ETV Bharat / bharat

'संविधान हत्या दिवस' मनाने के फैसले पर कांग्रेस बोली, '4 जून मोदी-मुक्ति दिवस' - Modi Mukti Divas - MODI MUKTI DIVAS

Modi Mukti Divas: सरकार के 'संविधान हत्या दिवस' मनाने के फैसले पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह वही नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने भारत के संविधान पर सुनियोजित ढंग से हमला किया था.

Jairam Ramesh
जयराम रमेश (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 12, 2024, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: भारत सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' मनाने का फैसला किया है. इसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर पलटवार किया है. इस संबंध में कांग्रेस महसचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह वही नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने भारत के संविधान और उसके सिद्धांतों, मूल्यों और संस्थानों पर सुनियोजित ढंग से हमला किया है.

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री एक बार फिर हिपोक्रेसी और पाखंड से भरी हेडलाइन बनाने का प्रयास कर रहे हैं. भारत के लोगों से उन्हें 4 जून, 2024 व्यक्तिगत, राजनीतिक और नैतिक हार मिली थी. इस दिन को इतिहास में 'मोदी मुक्ति दिवस' के नाम से जाना जाएगा. इस हार से पहले उन्होंने दस सालों तक अघोषित इमरजेंसी लगा रखी थी.

पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने कहा, "यह वही नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने भारत के संविधान और उसके सिद्धांतों, मूल्यों एवं संस्थानों पर सुनियोजित ढंग से हमला किया. यह वही नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हैं जिनके वैचारिक परिवार ने नवंबर 1949 में भारत के संविधान को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि यह मनुस्मृति से प्रेरित नहीं था. यह वही नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हैं जिनके लिए डेमोक्रेसी का मतलब केवल डेमो-कुर्सी है."

कब मनाया जाएगा संविधान हत्या दिवस?
बता दें कि इससे पहले सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' मनाने की अधिसूचना जारी की. इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा कि 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाना हमें याद दिलाएगा कि जब भारत के संविधान को कुचला गया था. यह उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जिन्होंने आपातकाल की ज्यादतियों के कारण कष्ट झेले थे. यह भारतीय इतिहास का एक काला दौर था.

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इस दिन उन सभी लोगों के योगदान को याद किया जाएगा, जिन्होंने आपातकाल के दौरान अमानवीय दर्द झेला था.

यह भी पढ़ें- हर साल इस दिन मनाया जाएगा 'संविधान हत्या दिवस', सरकार ने की घोषणा, जानें क्या है उद्देश्य

नई दिल्ली: भारत सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' मनाने का फैसला किया है. इसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर पलटवार किया है. इस संबंध में कांग्रेस महसचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह वही नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने भारत के संविधान और उसके सिद्धांतों, मूल्यों और संस्थानों पर सुनियोजित ढंग से हमला किया है.

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री एक बार फिर हिपोक्रेसी और पाखंड से भरी हेडलाइन बनाने का प्रयास कर रहे हैं. भारत के लोगों से उन्हें 4 जून, 2024 व्यक्तिगत, राजनीतिक और नैतिक हार मिली थी. इस दिन को इतिहास में 'मोदी मुक्ति दिवस' के नाम से जाना जाएगा. इस हार से पहले उन्होंने दस सालों तक अघोषित इमरजेंसी लगा रखी थी.

पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने कहा, "यह वही नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने भारत के संविधान और उसके सिद्धांतों, मूल्यों एवं संस्थानों पर सुनियोजित ढंग से हमला किया. यह वही नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हैं जिनके वैचारिक परिवार ने नवंबर 1949 में भारत के संविधान को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि यह मनुस्मृति से प्रेरित नहीं था. यह वही नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हैं जिनके लिए डेमोक्रेसी का मतलब केवल डेमो-कुर्सी है."

कब मनाया जाएगा संविधान हत्या दिवस?
बता दें कि इससे पहले सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' मनाने की अधिसूचना जारी की. इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा कि 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाना हमें याद दिलाएगा कि जब भारत के संविधान को कुचला गया था. यह उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जिन्होंने आपातकाल की ज्यादतियों के कारण कष्ट झेले थे. यह भारतीय इतिहास का एक काला दौर था.

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इस दिन उन सभी लोगों के योगदान को याद किया जाएगा, जिन्होंने आपातकाल के दौरान अमानवीय दर्द झेला था.

यह भी पढ़ें- हर साल इस दिन मनाया जाएगा 'संविधान हत्या दिवस', सरकार ने की घोषणा, जानें क्या है उद्देश्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.