मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में 16 मई को हुई पत्रकार की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गुजरात भागने की फिराक में था. पुलिस ने एमपी से उसे गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड में पत्रकार की पत्नी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
पत्रकार रईस अहमद हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार: दरअसल, 16 मई को जिले के स्थानीय पत्रकार रईस अहमद की हत्या कर दी गई. रईस की लाश मौहरी पारा के पास से बरामद की गई. जांच के दौरान पुलिस ने रईस की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया था. बताया जा रहा है कि रईस की पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. रईस का शव उसके घर से कुछ दूरी पर ही मिला. जब पुलिस जांच में जुटी तो धीरे-धीरे हत्या की गुत्थी सुलझनी शुरू हुई.
पकड़े जाने के डर से आरोपी फरार था. पुलिस ने आरोपी को एमपी से गिरफ्तार किया है. मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग के कारण दोनों ने पत्रकार की हत्या की थी. -अशोक वाडेगांवकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एमसीबी
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या: जानकारी के मुताबिक रईस की पत्नी को झारखंड के एक लड़के से प्यार हो गया. दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे. अपने प्यार के चक्कर में प्रेमी के साथ मिलकर उसने पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद जांच के दौरान पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसका प्रेमी फरार था. पकड़े जाने के डर से वो गुजरात भागने की फिराक में था. हालांकि पुलिस ने एमपी के ब्यौहारी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया.