ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का रूस दौरा: मॉस्को में प्रधानमंत्री के स्वागत को तैयार भारतीय - PM Modi Russia Visit

PM Modi Russia Visit: पीएम मोदी रूस पहुंच चुके हैं, जहां वे 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मॉस्को में भारतीय समुदाय से मुलाकात भी करेंगे.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 8, 2024, 5:26 PM IST

Indian Diaspora
मॉस्को में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्साहित भारतीय समुदाय (ANI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा को लेकर मास्को में रहने वाले भारतीय प्रवासी काफी उत्साहित हैं. वह पीएम मोदी से मिलने के लिए भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने की अनुमति देने के लिए भारतीय दूतावास के प्रति खुश और आभार जताया है.

ताजा जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर पहले पीएम मोदी 8 और 9 जुलाई को रूस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मॉस्को पहुचे हैं. वह मास्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

पीएम मोदी से मिलने के लिए बेताब
न्यूज एजेंसी एएनाआई से बात करते हुए मॉस्को में भारतीय समुदाय के युवाओं ने 'वंदे मातरम' के नारे लगाए और नरेंद्र मोदी के देश में आगमन से पहले उत्साहवर्धन किया. इस दौरान यूपी की रहने वाली अनन्या राय ने कहा कि वह 10 साल से रूस में रह रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं पीएम मोदी से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हूं. यह पहला अवसर है जो मुझे दूतावास के साथ-साथ प्रधानमंत्री से मिलने का मिला है."

एक अन्य छात्रा अंशिका सिंह, जो 11 साल से वहां रह रही है. उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री से मिलकर बहुत सम्मानित और उत्साहित महसूस करूंगी." वहीं, तमिलनाडु के रहने वाले सिद्धू 17 साल से वहां रह रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं और मैं भारतीय दूतावास का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने हमें प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का अवसर दिया."

पीएम मोदी मॉस्को रवाना
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 2 देशों की यात्रा पर रवाना हुए, जिसकी शुरुआत रूस के मॉस्को से होगी. उन्हें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.

एक्स पर एक पोस्ट में, विदेश मंत्रालय ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया की दो देशों की यात्रा पर रवाना हुए. यात्रा के पहला चरण में वे 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए मॉस्को जाएंगे." मॉस्को पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मंगलवार को भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे.

पुतिन के साथ चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अगले तीन दिन मैं रूस और ऑस्ट्रिया में रहूंगा. ये यात्राएं इन देशों के साथ संबंधों को गहरा करने का एक शानदार अवसर होगा, जिनके साथ भारत की टाइम-टेसिटिड फ्रेंडशिप है. मैं इन देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं." प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के पहलुओं पर चर्चा करना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं अपने मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा करने के लिए उत्सुक हूं. हम एक शांतिपूर्ण और स्थिर क्षेत्र में सहायक भूमिका निभाना चाहते हैं. यह यात्रा मुझे रूस में भारतीय समुदाय से मिलने का अवसर भी प्रदान करेगी."

बता दें कि पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज बैठक करेंगे. पिछले 10 सालों में दोनों नेताओं की 16 बार मुलाकात हो चुकी है. दोनों नेताओं के बीच आखिरी आमने-सामने की मुलाकात 2022 में उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी.

यह भी पढ़ें- जब पुतिन से पहली बार मिले थे मोदी, रूस के पहले दौरे को किया याद, शेयर की तस्वीरें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा को लेकर मास्को में रहने वाले भारतीय प्रवासी काफी उत्साहित हैं. वह पीएम मोदी से मिलने के लिए भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने की अनुमति देने के लिए भारतीय दूतावास के प्रति खुश और आभार जताया है.

ताजा जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर पहले पीएम मोदी 8 और 9 जुलाई को रूस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मॉस्को पहुचे हैं. वह मास्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

पीएम मोदी से मिलने के लिए बेताब
न्यूज एजेंसी एएनाआई से बात करते हुए मॉस्को में भारतीय समुदाय के युवाओं ने 'वंदे मातरम' के नारे लगाए और नरेंद्र मोदी के देश में आगमन से पहले उत्साहवर्धन किया. इस दौरान यूपी की रहने वाली अनन्या राय ने कहा कि वह 10 साल से रूस में रह रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं पीएम मोदी से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हूं. यह पहला अवसर है जो मुझे दूतावास के साथ-साथ प्रधानमंत्री से मिलने का मिला है."

एक अन्य छात्रा अंशिका सिंह, जो 11 साल से वहां रह रही है. उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री से मिलकर बहुत सम्मानित और उत्साहित महसूस करूंगी." वहीं, तमिलनाडु के रहने वाले सिद्धू 17 साल से वहां रह रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं और मैं भारतीय दूतावास का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने हमें प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का अवसर दिया."

पीएम मोदी मॉस्को रवाना
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 2 देशों की यात्रा पर रवाना हुए, जिसकी शुरुआत रूस के मॉस्को से होगी. उन्हें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.

एक्स पर एक पोस्ट में, विदेश मंत्रालय ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया की दो देशों की यात्रा पर रवाना हुए. यात्रा के पहला चरण में वे 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए मॉस्को जाएंगे." मॉस्को पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मंगलवार को भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे.

पुतिन के साथ चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अगले तीन दिन मैं रूस और ऑस्ट्रिया में रहूंगा. ये यात्राएं इन देशों के साथ संबंधों को गहरा करने का एक शानदार अवसर होगा, जिनके साथ भारत की टाइम-टेसिटिड फ्रेंडशिप है. मैं इन देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं." प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के पहलुओं पर चर्चा करना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं अपने मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा करने के लिए उत्सुक हूं. हम एक शांतिपूर्ण और स्थिर क्षेत्र में सहायक भूमिका निभाना चाहते हैं. यह यात्रा मुझे रूस में भारतीय समुदाय से मिलने का अवसर भी प्रदान करेगी."

बता दें कि पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज बैठक करेंगे. पिछले 10 सालों में दोनों नेताओं की 16 बार मुलाकात हो चुकी है. दोनों नेताओं के बीच आखिरी आमने-सामने की मुलाकात 2022 में उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी.

यह भी पढ़ें- जब पुतिन से पहली बार मिले थे मोदी, रूस के पहले दौरे को किया याद, शेयर की तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.