ETV Bharat / bharat

पटना के ईडी कार्यालय में तेजस्वी यादव, कल लालू यादव से हुई थी 10 घंटे पूछताछ - नौकरी के बदले जमीन

Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू यादव के बाद आज (मंगलवार) बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बारी है. पटना स्थित ईडी ऑफिस जाने के दौरान उनके साथ आरजेडी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ दिखी. कल इसी मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से भी 10 तक पूछताछ चली थी. पढ़ें पूरी खबर

तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ
तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 6:27 AM IST

Updated : Jan 30, 2024, 12:56 PM IST

तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ

पटना: लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता जा रहा है. कल जहां लालू यादव से पूछताछ हुई थी, वहीं आज तेजस्वी यादव से पूछताछ हो रही है. राबड़ी आवास से लेकर ईडी दफ्तर तक आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई है. आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने आरोप लगाया कि लालू परिवार को परेशान किया जा रहा है. आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ईडी के सामने पेश हुए.

'जब सत्ता का चक्र पलटेगा तो..' - आरजेडी : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश होने पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि, ईडी बेकार में बोलते हैं आप. आपको सही शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए. बीजेपी, मोदी, अमित शाह, ऐसे बोलिए तो मुझे भी मजा आएगा और उन्हें भी मजा आएगा. जब ये सत्ता का चक्र पलटेगा तो सब इसकी जद् में आएंगे."

आरजेडी ने लगाया परेशान करने का आरोप: आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आरोप लगाया कि जान-बूझकर विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कल गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद लालू प्रसाद यादव को परेशान किया गया. 10 घंटे तक बैठाकर पूछताछ की गई और आज तेजस्वी यादव को बुलाया गया है. जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह की करतूत बीजेपी के लोग कर रहे हैं. समय आने पर जनता जवाब देगी.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

लालू-तेजस्वी पर क्या बोले सम्राट चौधरी ? : वहीं लालू यादव और तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, 1997 में किसकी सरकार थी? लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री रहे तो चारा खा गए और जब रेल मंत्री हुए तो बच्चों की नौकरी खा गए. जांच तो होगा. पूरे बिहार में हजारो बच्चे हैं जिनकी जमीन लालू यादव और इनके परिवार ने लिखवाने का काम किया है. इसलिए जो जमीन लिखवाएगा, ईडी पूछताछ तो करेगी.

क्या बोले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र? : आरजेडी विधायक और नेता पहुंचने लगे राबड़ी आवास. इस बीच आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, लालू यादव बीमार हैं लेकिन उन्हें परेशान किया जा रहा, हम घबराने वाले नहीं हैं, नीतीश कुमार ईडी से घबरा कर उधर चले गए. जिनका नाम मैंने प्रधानमंत्री के लिए आगे किया वो भाग गए, अब कोई अपने बेटे का नाम नीतीश नहीं रखेगा, जिन्होंने रखा होगा वो भी बदल लेंगे, नीतीश नाम के साथ कोई नहीं चाहेगा की लोग उसे पलटूराम कहें.

'कल लालू को देखा, आज तेजस्वी को देखेंगे' : आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि एक मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल होता हैं और ये कहते हैं कि ईडी हेमंत सोरेन को ढूंढ रही है. ये लोग सबको ढूंढेंगे. हमें तो लगा था कि राम मंदिर के बाद इनका मन ठंडा हो जाएगा, लेकिन. कल आपने लालू प्रसाद यादव के साथ देखा, आज तेजस्वी यादव के साथ होगा. महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भी चल रहा है.

