नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर बुधवार को लंदन से दिल्ली आ रही विमान में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल, बुधवार सुबह 8:45 बजे के आसपास एक कॉल आईजीआई एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिली, जिसमें लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा की एक फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिली.
कॉलर ने बताया कि फ्लाइट के शौचालय में एक नोट मिला, जिसमें लिखा है कि 'इस उड़ान पर बम फेंको'. हालांकि, विमान इस सूचना के तीन घंटे बाद तक अपना उड़ान भरता रहा और दोपहर 11.45 बजे दिल्ली में सुरक्षित लैंड किया.
दरअसल, विमान में एक पैसेंजर यात्रा के दौरान जब टॉयलेट गया तो उसने टिशू पेपर पर बम वाली धमकी लिखी देखी, जिसमें लिखा है कि 'इस उड़ान पर बम फेंको'. इसके बाद उसने क्रू मेंबर को इस बात की जानकारी दी. फिर क्रू मेंबर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा एजेंसी को इस बात की सूचना दी. जानकारी के अनुसार विमान में 300 यात्री के अलावा क्रू मेंबर्स भी थे.
जांच में नहीं मिला संदिग्ध वस्तु: बम की सूचना के बाद भी विमान को इमरजेंसी में कहीं उतारा नहीं गया. इस सूचना के लगभग 3 घंटे के बाद जब विमान दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा तो सभी यात्रियों को फौरन सुरक्षित उतार लिया गया. फिर तमाम एजेंसियों द्वारा जांच की प्रक्रिया शुरू की गई. जांच की प्रक्रिया के बाद इसे फेक कॉल घोषित कर दिया गया. जांच के दौरान कहीं भी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिला, तब जाकर सभी ने चैन की सांस ली. लेकिन इन तीन घंटों तक फ्लाइट में सभी की सांसें फूली रही.
ये भी पढ़ें: