ETV Bharat / bharat

'जब हर गांव में उद्योग लगेंगे तभी बिहार विकसित होगा', इंटरनेशनल मोदी कॉन्क्लेव में बोले सम्राट चौधरी - सम्राट चौधरी

Modi Conclave In Patna : भारतीय जनता पार्टी मोदी की गारंटी के बदौलत लोकसभा चुनाव में जाने को तैयार है. इसके अलावा नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां को भी निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए पार्टी नेता मैदान ए जंग में उतर गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के एनआरआई सेल के द्वारा राजधानी पटना में मोदी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 9:54 PM IST

देखें रिपोर्ट.

पटना : लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की गतिविधियां भी बढ़ रही हैं. भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक ले जाने के लिए कदम बढ़ा चुकी है. बिहार की राजधानी पटना में इंटरनेशनल मोदी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों ने शिरकत की.

पटना में मोदी कॉन्क्लेव : होटल मौर्य में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के दोनों उपमुख्यमंत्रियों के अलावा देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. बिहार में डबल इंजन सरकार बनने के बाद भाजपा की ओर से मोदी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. कॉन्क्लेव में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, निवेशकों के सवालों से उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा रूबरू हुए.

कॉन्क्लेव में शामिल गायिका देवी एवं अन्य.
कॉन्क्लेव में शामिल गायिका देवी एवं अन्य.

''हर गांव में जब स्मॉल स्केल इंडस्ट्री खुल जाएगा तो बिहार में समृद्धि आ जाएगी. हम लोगों ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. वह पूरी भी कर रहे हैं. लेकिन इससे काम नहीं चलने वाला है. राज्य विकसित तभी होगा जब हर गांव में उद्योग लगेंगे.''- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री सह बिहार भाजपा अध्यक्ष

'डीजीपी को फ्री हैंड दे दिया' : सम्राट चौधरी ने कहा कि हम बिहार से माफिया राज खत्म करने जा रहे हैं. भू माफिया, शराब माफिया और बालू माफिया राज खत्म होने वाला है. हमने डीजीपी को फ्री हैंड दे दिया है. मुख्यमंत्री से भी हमने अनुरोध किया है कि वह किसी की पैरवी ना सुनें, चाहे हम क्यों ना हो.

कॉन्क्लेव में शामिल लोग.
कॉन्क्लेव में शामिल लोग.

'राजनीतिक अस्थिरता का माहौल खत्म हो' : उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि, ''जयप्रकाश नारायण के शिष्यों ने बिहार का बेड़ा गर्क किया है. बिहार को जाती-पाती और जंगल राज में धकेलना का काम किया है. एनडीए की सरकार बिहार को मकड़जाल से निकलने की कोशिश कर रही है. जब तक राजनीतिक अस्थिरता का माहौल रहेगा तब तक राज्य तरक्की नहीं कर सकता है. लोगों को भी चाहिए कि बिहार में स्थायित्व वाला सरकार बनाए.''

'लोकसभा चुनाव में बिहार का होगा अहम रोल' : अबू धाबी से आए एनआरआई जितेंद्र वैद्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश का डंका पूरे विश्व में बजाने का काम किया है. बिहार में एनडीए की सरकार बनी है. लोकसभा चुनाव में बिहार अहम रोल निभाने वाला है.

क्या है मोदी कॉन्क्लेव का उद्देश्य : कार्यक्रम के आयोजनकर्ता मनीष सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां को हम जन-जन तक ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी कॉन्क्लेव के जरिए योजनाओं की चर्चा की गई. नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए और आम लोगों के लिए जो कुछ किया है उस पर विमर्श हुए. मोदी की योजना और गारंटी ही लोकसभा चुनाव के लिए हमारा मूल मंत्र होने वाला है.