''विपक्ष को मान लेना चाहिए कि उन्हें चुनाव भी लड़ना है और इन एजेंसियों से भी संघर्ष करना है. लेकिन नतीजे अगर उलट आए ना, सब के सब ज़द में आएंगे. हमें तब भी कष्ट होगा. लेकिन हम कहेंगे कि सर शुरूआत तो आप लोगों ने की थी.'' - मनोज झा, राज्यसभा सांसद

"तेजस्वी यादव ने पिछले 17 महीनों में जो काम करके दिखाया है. देशभर में उनका जो प्रभाव हुआ है, उससे भाजपा बुरी तरह से घबरा गई है. उन्होंने रोजगार देने का काम किया. भाजपा के खिलाफ जो बोलता है, भाजपा उसके पीछे ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स लगाने का काम करती है. जनता सब देख रही है"- रणविजय साहू, नेता, राष्ट्रीय जनता दल

ईडी ने भेजा था समनः बता दें कि नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने पिछले दिनों लालू यादव और तेजस्वी यादव को समन भेजा था लेकिन वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. सोमवार को लालू यादव को ईडी के सामने पेश होना पड़ा. तेजस्वी यादव से मंगलवार को पूछताछ की जाएगी.

लालू यादव से 10 घंटे पूछताछः सोमवार को ईडी के पटना कार्यालय में लालू यादव को पेशी के लिए बुलाया गया था. पिता के साथ बेटी मीसा भारती भी गई थी. मीसा भारती से 5 फरवरी को पूछताछ की जाएगी. सोमवार को ईडी ने लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान कई सवालों के जबाव मांगे गए.

पुलिस बलों की तैनातीः अचानक ईडी की लालू यादव से पूछताछ को लेकर राजधानी पटना में गहमागहमी स्थिति है. राबड़ी आवास और ईडी कार्यालय के बाहर काफी संख्या में समर्थक जुटे रहे. इसको लेकर CRFP की बटालियन को सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया था. पूरे दिन लालू यादव से पूछताछ होती रही. देर शाम करीब 9 बजे लालू यादव को छुट्टी मिली.

क्या है मामलाः दरअसल, यह मामला काफी पुराना है. 2004-2009 में लालू यादव मनमोहन सिंह की सरकार में रेल मंत्री थी. इस दौरान रेलवे में काफी संख्या में बहाली हुई थी. लालू यादव पर आरोप है कि नौकरी के बदले अभ्यर्थियों से जमीन और फ्लैट अपने और अपने परिवार के नाम कराए थे. इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती सहित अन्य को आरोपी हैं, जिसके खिलाफ कार्रवाई हो रही है.

यह भी पढ़ेंः लालू यादव निकले बाहर, लगभग 10 घंटे तक ED अधिकारियों ने लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में की पूछताछ

तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ

पटना: लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता जा रहा है. कल जहां लालू यादव से पूछताछ हुई थी, वहीं आज तेजस्वी यादव से पूछताछ हो रही है. राबड़ी आवास से लेकर ईडी दफ्तर तक आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई है. आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने आरोप लगाया कि लालू परिवार को परेशान किया जा रहा है. आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ईडी के सामने पेश हुए.

'जब सत्ता का चक्र पलटेगा तो..' - आरजेडी : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश होने पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि, ईडी बेकार में बोलते हैं आप. आपको सही शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए. बीजेपी, मोदी, अमित शाह, ऐसे बोलिए तो मुझे भी मजा आएगा और उन्हें भी मजा आएगा. जब ये सत्ता का चक्र पलटेगा तो सब इसकी जद् में आएंगे."

आरजेडी ने लगाया परेशान करने का आरोप: आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आरोप लगाया कि जान-बूझकर विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कल गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद लालू प्रसाद यादव को परेशान किया गया. 10 घंटे तक बैठाकर पूछताछ की गई और आज तेजस्वी यादव को बुलाया गया है. जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह की करतूत बीजेपी के लोग कर रहे हैं. समय आने पर जनता जवाब देगी.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

लालू-तेजस्वी पर क्या बोले सम्राट चौधरी ? : वहीं लालू यादव और तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, 1997 में किसकी सरकार थी? लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री रहे तो चारा खा गए और जब रेल मंत्री हुए तो बच्चों की नौकरी खा गए. जांच तो होगा. पूरे बिहार में हजारो बच्चे हैं जिनकी जमीन लालू यादव और इनके परिवार ने लिखवाने का काम किया है. इसलिए जो जमीन लिखवाएगा, ईडी पूछताछ तो करेगी.

