कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित और विश्व की कठिन परीक्षाओं में शामिल जॉइंट एंट्रेंस एक्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) का आयोजन रविवार को ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए हुआ. जेईई एडवांस्ड के एग्जाम में यह खुलासा पहले नहीं किया जाता है कि पेपर का पैटर्न क्या रहने वाला है. उसमें पूर्णांक और प्रश्नों की संख्या की जानकारी विद्यार्थियों को नहीं दी जाती है. हर साल इसमें बदलाव होता है. हालांकि, इस बार भी प्रश्नों की संख्या में बदलाव नहीं हुआ है. इसके अलावा पैटर्न और मार्किंग स्कीम भी लगभग समान ही रही है.
निजी कोचिंग संस्थान के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि बीते साल की तरह ही इस बार भी जेईई एडवांस्ड 2024 पेपर वन में 51 प्रश्न पूछे गए और पूर्णांक 180 रहा. पहले पेपर की तरह ही रविवार शाम के पेपर-2 में प्रश्नों की संख्या 51 व पूर्णांक 180 रहा. ऐसे में प्रश्न पत्र के पूर्णांक साल 2021, 2022 व 2023 की तरह 360 रहा. लेकिन प्रत्येक पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के 17-17 प्रश्न पूछे गए. इसी तरह से ओवरऑल पूरे पेपर में फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स के 34-34 प्रश्न पूछे गए. कुल प्रश्नों की संख्या 102 रही. साल 2023 में भी इतने ही प्रश्न पूछे गए थे. जबकि साल 2022 जेईई एडवांस्ड के पेपर 1 में 54 प्रश्न पूछे गए थे. बीते साल 108 प्रश्न पूछे गए थे. इसी तरह से पेपर 2 में भी पूछे गए. वहीं प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम 60 अंक थे, जो 12-12 अंक के चार भाग में बंटा था.
इस तरह से था मार्किंग का पैटर्न- पेपर वन के चारों भाग की मार्किंग स्कीम :
- चार सिंगल करेक्ट पूछे गए थे. जिसमें सही जवाब देने पर तीन अंक व गलत जवाब देने पर माइनस एक अंक का प्रावधान था.
- तीन मल्टीपल करेक्ट प्रश्न आए. जिसमें सही जवाब देने पर चार अंक व गलत जवाब देने पर माइनस दो अंक का प्रावधान था.
- न्यूमेरिकल व इंटीजर टाइप के कुल छह प्रश्न आए. इसमें सही जवाब देने पर चार अंक मिलेंगे, जबकि गलत जवाब देने पर माइनस मार्किंग नहीं थी.
- मैच द कॉलम के चार प्रश्न आए. यह एक तरह से सिंगल करेक्ट प्रश्नों की तरह होता है. इसमें सही जवाब देने पर कैंडिडेट को तीन अंक मिलेंगे, जबकि गलत जवाब देने पर माइनस एक अंक का प्रावधान है.
पेपर 2 में भी इस तरह रही मार्किंग स्कीम:
- चार सिंगल करेक्ट प्रश्न थे. सही जवाब पर तीन अंक व गलत पर माइनस एक अंक का प्रावधान था.
- तीन मल्टी करेक्ट प्रश्न पूछे गए थे. जिसमें सही आंसर पर चार अंक व गलत आंसर पर माइनस दो अंक का प्रावधान था.
- दो पैराग्राफ भी आए थे. प्रत्येक पैराग्राफ से दो-दो प्रश्न पूछे गए. सही आंसर पर तीन अंक मिलेंगे, जबकि गलत आंसर पर माइनस मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं था.
- छह नॉन नेगेटिव इंटीजर टाइप प्रश्न पूछे गए थे. जिसमें सही आंसर पर चार अंक मिलेंगे, जबकि गलत आंसर पर माइनस मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं था.
जेईई एडवांस्ड बीते 6 सालों में पूछे गए प्रश्न:
- साल 2024 में 102 प्रश्न पूछे गए, जिनका पूर्णांक 360 अंक रहा.
- साल 2023 में 102 प्रश्न पूछे गए, जिनका पूर्णांक 360 अंक था.
- साल 2022 में 108 प्रश्न पूछे गए थे, जिनका पूर्णांक 360 अंक था.
- साल 2021 में 114 प्रश्न पूछे गए थे, इनका भी पूर्णांक 360 था.
- साल 2020 में 108 प्रश्न पूछे गए थे, इनका भी पूर्णांक 360 अंक था.
- साल 2019 में 108 प्रश्न पूछे गए थे, जिनका पूर्णांक 372 अंक था.