ETV Bharat / bharat

डबल मर्डर-सुसाइड केस, चौंकाने वाले खुलासे आए सामने, दिल्ली से ही लोडेड रिवाल्वर लेकर निकला था राजीव! - HARIDWAR DOUBLE MURDER

हरिद्वार डबल मर्डर और सुसाइड केस में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं.

Etv Bharat
हरिद्वार डबल मर्डर-सुसाइड केस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2024, 5:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार 25 नवंबर को डबल मर्डर और सुसाइड केस की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है. राजीव अरोड़ा ने उम्र के इस पड़ाव (60) पर आखिर इनता खौफनाक कदम क्यों उठाया? इसको लेकर सभी हैरान हैं. राजीव अरोड़ा के सिर पर ऐसा कौन सा खून सवार था कि पहले उन्होंने अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या की और फिर सुसाइड कर लिया. आखिर क्यों राजीव अरोड़ा ने अपनी लव मैरिज का खुद अंत किया? ये वो सवाल है, जो सभी के मन में चल रहे हैं.

पहले पूरा मामला जानें: सोमवार 25 नवंबर को हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में 60 साल के राजीव अरोड़ा ने पहले अपनी सास और पत्नी की गोली मारकर हत्या की और फिर सुसाइड कर लिया. राजीव अरोड़ा अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहते हैं. राजीव रविवार को लेकर दिल्ली से हरिद्वार आए थे. जबकि उनकी पत्नी सुनीता कुछ दिनों पहले ही दिल्ली से हरिद्वार आई थी. सुनीता अपनी मां का इलाज करा रही थी.

झगड़े के बाद चली गोलियां: पुलिस के मुताबिक, सोमवार को राजीव और उनकी पत्नी का झगड़ा हुआ था, जो घर के ऊपर रह रहे किराएदारों ने भी सुना था. तभी किराएदारों को नीचे कमरे से गोली चलने की आवाज आई थी और उसके बाद सब शांत हो गया था. किराएदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में गई तो देखा कि वहां तीनों की खून से लथपथ लाशें पड़ी हुई हैं.

क्यों की सास और पत्नी की हत्या: प्रथम दृष्टया पुलिस का यही मानना है कि राजेश अरोड़ा ने पहले अपनी पत्नी और सास को बेसबॉल के डंडे से मारा और फिर उनको गोली मारी. आखिर में राजेश अरोड़ा ने सुसाइड कर लिया. तीनों के शव बिस्तर पर पड़े हुए थे. अब सवाल यही है कि आखिर राजेश अरोड़ा ने अपना बसा-बसाया घर क्यों बर्बाद किया? 25 नवंबर को घर में ऐसा क्या हुआ कि झगड़े के बाद राजेश ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी?

राजेश ने लव मैरिज की थी: हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेश अरोड़ा ने सुनीता के साथ लव मैरिज की थी. दोनों का पारिवारिक जीवन बेहतर चल रहा था. राजेश अरोड़ा की दिल्ली में अच्छी नौकरी थी. परिवार के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी. राजेश अरोड़ा और सुनीता की एक बेटी है, जो विदेश में पढ़ती है.

दंपति में होने लगे थे झगड़े: पुलिस की प्राथमिक जांच में ये बात भी सामने आई है कि बीते कुछ सालों से पति-पत्नी के रिश्ते सही नहीं चल रहे थे. पुलिस के अनुसार बेटी को भी बार-बार इस बात के लिए फोन जाया करते थे कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि पति-पत्नी का ये विवाद इतना बढ़ जाएगा.

60 साल के थे राजीव अरोड़ा: पुलिस के अनुसार राजीव अरोड़ा की उम्र करीब 60 साल थी, जबकि उनकी पत्नी सुनीता भी 55 साल की थी. राजीव अरोड़ा की सास की उम्र भी करीब 78 साल बताई जा रही है. शादी के इतने सालों बाद इस उम्र में आकर राजीव अरोड़ा को यह कदम क्यों उठाना पड़ा? पुलिस अब इसी सवाल का जवाब ढूंढ रही है.

दिल्ली से लेकर आए थे लोडेड रिवॉल्वर: रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि अबतक की जांच में जो सबूत सामने आए हैं, उन्हीं से कड़ियों को जोड़ा जा रहा है. पुलिस की मानें तो दोनों पति-पत्नी के बीच काफी समय से बोलचाल नहीं थी. राजीव अमूमन दिल्ली रहते हैं और उनकी पत्नी अपनी मां का इलाज करवाने के लिए 5 दिनों से देहरादून में रह रही थी.

