ETV Bharat / bharat

'पंद्रह साल सत्ता में रहे, तब आरक्षण की याद नहीं आई; अब बाहर हैं तो कर रहे हैं बात'- जीतन राम मांझी का RJD के धरना पर तंज - Jitan Ram Manjhi taunt on Tejashwi

RJD Dharna देश में जाति जनगणना और 65 फीसदी आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में डालने की मांग को लेकर आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता रविवार 1 सितंबर को सड़क पर उतरे हैं. सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना दिया गया. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राजद के इस धरना पर तंज कसा. पढ़ें, विस्तार से.

Jitan Ram Manjhi
जीतन राम मांझी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2024, 10:41 PM IST

जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि जब उनके माता-पिता 15 साल शासन में थे तो आरक्षण को लेकर कुछ नहीं किया. जब तेजस्वी यादव सत्ता में थे और कह रहे थे कि युवाओं को नौकरी दे रहे थे, उस समय उन्हें आरक्षण के कोटा का याद नहीं आया. आज वह कुछ से कुछ बोल रहे हैं. आज उन्हें सब कुछ याद आ रहा है.

"अब तेजस्वी यादव सत्ता से अलग हो गए हैं तो कुछ से कुछ बोल रहे हैं, कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं, कुछ से कुछ कर रहे हैं. जनता सब कुछ देख रही है. जब यह सत्ता में रहते हैं इन्हें जनता की कोई बात याद नहीं आती है."- जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर पर क्या बोले मांझीः जदयू नेता केसी त्यागी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा के सावल पर मांझी ने कहा कि यह उनका निजी मामला है. उसके बारे में हम कुछ नहीं जानते हैं और ना ही कुछ बता सकते हैं. चिराग पासवान लगातार एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर का विरोध कर रहे हैं, इस सवाल पर मांझी ने कहा कि एससी एसटी आरक्षण में वर्गीकरण जरूरी है. उन्होंने कहा कि एससी एसटी आरक्षण का लाभ सिर्फ और सिर्फ चार जातियों को मिलता है बाकी अन्य जाति अभी भी लाभ से वंचित है.

एससी-एसटी आरक्षण में वर्गीकरण की वकालतः केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एससी-एसटी मुद्दे पर अपनी राय को और स्पष्ट करते हुए कहा कि हम यही कह रहे हैं कि उन्हें भी एससी-एसटी आरक्षण का लाभ मिले, यह नहीं हो कि हम बड़े भाई हैं तो अकेले सब का हिस्सा खा जाए. हम कह रहे हैं कि उसमें भी वर्गीकरण होना चाहिए और यह बात हम शुरू से कहते आ रहे हैं. हम चाहते भी हैं एससी एसटी आरक्षण में उन 18 जातियों को भी आरक्षण का फायदा मिले जो अभी तक वंचित हैं.

इसे भी पढ़ेंः

जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि जब उनके माता-पिता 15 साल शासन में थे तो आरक्षण को लेकर कुछ नहीं किया. जब तेजस्वी यादव सत्ता में थे और कह रहे थे कि युवाओं को नौकरी दे रहे थे, उस समय उन्हें आरक्षण के कोटा का याद नहीं आया. आज वह कुछ से कुछ बोल रहे हैं. आज उन्हें सब कुछ याद आ रहा है.

"अब तेजस्वी यादव सत्ता से अलग हो गए हैं तो कुछ से कुछ बोल रहे हैं, कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं, कुछ से कुछ कर रहे हैं. जनता सब कुछ देख रही है. जब यह सत्ता में रहते हैं इन्हें जनता की कोई बात याद नहीं आती है."- जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर पर क्या बोले मांझीः जदयू नेता केसी त्यागी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा के सावल पर मांझी ने कहा कि यह उनका निजी मामला है. उसके बारे में हम कुछ नहीं जानते हैं और ना ही कुछ बता सकते हैं. चिराग पासवान लगातार एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर का विरोध कर रहे हैं, इस सवाल पर मांझी ने कहा कि एससी एसटी आरक्षण में वर्गीकरण जरूरी है. उन्होंने कहा कि एससी एसटी आरक्षण का लाभ सिर्फ और सिर्फ चार जातियों को मिलता है बाकी अन्य जाति अभी भी लाभ से वंचित है.

एससी-एसटी आरक्षण में वर्गीकरण की वकालतः केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एससी-एसटी मुद्दे पर अपनी राय को और स्पष्ट करते हुए कहा कि हम यही कह रहे हैं कि उन्हें भी एससी-एसटी आरक्षण का लाभ मिले, यह नहीं हो कि हम बड़े भाई हैं तो अकेले सब का हिस्सा खा जाए. हम कह रहे हैं कि उसमें भी वर्गीकरण होना चाहिए और यह बात हम शुरू से कहते आ रहे हैं. हम चाहते भी हैं एससी एसटी आरक्षण में उन 18 जातियों को भी आरक्षण का फायदा मिले जो अभी तक वंचित हैं.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.