पटना: झारखंड विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपने समीकरण को मजबूत करने में लग गए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ राष्ट्रीय जनता दल भी सरकार में है. इस बीच झारखंड आरजेडी के अंदर घमासान मचा है. सोमवार की सुबह झारखंड आरजेडी के कार्यकर्ता पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंच गए.
प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव को हटाने की मांग: झारखंड आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव के खिलाफ झारखंड के राजद कार्यकर्ता विरोध करने लगे हैं. झारखंड से एक दर्जन से अधिक आरजेडी कार्यकर्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने 10 सर्कुलर रोड पहुंचे. उन लोगों की मांग है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव के तानाशाही के कारण पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है, इसलिए संगठन को मजबूत करने के लिए तत्काल उन्हें पद से हटाया जाए.
पलामू के कार्यकर्ता हैं नाराज: पलामू के कार्यकर्ता सोमवार को लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंचे. पलामू के भुइयां समाज के नेता राजू भुइयां के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष से सभी ने मुलाकात की. पलामू के निर्वाचित जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा की पार्टी से बर्खास्तगी को वापस लेने की मांग भी कार्यकर्ताओं ने की.
हाथों में बैनर पोस्टर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव ने पलामू के जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा को पद से बर्खास्त कर दिया था. इसी का यह कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. झारखंड से पटना पहुंचे एक दर्जन से अधिक आरजेडी के कार्यकर्ताओं के हाथों में बैनर पोस्टर था और वे अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे. हालांकि लालू यादव की ओर से सभी को क्या आश्वासन मिला है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें
लालू यादव से मिलने रांची पहुंचे MLC सुनील सिंह, कहा- पैसा कमाने में जुटे हैं नीतीश कुमार
रांची में लालू प्रसाद यादवः झारखंड स्टेट गेस्ट हाउस के सुइट नंबर 2 में ठहरे राजद सुप्रीमो