-
हरियाणा को इस वक्त एक बड़े बदलाव की ज़रूरत है। बदलाव की उम्मीद सिर्फ़ आम आदमी पार्टी है। हरियाणा के जींद में बदलाव जनसभा। https://t.co/mt2n92eUzz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हरियाणा को इस वक्त एक बड़े बदलाव की ज़रूरत है। बदलाव की उम्मीद सिर्फ़ आम आदमी पार्टी है। हरियाणा के जींद में बदलाव जनसभा। https://t.co/mt2n92eUzz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 28, 2024हरियाणा को इस वक्त एक बड़े बदलाव की ज़रूरत है। बदलाव की उम्मीद सिर्फ़ आम आदमी पार्टी है। हरियाणा के जींद में बदलाव जनसभा। https://t.co/mt2n92eUzz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 28, 2024
जींद: रविवार को हरियाणा के जींद जिले में आम आदमी पार्टी ने रैली का आयोजन किया. जींद के एकलव्य स्टेडियम में बदलाव रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया वो लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के तहत लड़ेंगे. जबकि हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.
केजरीवाल ने दावा किया कि हरियाणा में सबसे बडा संगठन आम आदमी पार्टी का है. सूबे में बीजेपी-जेजेपी और कांग्रेस के पास भी इतना बड़ा संगठन नहीं है. उन्होंने कहा कि हर गांव के अंदर 15 से 20 लोगों की कमेटी तैयार की गई है. पूरे हरियाणा के अंदर लगभग सवा लाख पदाधिकारी बन गए हैं. ये सब 6 महीने में हुआ है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि हरियाणा में लोग सभी पार्टियों से दुखी हैं, क्योंकि सभी पार्टियों ने अपना घर भरा है.
-
इन्होंने मेरे पीछे ED-CBI-Delhi Police सब लगा रखे हैं जैसे मैं कोई आतंकवादी हूँ
— AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं आतंकवादी नहीं, ये आतंकवादी हैं जिन्होंने घर- घर में महंगाई का आतंक फैला रखा है
आज इलाज महँगा है क्योंकि इनकी दवाई वालों से Setting हैं
Petrol-Diesel महँगा है क्योंकि तेल कंपनियों इनके… pic.twitter.com/gcZu6Til23
">इन्होंने मेरे पीछे ED-CBI-Delhi Police सब लगा रखे हैं जैसे मैं कोई आतंकवादी हूँ
— AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2024
मैं आतंकवादी नहीं, ये आतंकवादी हैं जिन्होंने घर- घर में महंगाई का आतंक फैला रखा है
आज इलाज महँगा है क्योंकि इनकी दवाई वालों से Setting हैं
Petrol-Diesel महँगा है क्योंकि तेल कंपनियों इनके… pic.twitter.com/gcZu6Til23इन्होंने मेरे पीछे ED-CBI-Delhi Police सब लगा रखे हैं जैसे मैं कोई आतंकवादी हूँ
— AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2024
मैं आतंकवादी नहीं, ये आतंकवादी हैं जिन्होंने घर- घर में महंगाई का आतंक फैला रखा है
आज इलाज महँगा है क्योंकि इनकी दवाई वालों से Setting हैं
Petrol-Diesel महँगा है क्योंकि तेल कंपनियों इनके… pic.twitter.com/gcZu6Til23
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से मैं राजनीति में आया हूं, तब से बीजेपी वाले मेरे पीछे पड़े हैं. उन्होंने दावा किया कि मैं हरियाणा का हूं और हरियाणा के बेटे को डराने की कोशिश ना करें. केजरीवाल ने कहा कि आज लोगों को आम आदमी पार्टी पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के एक तरफ पंजाब और दूसरी तरफ दिल्ली है. दोनों प्रदेश की जनता खुश है. अब सारा हरियाणा बदलाव मांग रहा है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों ने बदलाव कर दिया, पंजाब ने बदलाव कर दिया. अब हरियाणा की बारी है. उन्होंने स्टेज पर बिजली के एक लाख बिल रखे और कहा कि दिल्ली में लोगों की बिजली मुफ्त है. हरियाणा के लोग भी अपने बिजली बिल जीरो कर लो. ऐसा कोई पार्टी नहीं कर सकती. केवल आम आदमी पार्टी कर सकती है. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में चुनाव के दौरान युवा उनसे मिलते थे, तो नौकरी के लिए कहते थे. पंजाब में आम आदमी की सरकार बने दो साल हुए हैं और 44 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है.
