पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि जब उनके माता-पिता 15 साल शासन में थे तो आरक्षण को लेकर कुछ नहीं किया. जब तेजस्वी यादव सत्ता में थे और कह रहे थे कि युवाओं को नौकरी दे रहे थे, उस समय उन्हें आरक्षण के कोटा का याद नहीं आया. आज वह कुछ से कुछ बोल रहे हैं. आज उन्हें सब कुछ याद आ रहा है.
"अब तेजस्वी यादव सत्ता से अलग हो गए हैं तो कुछ से कुछ बोल रहे हैं, कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं, कुछ से कुछ कर रहे हैं. जनता सब कुछ देख रही है. जब यह सत्ता में रहते हैं इन्हें जनता की कोई बात याद नहीं आती है."- जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर पर क्या बोले मांझीः जदयू नेता केसी त्यागी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा के सावल पर मांझी ने कहा कि यह उनका निजी मामला है. उसके बारे में हम कुछ नहीं जानते हैं और ना ही कुछ बता सकते हैं. चिराग पासवान लगातार एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर का विरोध कर रहे हैं, इस सवाल पर मांझी ने कहा कि एससी एसटी आरक्षण में वर्गीकरण जरूरी है. उन्होंने कहा कि एससी एसटी आरक्षण का लाभ सिर्फ और सिर्फ चार जातियों को मिलता है बाकी अन्य जाति अभी भी लाभ से वंचित है.
एससी-एसटी आरक्षण में वर्गीकरण की वकालतः केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एससी-एसटी मुद्दे पर अपनी राय को और स्पष्ट करते हुए कहा कि हम यही कह रहे हैं कि उन्हें भी एससी-एसटी आरक्षण का लाभ मिले, यह नहीं हो कि हम बड़े भाई हैं तो अकेले सब का हिस्सा खा जाए. हम कह रहे हैं कि उसमें भी वर्गीकरण होना चाहिए और यह बात हम शुरू से कहते आ रहे हैं. हम चाहते भी हैं एससी एसटी आरक्षण में उन 18 जातियों को भी आरक्षण का फायदा मिले जो अभी तक वंचित हैं.
इसे भी पढ़ेंः
- 'एक धक्का और दो.. जातिवादी उत्पीड़न और असमानता की बेड़ियां तोड़ दो', तेजस्वी के नेतृत्व में RJD का प्रदर्शन - RJD Protest
- 'आरक्षण ने नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं तेजस्वी यादव', RJD के धरने पर संजय झा का पलटवार - Sanjay Jha
- केसी त्यागी का इस्तीफा.. JDU के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद छोड़ा, राजीव रंजन प्रसाद को मिला जिम्मा - KC Tyagi