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि रविवार (24 नवंबर) को ही मां और बेटी हरिद्वार स्थित अपने टिहरी विस्थापित आवास में पहुंची थे. राजीव का एक मकान हरिद्वार के आर्य नगर में भी है. पुलिस को लगता है कि पत्नी और सास के हरिद्वार आने के बाद ही राजीव भी दिल्ली से निकले थे. राजीव अपनी गाड़ी में बेसबॉल का डंडा और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर लोड करके लाए थे. वहीं राजीव की गाड़ी से शराब की बोतल भी मिली है.

पुलिस के अनुसार, उसने झगड़ा करने से पहले या दिल्ली से आते हुए शराब का सेवन भी किया था. पड़ोसियों से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पहले नीचे मकान से लड़ने झगड़ने की आवाज आ रही थी. जब भी दो या चार महीने में यह परिवार यहां पर आता था तो थोड़ी बहुत कहासुनी की आवाज ऊपर रह रहे किरायेदारों तक पहुंचती थी. 25 नवंबर को हुए झगड़े को भी किरदारों ने नॉर्मल कहासुनी ही समझा था. लेकिन अचानक से एक के बाद एक गोलियों की आवाज आने के बाद आसपास और किराएदारों में डर का माहौल पैदा हो गया था. सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया.

पुलिस की आशंका: पुलिस ने ये आशंका भी जताई है कि गोली मारने से पहले सुनीता को राजीव द्वारा डंडे से पीटा गया था, और हो सकता है कि जब राजीव अरोड़ा अपनी पत्नी के साथ लड़ाई कर रहे थे, तब उनकी सास ने या तो बीच बचाव किया या फिर अपनी बेटी का साथ दिया, जिसके बाद राजीव अरोड़ा ने यह कदम उठाया और बाद में दोनों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की हो.

क्या संपत्ति का है कोई विवाद: पुलिस संपत्ति विवाद को लेकर भी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि राजीव अरोड़ा अपनी पत्नी से कुछ संपत्ति के लगातार कागज मांग रहे थे. वो कौन सी संपत्ति थी, कहां है इसको लेकर फिलहाल जांच की जा रही है. परिजनों से शवों की शिनाख्त कर दी है. वहीं, उनकी बेटी भी विदेश से भारत आ गई है. आज तीनों का पोस्टमॉर्टम हुआ. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद सभी पहलु पर जांच आगे बढ़ेगी.

पढ़ें--

देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार 25 नवंबर को डबल मर्डर और सुसाइड केस की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है. राजीव अरोड़ा ने उम्र के इस पड़ाव (60) पर आखिर इनता खौफनाक कदम क्यों उठाया? इसको लेकर सभी हैरान हैं. राजीव अरोड़ा के सिर पर ऐसा कौन सा खून सवार था कि पहले उन्होंने अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या की और फिर सुसाइड कर लिया. आखिर क्यों राजीव अरोड़ा ने अपनी लव मैरिज का खुद अंत किया? ये वो सवाल है, जो सभी के मन में चल रहे हैं.

पहले पूरा मामला जानें: सोमवार 25 नवंबर को हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में 60 साल के राजीव अरोड़ा ने पहले अपनी सास और पत्नी की गोली मारकर हत्या की और फिर सुसाइड कर लिया. राजीव अरोड़ा अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहते हैं. राजीव रविवार को लेकर दिल्ली से हरिद्वार आए थे. जबकि उनकी पत्नी सुनीता कुछ दिनों पहले ही दिल्ली से हरिद्वार आई थी. सुनीता अपनी मां का इलाज करा रही थी.

झगड़े के बाद चली गोलियां: पुलिस के मुताबिक, सोमवार को राजीव और उनकी पत्नी का झगड़ा हुआ था, जो घर के ऊपर रह रहे किराएदारों ने भी सुना था. तभी किराएदारों को नीचे कमरे से गोली चलने की आवाज आई थी और उसके बाद सब शांत हो गया था. किराएदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में गई तो देखा कि वहां तीनों की खून से लथपथ लाशें पड़ी हुई हैं.

क्यों की सास और पत्नी की हत्या: प्रथम दृष्टया पुलिस का यही मानना है कि राजेश अरोड़ा ने पहले अपनी पत्नी और सास को बेसबॉल के डंडे से मारा और फिर उनको गोली मारी. आखिर में राजेश अरोड़ा ने सुसाइड कर लिया. तीनों के शव बिस्तर पर पड़े हुए थे. अब सवाल यही है कि आखिर राजेश अरोड़ा ने अपना बसा-बसाया घर क्यों बर्बाद किया? 25 नवंबर को घर में ऐसा क्या हुआ कि झगड़े के बाद राजेश ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी?

