ETV Bharat / bharat

Dharma Guardian 2024 : भारत-जापान का संयुक्त सैन्य अभ्यास आज से बीकानेर में, जानें क्या होगा खास ? - India Japan Friendship

India Japan Joint Military Exercise, धर्म गार्जियन 2024 के नाम से भारत और जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत रविवार 25 फरवरी से होगी. बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में दोनों देशों की सेना मिलकर युद्ध अभ्यास करेंगे. 25 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक इस पांचवें ज्वाइंट मिलट्री एक्सरसाइ में युद्ध की तकनीक और नीति को दोनों देशों की सेना के बीच साझा किया जाएगा.

Dharma Guardian 2024
भारत-जापान का संयुक्त सैन्य अभ्यास
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2024, 9:03 AM IST

Updated : Feb 25, 2024, 6:15 AM IST

जयपुर. 25 फरवरी से बीकानेर में भारत और जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होगा. संयुक्त राष्ट्र की कवायद के तहत दोनों देशों की सेनाएं पांचवीं बार मिलकर यह युद्ध अभ्यास करेंगी, ताकि दोनों देशों के बीच अंतर संवाद में इजाफे के अलावा बेहतर तालमेल स्थापित किया जा सके.

इस दौरान जापानीज ग्राउण्ड सेल्फ डिफेंस फोर्सेज पहली बार रेगिस्तान की परिस्थितियों के बीच युद्धाभ्यास में भाग लेगी. युद्धाभ्यास के जरिए भारतीय सेना को जापान की पूर्वी चीन सागर में चीन के विरुद्ध रणनीति समझने में मदद मिलेगी. जिससे भारत हिंद महासागर में चीन के विरुद्ध अपनी रणनीति को मजबूत बना सके. गौरतलब है कि हाल ही में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने संयुक्त अरब अमीरात की सेना के साथ युद्धाभ्यास डेजर्ट साइक्लोन में भाग लिया था.

दो हफ्ते चलेगा युद्ध अभ्यास : रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक धर्म गार्जियन करीब 14 दिन तक चलेगा. भारत और जापान की सेना के बीच सबसे पहले साल 2018 में मिजोरम में युद्धाभ्यास हुआ था. इसके बाद साल 2019 में भी मिजोरम में युद्धाभ्यास का दूसरा सीजन पूरा हुआ था. वर्ष 2022 में कर्नाटक के बेलगांव में युद्धाभ्यास करने के बाद बीते साल भारतीय सेना युद्धाभ्यास में भाग लेने जापान के इमाजू शहर पहुंची थी.

पढ़ें : भारतीय सेना ने दिखाई ताकत, 'ठिकानों' को किया नेस्तनाबूद

फिजिकल फिटनेस पर भी रहेगा फोकस : भारत और जापान के संयुक्त अभ्यास में दोनों सेनाओं के बीच अंतर- संचालन क्षमता, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत सामरिक संचालन करने की रणनीति, युद्ध तकनीक और गतिविधि में बेहतर अनुभव को साझा करना होगा. इस दौरान उच्च स्तर की फिजिकल फिटनेस पर भी ध्यान रहने वाला है. समुद्री जलवायु होने की वजह से जापान में मरुस्थल जैसी हालांकि शुष्क परिस्थितियां नहीं हैं, लेकिन वहां टोटोरी बालू का टीला काफी प्रसिद्ध है, जिसको देखने हजारों पर्यटक आते हैं. ऐसे में थार की रेगिस्तान में जब जापान की सेना भारतीय सेना के साथ युद्ध अभ्यास करेगी, तो यह उनके लिए नया अनुभव होगा.

जयपुर. 25 फरवरी से बीकानेर में भारत और जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होगा. संयुक्त राष्ट्र की कवायद के तहत दोनों देशों की सेनाएं पांचवीं बार मिलकर यह युद्ध अभ्यास करेंगी, ताकि दोनों देशों के बीच अंतर संवाद में इजाफे के अलावा बेहतर तालमेल स्थापित किया जा सके.

इस दौरान जापानीज ग्राउण्ड सेल्फ डिफेंस फोर्सेज पहली बार रेगिस्तान की परिस्थितियों के बीच युद्धाभ्यास में भाग लेगी. युद्धाभ्यास के जरिए भारतीय सेना को जापान की पूर्वी चीन सागर में चीन के विरुद्ध रणनीति समझने में मदद मिलेगी. जिससे भारत हिंद महासागर में चीन के विरुद्ध अपनी रणनीति को मजबूत बना सके. गौरतलब है कि हाल ही में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने संयुक्त अरब अमीरात की सेना के साथ युद्धाभ्यास डेजर्ट साइक्लोन में भाग लिया था.

दो हफ्ते चलेगा युद्ध अभ्यास : रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक धर्म गार्जियन करीब 14 दिन तक चलेगा. भारत और जापान की सेना के बीच सबसे पहले साल 2018 में मिजोरम में युद्धाभ्यास हुआ था. इसके बाद साल 2019 में भी मिजोरम में युद्धाभ्यास का दूसरा सीजन पूरा हुआ था. वर्ष 2022 में कर्नाटक के बेलगांव में युद्धाभ्यास करने के बाद बीते साल भारतीय सेना युद्धाभ्यास में भाग लेने जापान के इमाजू शहर पहुंची थी.

पढ़ें : भारतीय सेना ने दिखाई ताकत, 'ठिकानों' को किया नेस्तनाबूद

फिजिकल फिटनेस पर भी रहेगा फोकस : भारत और जापान के संयुक्त अभ्यास में दोनों सेनाओं के बीच अंतर- संचालन क्षमता, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत सामरिक संचालन करने की रणनीति, युद्ध तकनीक और गतिविधि में बेहतर अनुभव को साझा करना होगा. इस दौरान उच्च स्तर की फिजिकल फिटनेस पर भी ध्यान रहने वाला है. समुद्री जलवायु होने की वजह से जापान में मरुस्थल जैसी हालांकि शुष्क परिस्थितियां नहीं हैं, लेकिन वहां टोटोरी बालू का टीला काफी प्रसिद्ध है, जिसको देखने हजारों पर्यटक आते हैं. ऐसे में थार की रेगिस्तान में जब जापान की सेना भारतीय सेना के साथ युद्ध अभ्यास करेगी, तो यह उनके लिए नया अनुभव होगा.

Last Updated : Feb 25, 2024, 6:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.