ETV Bharat / bharat

जबलपुर में संडे को लगेगा चाय कुंभ, कई शहरों के चायवाले दिखाएंगे हुनर, जानिए- इस आयोजन का मकसद - retired ias ved prakash idea

Jabalpur chai kumbh : जबलपुर में कल संडे का दिन कुछ खास है. शहर में पहली बार चाय कुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य शहरवासियों को विभिन्न प्रकार के स्वाद की चाय पिलाना है. इस मौके पर उभरते कलाकारों को मंच से अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिलेगा.

Jabalpur chai kumbh
जबलपुर में संडे को लगेगा चाय कुंभ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 10:14 AM IST

जबलपुर में संडे को लगेगा चाय कुंभ

जबलपुर। चाय के शौकीनों के लिए जबलपुर में एक अनोखा आयोजन हो रहा है, जिसे चाय कुंभ का नाम दिया गया है. इसमें जबलपुर के अलावा पांच अन्य शहरों के नामचीन चाय वाले पहुंच रहे हैं. ये सभी चाय वाले अलग-अलग स्वाद की चाय बनाएंगे. इनके बीच एक प्रकार से कंप्टीशन भी होगा. इस आयोजन को जबलपुर नगर निगम के पूर्व कमिश्नर रिटायर्ड आईएएस वेद प्रकाश और एक समाजसेवी संस्था करवा रही है. इस दौरान चाय वालों को सम्मानित किया जाएगा. लोगों को अलग-अलग स्वाद की चाय पीने का मौका मिलेगा.

रिटायर्ड आईएएस वेदप्रकाश ने दिया आइडिया

जबलपुर की स्वयंसेवी संस्था लक्ष्यभेदी फाउंडेशन इस अनोखे कुंभ का आयोजन कर रही है. जबलपुर के एमएलबी स्कूल के पीछे 11 फरवरी को इस कुंभ का आयोजन होगा. यहां 200 से अधिक स्टॉल लगने की संभावना है. सभी स्टॉल पर अलग-अलग स्वाद की चाय लोगों को मिलेगी. इसका आयोजन लक्ष्यभेदी फाउंडेशन के साथ रिटायर्ड आईएएस वेद प्रकाश करवा रहे हैं. वेद प्रकाश जबलपुर नगर निगम में कमिश्नर थे. वह जबलपुर में कई सामाजिक गतिविधियां करवाते हैं. वेद प्रकाश का कहना है "ये कुंभ चाय बनाने वालों को समर्पित है. हम उन्हें सम्मानित करना चाहते हैं. चाय प्रेमियों के लिए भांति-भांति की चाय उपलब्ध करवाना चाहते हैं. जबलपुर में अलग-अलग किस्म के इवेंट होने चाहिए ताकि लोग इसे इवेंट वाला शहर मानें."

चाय वालों के साथ दूसरे कलाकारों को भी मौका

वेद प्रकाश ने बताया कि इस आयोजन के लिए मिमिक्री, कॉमेडियन, जादूगर जैसे कई स्ट्रीट आर्टिस्ट से भी संपर्क किया गया है. इन सबको भी इस आयोजन में बुलाया जा रहा है ताकि इस इवेंट में लोग ज्यादा से ज्यादा मजा उठा सकें. कलाकारों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिले. यह आयोजन जबलपुर के मोती नाले के ऊपर बनाए गए स्ट्रीट पर किया जा रहा है. यह बेहद सुंदर स्ट्रीट जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गई है. इसमें विट्रीफाइड टाइल्स के साथ पूरी सड़क पर रोशनी और खूबसूरत उद्यानों की व्यवस्था की गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चाय बनाने वालों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाएगी संस्था

गौरतलब है कि चाय का ठेला लगाने वाले या चाय की दुकान चलाने वालों का समाज में बहुत सम्मान नहीं होता, लेकिन ऐसे आयोजन इन कर्मवीरों को एक नई पहचान दिलाते हैं. वे यह भी बताते हैं कि मेहनत और इज्जत के साथ रोजी-रोटी कमाते हैं. सामान्य तौर पर जबलपुर में धार्मिक आयोजन ही ज्यादा होते हैं लेकिन रिटायर्ड आईएएस थोड़ी अलग सोच रखते हैं. इसलिए उन्होंने काम करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए चाय कुंभ का आयोजन किया है. इससे जबलपुर के चाय वाले उत्साहित हैं.