ये भी पढ़ें :-

बिहार के नेताओं को मिला लोकसभा में क्लीन स्वीप का टास्क, BJP के अधिवेशन में 40 सीट जीतने का टारगेट

बिहार BJP का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन? कई नेता दौड़ में शामिल

ये हैं बिहार BJP के 3 वरिष्ठ नेता, 2 जल्द संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी, तीसरे का क्या होगा भविष्य? देखें रिपोर्ट

देखें रिपोर्ट.

पटना : लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की गतिविधियां भी बढ़ रही हैं. भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक ले जाने के लिए कदम बढ़ा चुकी है. बिहार की राजधानी पटना में इंटरनेशनल मोदी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों ने शिरकत की.

पटना में मोदी कॉन्क्लेव : होटल मौर्य में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के दोनों उपमुख्यमंत्रियों के अलावा देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. बिहार में डबल इंजन सरकार बनने के बाद भाजपा की ओर से मोदी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. कॉन्क्लेव में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, निवेशकों के सवालों से उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा रूबरू हुए.

कॉन्क्लेव में शामिल गायिका देवी एवं अन्य.
कॉन्क्लेव में शामिल गायिका देवी एवं अन्य.

''हर गांव में जब स्मॉल स्केल इंडस्ट्री खुल जाएगा तो बिहार में समृद्धि आ जाएगी. हम लोगों ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. वह पूरी भी कर रहे हैं. लेकिन इससे काम नहीं चलने वाला है. राज्य विकसित तभी होगा जब हर गांव में उद्योग लगेंगे.''- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री सह बिहार भाजपा अध्यक्ष

'डीजीपी को फ्री हैंड दे दिया' : सम्राट चौधरी ने कहा कि हम बिहार से माफिया राज खत्म करने जा रहे हैं. भू माफिया, शराब माफिया और बालू माफिया राज खत्म होने वाला है. हमने डीजीपी को फ्री हैंड दे दिया है. मुख्यमंत्री से भी हमने अनुरोध किया है कि वह किसी की पैरवी ना सुनें, चाहे हम क्यों ना हो.

कॉन्क्लेव में शामिल लोग.
कॉन्क्लेव में शामिल लोग.

'राजनीतिक अस्थिरता का माहौल खत्म हो' : उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि, ''जयप्रकाश नारायण के शिष्यों ने बिहार का बेड़ा गर्क किया है. बिहार को जाती-पाती और जंगल राज में धकेलना का काम किया है. एनडीए की सरकार बिहार को मकड़जाल से निकलने की कोशिश कर रही है. जब तक राजनीतिक अस्थिरता का माहौल रहेगा तब तक राज्य तरक्की नहीं कर सकता है. लोगों को भी चाहिए कि बिहार में स्थायित्व वाला सरकार बनाए.''

'लोकसभा चुनाव में बिहार का होगा अहम रोल' : अबू धाबी से आए एनआरआई जितेंद्र वैद्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश का डंका पूरे विश्व में बजाने का काम किया है. बिहार में एनडीए की सरकार बनी है. लोकसभा चुनाव में बिहार अहम रोल निभाने वाला है.

क्या है मोदी कॉन्क्लेव का उद्देश्य : कार्यक्रम के आयोजनकर्ता मनीष सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां को हम जन-जन तक ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी कॉन्क्लेव के जरिए योजनाओं की चर्चा की गई. नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए और आम लोगों के लिए जो कुछ किया है उस पर विमर्श हुए. मोदी की योजना और गारंटी ही लोकसभा चुनाव के लिए हमारा मूल मंत्र होने वाला है.

ये भी पढ़ें :-

बिहार के नेताओं को मिला लोकसभा में क्लीन स्वीप का टास्क, BJP के अधिवेशन में 40 सीट जीतने का टारगेट

बिहार BJP का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन? कई नेता दौड़ में शामिल

ये हैं बिहार BJP के 3 वरिष्ठ नेता, 2 जल्द संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी, तीसरे का क्या होगा भविष्य? देखें रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.