ETV Bharat / bharat

पटना में खिलाड़ियों को सम्मानित कर बोले जेपी नड्डा- 'पीएम नरेंद्र मोदी ने खेल बजट को किया 3 गुना..' - JP Nadda Bihar visit - JP NADDA BIHAR VISIT

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंचे. एक महीने के भीतर जेपी नड्डा का दूसरा बिहार दौरा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले बिहार के दो खिलाड़ियों को सम्मानित किया. खेल को बढ़ावा देने की क्या तैयारी है उस पर भी चर्चा की. पढ़ें, विस्तार से.

JP NADDA
जेपी नड्डा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2024, 7:10 PM IST

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को बिहार दौरे पर आए थे. शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया. सम्मान समारोह में पेरिस पैरालिंम्पिकस मेडल प्राप्त खिलाड़ी शैलेश कुमार और शरद कुमार तथा अंतरराष्ट्रीय मेडल प्राप्त खिलाड़ी गजेंद्र कुमार, अमिसा प्रकाश, सिंटू कुमार, मोहम्मद शमीम, मानसी, ऑब्जर्वर शिवाजी कुमार सहित 108 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

प्रधानमंत्री खिलाड़ियों को देते हैं तवज्जोः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब से खेल को उन्होंने विशेष महत्व दिया. ओलंपिक को जहां उन्होंने तवज्जो दी वहीं पैरालंपिक को भी मुख्य धारा में लाने का काम किया. नड्डा ने कहा कि खिलाड़ी जब कंपटीशन में भाग लेने जाते हैं तब प्रधानमंत्री उनसे मुलाकात करते हैं और जब लौट कर आते हैं तब भी प्रधानमंत्री उनसे मुलाकात करते हैं. वह खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं. पहले जहां एक या दो गोल्ड मिलते थे वहीं अब इसकी संख्या काफी बढ़ चुकी है.

पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. (ETV Bharat)

"प्रधानमंत्री जी ने स्पोर्ट्स का बजट तीन गुना बढ़ाकर 1,000 करोड़ से 3,342 करोड़ कर दिया है. देश हमारे पैरालंपिक खिलाड़ियों की उपलब्धि से गौरवान्वित है. मैं आप सभी का अभिनंदन कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं."- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा

खिलाड़ियों के सहयोग का भरोसाः जेपी नड्डा ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. देश में 1000 खेलो इंडिया केंद्र बने हैं, जिसमें से 715 चालू हो चुका है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को भरपूर सहयोग देने का भरोसा भी दिलाया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े सहित अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे.

JP Nadda
खिलाड़ियों को सम्मानित करते जेपी नड्डा. (ETV Bharat)

भाजपा के सदस्य बने 20 खिलाड़ीः राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने 20 चर्चित खिलाड़ियों को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इनमें धीरज कुमार, राहुल दयाल, दीपक शर्मा, राजीव कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार सिंह, शैलेश कुमार, विनोद कुमार, श्यामजी पांडेय, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, अमन कुमार गुप्ता, रामनिवास, दीपू कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, योगेश पासवान, अंकित कुमार , अंतरराष्ट्रीय वालीबॉल खिलाड़ी संतोष कुमार मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार प्रमुख हैं.

इसे भी पढ़ेंः जेपी नड्डा का 21 दिनों में दूसरा बिहार दौरा: पार्टी और गठबंधन में चल रही अंदरूनी कलह की क्या है सच्चाई? - JP Nadda Bihar visit

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को बिहार दौरे पर आए थे. शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया. सम्मान समारोह में पेरिस पैरालिंम्पिकस मेडल प्राप्त खिलाड़ी शैलेश कुमार और शरद कुमार तथा अंतरराष्ट्रीय मेडल प्राप्त खिलाड़ी गजेंद्र कुमार, अमिसा प्रकाश, सिंटू कुमार, मोहम्मद शमीम, मानसी, ऑब्जर्वर शिवाजी कुमार सहित 108 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

प्रधानमंत्री खिलाड़ियों को देते हैं तवज्जोः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब से खेल को उन्होंने विशेष महत्व दिया. ओलंपिक को जहां उन्होंने तवज्जो दी वहीं पैरालंपिक को भी मुख्य धारा में लाने का काम किया. नड्डा ने कहा कि खिलाड़ी जब कंपटीशन में भाग लेने जाते हैं तब प्रधानमंत्री उनसे मुलाकात करते हैं और जब लौट कर आते हैं तब भी प्रधानमंत्री उनसे मुलाकात करते हैं. वह खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं. पहले जहां एक या दो गोल्ड मिलते थे वहीं अब इसकी संख्या काफी बढ़ चुकी है.

पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. (ETV Bharat)

"प्रधानमंत्री जी ने स्पोर्ट्स का बजट तीन गुना बढ़ाकर 1,000 करोड़ से 3,342 करोड़ कर दिया है. देश हमारे पैरालंपिक खिलाड़ियों की उपलब्धि से गौरवान्वित है. मैं आप सभी का अभिनंदन कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं."- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा

खिलाड़ियों के सहयोग का भरोसाः जेपी नड्डा ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. देश में 1000 खेलो इंडिया केंद्र बने हैं, जिसमें से 715 चालू हो चुका है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को भरपूर सहयोग देने का भरोसा भी दिलाया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े सहित अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे.

JP Nadda
खिलाड़ियों को सम्मानित करते जेपी नड्डा. (ETV Bharat)

भाजपा के सदस्य बने 20 खिलाड़ीः राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने 20 चर्चित खिलाड़ियों को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इनमें धीरज कुमार, राहुल दयाल, दीपक शर्मा, राजीव कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार सिंह, शैलेश कुमार, विनोद कुमार, श्यामजी पांडेय, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, अमन कुमार गुप्ता, रामनिवास, दीपू कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, योगेश पासवान, अंकित कुमार , अंतरराष्ट्रीय वालीबॉल खिलाड़ी संतोष कुमार मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार प्रमुख हैं.

इसे भी पढ़ेंः जेपी नड्डा का 21 दिनों में दूसरा बिहार दौरा: पार्टी और गठबंधन में चल रही अंदरूनी कलह की क्या है सच्चाई? - JP Nadda Bihar visit

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.