बेगूसराय : श्रीनगर में जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के बयान पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उनको मैं धन्यवाद देता हूं की वो लालू जी को सिखा दें कि क्या बोलना चाहिए, क्या नहीं बोलना चाहिए. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार और गालियां, मां को गाली, पिता को गाली, खुद उनको गालियां, इतनी गालियां दी है लोगों ने, जितनी गालियां देते है चाहे लालू जी गाली दें चाहे कांग्रेस गाली दें. जनता उतना ही अधिक प्यार देकर फिर 400 के पार लाएगी.
क्या कहा था उमर अब्दुल्ला ने? : श्रीनगर में जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद के परिवारवाद वाले बयान पर कहा था कि "मैं कभी उनके हक में था नहीं ना. जब भी हम इस तरह के नारे का इस्तेमाल करते हैं तो तोड़-मरोड़ कर नुकसान इस्तेमाल करने वाले का ही होता है. मतदाता इनसे प्रभावित नहीं होते हैं, वे जानना चाहते हैं कि हमारे आज की समस्याओं का हल कैसे होगा. हम वास्तव में ऐसे बयान देकर सेल्फ-गोल करते हैं या गोलकीपर को हटाकर पीएम मोदी से कहते हैं कि अब आप गोल कर लो."
जन विश्वास रैली में PM मोदी पर क्या बोले लालू?: 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अपने विरोधियों पर चुन-चुन कर हमले किए. लालू ने पीएम मोदी के परिवारवाद पर दिए बयान को लेकर ऐसा कुछ कह दिया जिसपर हंगामा मच गया. लालू ने मोदी के परिवार को लेकर सवाल उठाया.
''आपको कोई संतान हीं है, जिसे ज्यादा संतान है उससे कहते है कि ये लोग परिवार के लिए लड़ रहे हैं. तुम्हारे पास तो परिवार नहीं है. नरेन्द्र मोदी तो हिंदू नहीं हैं. क्योंकि जब नरेन्द्र मोदी की मां का निधन हुआ तो सबने देखा. हमारे यहां रिवाज है कि बेटा बाल और दाढ़ी बनाता है. लेकिन बोलो क्यों नहीं छिलवाया.'' - लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो (3 मार्च 2024)
लालू के बयान पर भड़के PM मोदी : लालू यादव के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच से कहा था कि देश की 140 करोड़ जनता ही उनका परिवार है. इधर नीतीश कुमार ने भी परिवारवाद को लेकर स्टैंड साफ किया है उन्होंने कहा है कि “कुछ लोगों के लिए पति-पत्नी और बेटा-बेटी ही परिवार हैं, लेकिन मेरे लिए तो पूरा बिहार ही परिवार है.” पीएम मोदी के बाद नीतीश के इन बयानों के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
- 'मैंने सच्चाई बताई तो मुझे गालियां देने लगे', बेतिया में विरोधियों पर बरसे PM मोदी
- 'नरेंद्र मोदी बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी पर बोलने में शर्माते हैं'- लालू यादव का PM पर तंज
- 'मोदी का परिवार', मेगा इवेंट बनाने में जुटी बीजेपी
- पीएम मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के पीयूष गोयल, बोले- 'लालू ने सिद्ध कर दिया..'