में सीधे एंट्री मिलनी थी. काजल ने बिहार स्टेट ऑडिशन राउंड को जीता है. फैशन विशेषज्ञों की मानें तो फैशन के क्षेत्र में बिहार के लिए यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. यह कार्यक्रम युवा महिलाओं को उनके प्रतियोगिता करियर में आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान करता है.

कभी चुनी गई थीं सुष्मिता सेन : मिस यूनिवर्स दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है. इसके प्रतिष्ठित विजेताओं का एक समृद्ध इतिहास है, जिन्होंने विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है. उल्लेखनीय है कि कभी भारत से 1994 में मिस यूनिवर्स टाइटल होल्डर्स में सुष्मिता सेन ने टाइटल जीता था.

2000 में लारा दत्ता ने जीता था टाइटल: इसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता ने टाइटल जीता था. मिस यूनिवर्स इंडिया का टाइटल जीतने के बाद टाइटल होल्डर मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में शामिल होते हैं, जहां विभिन्न देशों की सुंदरियों कंपटीशन में भाग लेती हैं. इनके बीच मिस यूनिवर्स का कंपटीशन होता है. लारा दत्ता और सुष्मिता सेन ने ना केवल इस प्रतियोगिता में सुंदरता का प्रतिनिधित्व किया है, बल्कि सिनेमा, परोपकार और व्यवसाय के क्षेत्र में भी प्रसिद्ध हस्ती बनी हैं.

ये भी पढ़ें-

भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की इस जीत के 30 साल पूरे, एक्ट्रेस ने फैंस का जताया आभार - Sushmita Sen

पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने महिलाओं के हक में की बात, कहा- हम हर कामों में आगे - Lara Dutta

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पहली बार सऊदी अरब, मॉडल रूमी अलकाहतानी करेंगी प्रतिनिधित्व, जानें इनके बारे में - Who is Rumy Alqahtani

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.