क्या बोले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र? : आरजेडी विधायक और नेता पहुंचने लगे राबड़ी आवास. इस बीच आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, लालू यादव बीमार हैं लेकिन उन्हें परेशान किया जा रहा, हम घबराने वाले नहीं हैं, नीतीश कुमार ईडी से घबरा कर उधर चले गए. जिनका नाम मैंने प्रधानमंत्री के लिए आगे किया वो भाग गए, अब कोई अपने बेटे का नाम नीतीश नहीं रखेगा, जिन्होंने रखा होगा वो भी बदल लेंगे, नीतीश नाम के साथ कोई नहीं चाहेगा की लोग उसे पलटूराम कहें.

'कल लालू को देखा, आज तेजस्वी को देखेंगे' : आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि एक मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल होता हैं और ये कहते हैं कि ईडी हेमंत सोरेन को ढूंढ रही है. ये लोग सबको ढूंढेंगे. हमें तो लगा था कि राम मंदिर के बाद इनका मन ठंडा हो जाएगा, लेकिन. कल आपने लालू प्रसाद यादव के साथ देखा, आज तेजस्वी यादव के साथ होगा. महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भी चल रहा है.

''विपक्ष को मान लेना चाहिए कि उन्हें चुनाव भी लड़ना है और इन एजेंसियों से भी संघर्ष करना है. लेकिन नतीजे अगर उलट आए ना, सब के सब ज़द में आएंगे. हमें तब भी कष्ट होगा. लेकिन हम कहेंगे कि सर शुरूआत तो आप लोगों ने की थी.'' - मनोज झा, राज्यसभा सांसद

"तेजस्वी यादव ने पिछले 17 महीनों में जो काम करके दिखाया है. देशभर में उनका जो प्रभाव हुआ है, उससे भाजपा बुरी तरह से घबरा गई है. उन्होंने रोजगार देने का काम किया. भाजपा के खिलाफ जो बोलता है, भाजपा उसके पीछे ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स लगाने का काम करती है. जनता सब देख रही है"- रणविजय साहू, नेता, राष्ट्रीय जनता दल

ईडी ने भेजा था समनः बता दें कि नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने पिछले दिनों लालू यादव और तेजस्वी यादव को समन भेजा था लेकिन वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. सोमवार को लालू यादव को ईडी के सामने पेश होना पड़ा. तेजस्वी यादव से मंगलवार को पूछताछ की जाएगी.

लालू यादव से 10 घंटे पूछताछः सोमवार को ईडी के पटना कार्यालय में लालू यादव को पेशी के लिए बुलाया गया था. पिता के साथ बेटी मीसा भारती भी गई थी. मीसा भारती से 5 फरवरी को पूछताछ की जाएगी. सोमवार को ईडी ने लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान कई सवालों के जबाव मांगे गए.

पुलिस बलों की तैनातीः अचानक ईडी की लालू यादव से पूछताछ को लेकर राजधानी पटना में गहमागहमी स्थिति है. राबड़ी आवास और ईडी कार्यालय के बाहर काफी संख्या में समर्थक जुटे रहे. इसको लेकर CRFP की बटालियन को सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया था. पूरे दिन लालू यादव से पूछताछ होती रही. देर शाम करीब 9 बजे लालू यादव को छुट्टी मिली.

क्या है मामलाः दरअसल, यह मामला काफी पुराना है. 2004-2009 में लालू यादव मनमोहन सिंह की सरकार में रेल मंत्री थी. इस दौरान रेलवे में काफी संख्या में बहाली हुई थी. लालू यादव पर आरोप है कि नौकरी के बदले अभ्यर्थियों से जमीन और फ्लैट अपने और अपने परिवार के नाम कराए थे. इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती सहित अन्य को आरोपी हैं, जिसके खिलाफ कार्रवाई हो रही है.

यह भी पढ़ेंः लालू यादव निकले बाहर, लगभग 10 घंटे तक ED अधिकारियों ने लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में की पूछताछ

Last Updated : Jan 30, 2024, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.