जबलपुर में संडे को लगेगा चाय कुंभ

जबलपुर। चाय के शौकीनों के लिए जबलपुर में एक अनोखा आयोजन हो रहा है, जिसे चाय कुंभ का नाम दिया गया है. इसमें जबलपुर के अलावा पांच अन्य शहरों के नामचीन चाय वाले पहुंच रहे हैं. ये सभी चाय वाले अलग-अलग स्वाद की चाय बनाएंगे. इनके बीच एक प्रकार से कंप्टीशन भी होगा. इस आयोजन को जबलपुर नगर निगम के पूर्व कमिश्नर रिटायर्ड आईएएस वेद प्रकाश और एक समाजसेवी संस्था करवा रही है. इस दौरान चाय वालों को सम्मानित किया जाएगा. लोगों को अलग-अलग स्वाद की चाय पीने का मौका मिलेगा.

रिटायर्ड आईएएस वेदप्रकाश ने दिया आइडिया

जबलपुर की स्वयंसेवी संस्था लक्ष्यभेदी फाउंडेशन इस अनोखे कुंभ का आयोजन कर रही है. जबलपुर के एमएलबी स्कूल के पीछे 11 फरवरी को इस कुंभ का आयोजन होगा. यहां 200 से अधिक स्टॉल लगने की संभावना है. सभी स्टॉल पर अलग-अलग स्वाद की चाय लोगों को मिलेगी. इसका आयोजन लक्ष्यभेदी फाउंडेशन के साथ रिटायर्ड आईएएस वेद प्रकाश करवा रहे हैं. वेद प्रकाश जबलपुर नगर निगम में कमिश्नर थे. वह जबलपुर में कई सामाजिक गतिविधियां करवाते हैं. वेद प्रकाश का कहना है "ये कुंभ चाय बनाने वालों को समर्पित है. हम उन्हें सम्मानित करना चाहते हैं. चाय प्रेमियों के लिए भांति-भांति की चाय उपलब्ध करवाना चाहते हैं. जबलपुर में अलग-अलग किस्म के इवेंट होने चाहिए ताकि लोग इसे इवेंट वाला शहर मानें."

चाय वालों के साथ दूसरे कलाकारों को भी मौका

वेद प्रकाश ने बताया कि इस आयोजन के लिए मिमिक्री, कॉमेडियन, जादूगर जैसे कई स्ट्रीट आर्टिस्ट से भी संपर्क किया गया है. इन सबको भी इस आयोजन में बुलाया जा रहा है ताकि इस इवेंट में लोग ज्यादा से ज्यादा मजा उठा सकें. कलाकारों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिले. यह आयोजन जबलपुर के मोती नाले के ऊपर बनाए गए स्ट्रीट पर किया जा रहा है. यह बेहद सुंदर स्ट्रीट जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गई है. इसमें विट्रीफाइड टाइल्स के साथ पूरी सड़क पर रोशनी और खूबसूरत उद्यानों की व्यवस्था की गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चाय बनाने वालों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाएगी संस्था

गौरतलब है कि चाय का ठेला लगाने वाले या चाय की दुकान चलाने वालों का समाज में बहुत सम्मान नहीं होता, लेकिन ऐसे आयोजन इन कर्मवीरों को एक नई पहचान दिलाते हैं. वे यह भी बताते हैं कि मेहनत और इज्जत के साथ रोजी-रोटी कमाते हैं. सामान्य तौर पर जबलपुर में धार्मिक आयोजन ही ज्यादा होते हैं लेकिन रिटायर्ड आईएएस थोड़ी अलग सोच रखते हैं. इसलिए उन्होंने काम करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए चाय कुंभ का आयोजन किया है. इससे जबलपुर के चाय वाले उत्साहित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.