जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का ऐलान हो चुका है. तीन चरणों में वोटिंग होगी और चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे. जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा और आखिरी चरण 1 अक्टूबर को होगा. इस सिलसिले में सभी पार्टियों ने जोर-शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी है.
#WATCH | Jammu: J&K BJP President Ravinder Raina says, " bjp will contest elections with full strength...the public of jammu and kashmir will vote overwhelmingly for bjp and we will form the government...bjp will contest elections on its own in jammu and in kashmir, bjp can… pic.twitter.com/nQl7y41BaT
— ANI (@ANI) August 18, 2024
वहीं, भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने बयान दिया है कि इस बार राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रहे है. उन्होंने कहा कि वे अपने दर पर सरकाए बनाएंगे. रैना ने आगे कहा कि दस साल बाद चुनाव कराने के लिए हमलोग चुनाव आयोग के आभारी हैं. हमारी पार्टी इन चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह से तैयार है. हम लोग अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे.
इससे इतर उन्होंने कहा कि हालांकि, कुछ विधानसभा क्षेत्रों में हम कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन करने की भी सोच रहे हैं. रैना ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जिस तरह से हमने संसदीय चुनाव जीते हैं, उसी तरह हम विधानसभा चुनावों में भी जीत का रिकॉर्ड बनाएंगे. हालांकि, भाजपा नेता ने कहा कि कश्मीर घाटी में 8 से 10 निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए चर्चा चल रही है. आगे फैसला पार्टी आलाकमान को करना है.
रविंद्र रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बहुत जल्द उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित की जाएगी. रैना ने ईटीवी भारत से कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में किसी भी राजनीतिक दल के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेगी. भाजपा के मिशन 50 प्लस को दोहराते हुए कहा कि उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने का भरोसा है. उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही एक विजन डॉक्यूमेंट लेकर आएगी.