ETV Bharat / bharat

बिना वीजा के घूमना हो तो इन देशों की करें सैर, मन हो जाएगा खुश - Asian Countries Visits without visa

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2024, 12:31 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 1:17 PM IST

Asian Countries Visits without visa: एशिया के कुछ ऐसे देश हैं, जहां बिना वीजा के आप घूम सकते हैं. आइये आज जानते हैं ऐसे कौन से देश हैं.

ASIAN COUNTRIES VISITS WITHOUT VISA
बिना वीजा के घूमना हो तो इन देशों की करें सैर (ANI)

हैदराबाद: हर शख्स चाहता है कि वह विदेश घूमे. इसके लिए वह प्रयास भी करता है, लेकिन कुछ लोगों की यह मुराद पूरी भी हो जाती है. वहीं, कुछ लोग केवल सोचकर ही रह जाते हैं. उनके पास पैसे की कमी होती है और वह अपने मन को मार लेते हैं. विदेश घूमने के लिए सबसे पहले जिसकी जरूरत होती है वह है वीजा. बिना इसके आप विदेश घूमने की सोच भी नहीं सकते, लेकिन दुनिया में ऐसे कुछ देश हैं, जहां वीजा की जरूरत ही नहीं पड़ती. आप आसानी से घूम सकते हैं.

इस सुविधा के चलते कई भारतीय अपने ख्वाब भी पूरे कर रहे हैं. आइये चलिए जानते हैं ऐसे कौन से देश हैं, जो बिना वीजा के घूमने का मौका दे रहे हैं.

  1. भूटान
    सबसे पहले बात करते हैं भारत के पड़ोसी देश भूटान की. यह देश हमेशा से भारतीयों की पसंदीदा जगह रही है. यह देश चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है. प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है. अगर आपका मूड भूटान घूमने का है तो बिना देर कीजिए जाइये और 14 दिनों तक प्रकृति की गोद में रहिए.
  2. मलेशिया
    दूसरे नंबर पर बात करते हैं मलेशिया की. इस देश की खूबसूरती में यहां के बीच चार चांद लगाते हैं. आप बिना वीजा के पूरे एक महीने तक मौज से रह सकते हैं.
  3. मकाऊ
    तीसरे नंबर पर बारी आती है मकाऊ की. यह भी काफी मन मोहने वाली जगह है. हर भारतीय अपने जीवन में एक बार मकाऊ मे रहने का आनंद लेना चाहता है. यहां बिना वीजा के रहने का मौका मत गवाएं. आप 30 दिनों तक आसानी से रह सकते हैं.
  4. नेपाल
    नेपाल की खूबसूरती किसी से छिपी नहीं है. यहां हर कोई आना चाहता है. आप यहां बिना वीजा के घूम सकते हैं. यहां भी किसी तरह के वीजा की जरूरत नहीं पड़ती.
    ASIAN COUNTRIES VISITS WITHOUT VISA
    बिना वीजा के घूमना हो तो इन देशों की करें सैर (ETV Bharat)
  5. मॉरिशस
    मॉरिशस हिंद महासागर में ऐसा द्वीप है, जो बीच और झीलों के लिए जाना जाता है. यह देश भारतीयों की पहली पसंद रहा है. जानकारी के मुताबिक भारतीय 3 महीनों तक बिना वीजा के आसानी से घूम सकते हैं.
  6. कतर
    कतर का नाम सुनते ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. यह देश भी बिना वीजा के घूमने का मौका देता है. आप बिना वीजा के करीब एक महीने यहां गुजार सकते हैं. यह ध्यान रखना होगा कि यहां के नियम थोड़े सख्त हैं. उसका पालन करना जरूरी है.
  7. थाईलैंड
    यहां दुनियाभर को लोग आना चाहते हैं. यहां भी फ्री में आप 30 दिनों तक मौज-मस्ती कर सकते हैं. यहां का खाना भी काफी जायकेदार होता है.

पढ़ें: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे भूटान के राजा और पीएम, वडोदरा एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत - Bhutan King To Visit Gujarat

हैदराबाद: हर शख्स चाहता है कि वह विदेश घूमे. इसके लिए वह प्रयास भी करता है, लेकिन कुछ लोगों की यह मुराद पूरी भी हो जाती है. वहीं, कुछ लोग केवल सोचकर ही रह जाते हैं. उनके पास पैसे की कमी होती है और वह अपने मन को मार लेते हैं. विदेश घूमने के लिए सबसे पहले जिसकी जरूरत होती है वह है वीजा. बिना इसके आप विदेश घूमने की सोच भी नहीं सकते, लेकिन दुनिया में ऐसे कुछ देश हैं, जहां वीजा की जरूरत ही नहीं पड़ती. आप आसानी से घूम सकते हैं.

इस सुविधा के चलते कई भारतीय अपने ख्वाब भी पूरे कर रहे हैं. आइये चलिए जानते हैं ऐसे कौन से देश हैं, जो बिना वीजा के घूमने का मौका दे रहे हैं.

  1. भूटान
    सबसे पहले बात करते हैं भारत के पड़ोसी देश भूटान की. यह देश हमेशा से भारतीयों की पसंदीदा जगह रही है. यह देश चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है. प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है. अगर आपका मूड भूटान घूमने का है तो बिना देर कीजिए जाइये और 14 दिनों तक प्रकृति की गोद में रहिए.
  2. मलेशिया
    दूसरे नंबर पर बात करते हैं मलेशिया की. इस देश की खूबसूरती में यहां के बीच चार चांद लगाते हैं. आप बिना वीजा के पूरे एक महीने तक मौज से रह सकते हैं.
  3. मकाऊ
    तीसरे नंबर पर बारी आती है मकाऊ की. यह भी काफी मन मोहने वाली जगह है. हर भारतीय अपने जीवन में एक बार मकाऊ मे रहने का आनंद लेना चाहता है. यहां बिना वीजा के रहने का मौका मत गवाएं. आप 30 दिनों तक आसानी से रह सकते हैं.
  4. नेपाल
    नेपाल की खूबसूरती किसी से छिपी नहीं है. यहां हर कोई आना चाहता है. आप यहां बिना वीजा के घूम सकते हैं. यहां भी किसी तरह के वीजा की जरूरत नहीं पड़ती.
    ASIAN COUNTRIES VISITS WITHOUT VISA
    बिना वीजा के घूमना हो तो इन देशों की करें सैर (ETV Bharat)
  5. मॉरिशस
    मॉरिशस हिंद महासागर में ऐसा द्वीप है, जो बीच और झीलों के लिए जाना जाता है. यह देश भारतीयों की पहली पसंद रहा है. जानकारी के मुताबिक भारतीय 3 महीनों तक बिना वीजा के आसानी से घूम सकते हैं.
  6. कतर
    कतर का नाम सुनते ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. यह देश भी बिना वीजा के घूमने का मौका देता है. आप बिना वीजा के करीब एक महीने यहां गुजार सकते हैं. यह ध्यान रखना होगा कि यहां के नियम थोड़े सख्त हैं. उसका पालन करना जरूरी है.
  7. थाईलैंड
    यहां दुनियाभर को लोग आना चाहते हैं. यहां भी फ्री में आप 30 दिनों तक मौज-मस्ती कर सकते हैं. यहां का खाना भी काफी जायकेदार होता है.

पढ़ें: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे भूटान के राजा और पीएम, वडोदरा एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत - Bhutan King To Visit Gujarat

Last Updated : Sep 11, 2024, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.