-
Delhi CM @ArvindKejriwal ‘बदलाव जनसभा’ में जमकर गरजे 🔥
— AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हरियाणा के युवा जब मुख्यमंत्री Khattar साहब से नौकरी माँगने गये
तो ये उन्हें Israel मज़दूरी करने भेज रहे हैं, जहां युद्ध चल रहा है
खट्टर साहब, आप हरियाणा के बच्चों को यहाँ नौकरी नहीं दे सकते तो इस्तीफ़ा दे दो… pic.twitter.com/2Ml13utiPw
">Delhi CM @ArvindKejriwal ‘बदलाव जनसभा’ में जमकर गरजे 🔥
— AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2024
हरियाणा के युवा जब मुख्यमंत्री Khattar साहब से नौकरी माँगने गये
तो ये उन्हें Israel मज़दूरी करने भेज रहे हैं, जहां युद्ध चल रहा है
खट्टर साहब, आप हरियाणा के बच्चों को यहाँ नौकरी नहीं दे सकते तो इस्तीफ़ा दे दो… pic.twitter.com/2Ml13utiPwDelhi CM @ArvindKejriwal ‘बदलाव जनसभा’ में जमकर गरजे 🔥
— AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2024
हरियाणा के युवा जब मुख्यमंत्री Khattar साहब से नौकरी माँगने गये
तो ये उन्हें Israel मज़दूरी करने भेज रहे हैं, जहां युद्ध चल रहा है
खट्टर साहब, आप हरियाणा के बच्चों को यहाँ नौकरी नहीं दे सकते तो इस्तीफ़ा दे दो… pic.twitter.com/2Ml13utiPw
उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार के पास युवा रोजगार के लिए गए तो उन्हें नौकरी के लिए इजरायल भेजा जा रहा है. इजरायल में युद्ध चल रहा है. बम फट रहे हैं और बच्चों को मरने के लिए सरकार वहां भेज रही है. केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप युवाओं को नौकरी नहीं दे सकते, तो सीएम की कुर्सी छोड़ दो. दिल्ली के सीएम ने कहा कि आप पार्टी को नौकरी देनी आती है. इसलिए बच्चों को इजरायल मत भेजो. जो लोग नौकरी नहीं दे सकते, उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाओ.
केजरीवाल ने कहा कि हम देश की शिक्षा और व्यवस्था बदलना चाहते हैं, दवाइयां मुफ्त, उपचार मुफ्त देना चाहते हैं. इसलिए ये लोग पीछे पड़े हैं. उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं. इसलिए वो हमारे पीछे पड़े हैं. आम आदमी पार्टी के सबसे ज्यादा नेता इन्होंने जेल में डाल रखे हैं. 2015 में दिल्ली में आप की सरकार बनी थी. कानून ला-ला कर उनके मंत्रियों को जेल में डालने का काम किया. ये लोग कानून पर कानून लाते रहे, लेकिन फिर भी वो नहीं रुके. उन्होंने कहा कि अब मुझे जेल में डालने की बात की जा रही है. केजरीवाल ने कि वो जेल से डरने वाले नहीं है.
-
India Alliance बना है
— AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम सहमति बनने पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे
AAP विधानसभा की 90 Seats पर अकेले चुनाव लड़ेगी
जब October में विधानसभा चुनाव हो तो झाड़ू का बटन दबा कर AAP की सरकार बना देना
- CM @ArvindKejriwal #JindBadlaavJansabha pic.twitter.com/WrXs6sTdDe
">India Alliance बना है
— AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2024
हम सहमति बनने पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे
AAP विधानसभा की 90 Seats पर अकेले चुनाव लड़ेगी
जब October में विधानसभा चुनाव हो तो झाड़ू का बटन दबा कर AAP की सरकार बना देना
- CM @ArvindKejriwal #JindBadlaavJansabha pic.twitter.com/WrXs6sTdDeIndia Alliance बना है
— AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2024
हम सहमति बनने पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे
AAP विधानसभा की 90 Seats पर अकेले चुनाव लड़ेगी
जब October में विधानसभा चुनाव हो तो झाड़ू का बटन दबा कर AAP की सरकार बना देना
- CM @ArvindKejriwal #JindBadlaavJansabha pic.twitter.com/WrXs6sTdDe
केजरीवाल ने मंच से ऐलान किया कि अगर सरकार उनकी पांच मांगे पूरी कर देगी तो वो राजनीति छोड़ देंगे. पहली मांग है कि देश में सबके लिए एक समान शिक्षा मिले. दूसरी मांग पूरे देश में सबके लिए एक समान सबको अच्छा इलाज मिले. तीसरी मांग महंगाई कम कर दो. चौथी मांग हर युवा को रोजगार मिले. पांचवी मांग इस देश में बिजली सभी को 24 घंटे मिले. केजरीवाल ने दावा कि वो पक्के देशभक्त और रामभक्त हैं. वो दिल्ली और पंजाब में राम राज्य की तरह ही प्रशासन चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो हनुमान के भक्त हैं. वो सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए आए हैं.
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने सारी एजेंसियां हमारे पीछे लगा रखी हैं. उन्होंने कहा कि मैं आतंकवादी नहीं हूं, बल्कि ये लोग आतंकवादी हैं0 जिन्होंने इतनी महंगाई कर रही है. इसलिए आतंकवादी ये लोग हैं. बिजली कंपनियां इनके दोस्तों की हैं. शिक्षा व तेल माफियाओं के साथ इनकी सेटिंग हैं. दिल्ली के सीएम ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार को खत्म करना चाह रहा हूं, इसलिए मुझे जेल भेजने का काम किया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा के चुनाव आ रहे हैं. सभी जानते हैं कि किस तरह इंडिया गठबंधन बना है, गठबंधन के हिसाब से ही चुनाव लड़ेंगे.