राजेश ने लव मैरिज की थी: हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेश अरोड़ा ने सुनीता के साथ लव मैरिज की थी. दोनों का पारिवारिक जीवन बेहतर चल रहा था. राजेश अरोड़ा की दिल्ली में अच्छी नौकरी थी. परिवार के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी. राजेश अरोड़ा और सुनीता की एक बेटी है, जो विदेश में पढ़ती है.

दंपति में होने लगे थे झगड़े: पुलिस की प्राथमिक जांच में ये बात भी सामने आई है कि बीते कुछ सालों से पति-पत्नी के रिश्ते सही नहीं चल रहे थे. पुलिस के अनुसार बेटी को भी बार-बार इस बात के लिए फोन जाया करते थे कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि पति-पत्नी का ये विवाद इतना बढ़ जाएगा.

60 साल के थे राजीव अरोड़ा: पुलिस के अनुसार राजीव अरोड़ा की उम्र करीब 60 साल थी, जबकि उनकी पत्नी सुनीता भी 55 साल की थी. राजीव अरोड़ा की सास की उम्र भी करीब 78 साल बताई जा रही है. शादी के इतने सालों बाद इस उम्र में आकर राजीव अरोड़ा को यह कदम क्यों उठाना पड़ा? पुलिस अब इसी सवाल का जवाब ढूंढ रही है.

दिल्ली से लेकर आए थे लोडेड रिवॉल्वर: रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि अबतक की जांच में जो सबूत सामने आए हैं, उन्हीं से कड़ियों को जोड़ा जा रहा है. पुलिस की मानें तो दोनों पति-पत्नी के बीच काफी समय से बोलचाल नहीं थी. राजीव अमूमन दिल्ली रहते हैं और उनकी पत्नी अपनी मां का इलाज करवाने के लिए 5 दिनों से देहरादून में रह रही थी.

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि रविवार (24 नवंबर) को ही मां और बेटी हरिद्वार स्थित अपने टिहरी विस्थापित आवास में पहुंची थे. राजीव का एक मकान हरिद्वार के आर्य नगर में भी है. पुलिस को लगता है कि पत्नी और सास के हरिद्वार आने के बाद ही राजीव भी दिल्ली से निकले थे. राजीव अपनी गाड़ी में बेसबॉल का डंडा और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर लोड करके लाए थे. वहीं राजीव की गाड़ी से शराब की बोतल भी मिली है.

पुलिस के अनुसार, उसने झगड़ा करने से पहले या दिल्ली से आते हुए शराब का सेवन भी किया था. पड़ोसियों से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पहले नीचे मकान से लड़ने झगड़ने की आवाज आ रही थी. जब भी दो या चार महीने में यह परिवार यहां पर आता था तो थोड़ी बहुत कहासुनी की आवाज ऊपर रह रहे किरायेदारों तक पहुंचती थी. 25 नवंबर को हुए झगड़े को भी किरदारों ने नॉर्मल कहासुनी ही समझा था. लेकिन अचानक से एक के बाद एक गोलियों की आवाज आने के बाद आसपास और किराएदारों में डर का माहौल पैदा हो गया था. सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया.

पुलिस की आशंका: पुलिस ने ये आशंका भी जताई है कि गोली मारने से पहले सुनीता को राजीव द्वारा डंडे से पीटा गया था, और हो सकता है कि जब राजीव अरोड़ा अपनी पत्नी के साथ लड़ाई कर रहे थे, तब उनकी सास ने या तो बीच बचाव किया या फिर अपनी बेटी का साथ दिया, जिसके बाद राजीव अरोड़ा ने यह कदम उठाया और बाद में दोनों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की हो.

क्या संपत्ति का है कोई विवाद: पुलिस संपत्ति विवाद को लेकर भी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि राजीव अरोड़ा अपनी पत्नी से कुछ संपत्ति के लगातार कागज मांग रहे थे. वो कौन सी संपत्ति थी, कहां है इसको लेकर फिलहाल जांच की जा रही है. परिजनों से शवों की शिनाख्त कर दी है. वहीं, उनकी बेटी भी विदेश से भारत आ गई है. आज तीनों का पोस्टमॉर्टम हुआ. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद सभी पहलु पर जांच आगे बढ़ेगी.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.