अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक बार फिर से पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया, बड़ी मात्रा में देसी शराब जब्त की है और आठ लोगों को गिरफ्तार किया है,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अनंतनाग पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार 9 अगस्त को तनवीर अहमद के स्वामित्व वाले ईंट भट्ठा जन थजीवारा में सर्च ऑपरेशन के तहत छापेमारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में देसी शराब और इसके उत्पादन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी जब्त किए. वहीं, मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार किया कर लिया.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री से 13,600 रुपये नकद भी जब्त किए गए, जो शराब की बिक्री से प्राप्त हुए थे. इस संबंध में कई कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
बता दें, इलाके में यह सर्च ऑपरेशन कानून को बनाए रखने और अवैध शराब के कारोबार के हानिकारक प्रभावों से समुदाय की सुरक्षा के लिए अनंतनाग पुलिस के समर्पण को दर्शाता है.
इलाके के लोग इस अच्छे काम के लिए पुलिस की सराहना भी करते दिखें. उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन कानून को बनाए रखने और अवैध शराब के कारोबार के हानिकारक प्रभावों से लोगों को बचाने के लिए अनंतनाग पुलिस के समर्पण को दर्शाता है.