ETV Bharat / bharat

प्रेमिका से बात करने से रोका तो शौहर ने बीवी को पेट्रोल डालकर फूंका, आरोपी को रस्से में बांधकर अस्पताल पहुंचे परिजन - BETTIAH CRIME

बेतिया में शौहर पर बीवी को जिंदा जलाने का प्रयास करने का आरोप है. पत्नी 8 महीने की गर्भवती है. महिला का इलाज जारी है-

Etv Bharat
शौहर ने बीवी को जिंदा जलाया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

बेतिया : बिहार के बेतिया में एक पति पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की. पत्नी 8 महीने की गर्भवती है और उसका झुलसी हालत में इलाज चल रहा है. स्थानीय लोग और परिजन आरोपी पति को रस्सी में बांधकर जीएमसीएच लेकर पहुंचे. महिला की हालत काफी गंभीर बनी हुई. चेहरा, हाथ और पेट का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया.

पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश : पेट्रोल छिड़ककर जलाने की वजह से महिला कुछ ही सेकेंड में आग का गोला बन गई. उसके शोर करने से परिजन और स्थानीय लोग कमरे की ओर भागे. उसे झुलसी हालत में लेकर स्थानीय पीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद GMCH भेज दिया. पत्नी 8 महीने की गर्भवती भी है.

जिंदगी के लिए जंग लड़ रही विवाहिता : झुलसी महिला के पिता ने बताया कि उसके दामाद का किसी दूसरी लड़के से अफेयर था. इस बात का हमेशा से मेरी लड़की विरोध करती थी. कल दे रात फोन से मेरा दामाद लड़की के साथ फोन पर बात कर रहा था. मेरी बेटी ने विरोध किया उसने पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने का प्रयास किया. शोर होने पर स्थानीय लोगों ने आग को बुझाया और मेरी बेटी को अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस कर रही जांच : वहीं हैवान पति को स्थानीय और परिजन रस्सी बांध अस्पताल में रखे हुए थे. घायल महिला जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है. मौके पर पहुंची मझौलिया थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जख्मी महिला को इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

"पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थिति सामान्य होने पर महिला का बयान लिया जाएगा. आरोपी को घरवाले रस्सी में बांधकर लाए थे, उसे छुड़ाया गया और कस्टडी में लिया गया."- अखिलेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, मझौलिया

ये भी पढ़ें-

बेतिया : बिहार के बेतिया में एक पति पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की. पत्नी 8 महीने की गर्भवती है और उसका झुलसी हालत में इलाज चल रहा है. स्थानीय लोग और परिजन आरोपी पति को रस्सी में बांधकर जीएमसीएच लेकर पहुंचे. महिला की हालत काफी गंभीर बनी हुई. चेहरा, हाथ और पेट का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया.

पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश : पेट्रोल छिड़ककर जलाने की वजह से महिला कुछ ही सेकेंड में आग का गोला बन गई. उसके शोर करने से परिजन और स्थानीय लोग कमरे की ओर भागे. उसे झुलसी हालत में लेकर स्थानीय पीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद GMCH भेज दिया. पत्नी 8 महीने की गर्भवती भी है.

जिंदगी के लिए जंग लड़ रही विवाहिता : झुलसी महिला के पिता ने बताया कि उसके दामाद का किसी दूसरी लड़के से अफेयर था. इस बात का हमेशा से मेरी लड़की विरोध करती थी. कल दे रात फोन से मेरा दामाद लड़की के साथ फोन पर बात कर रहा था. मेरी बेटी ने विरोध किया उसने पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने का प्रयास किया. शोर होने पर स्थानीय लोगों ने आग को बुझाया और मेरी बेटी को अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस कर रही जांच : वहीं हैवान पति को स्थानीय और परिजन रस्सी बांध अस्पताल में रखे हुए थे. घायल महिला जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है. मौके पर पहुंची मझौलिया थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जख्मी महिला को इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

"पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थिति सामान्य होने पर महिला का बयान लिया जाएगा. आरोपी को घरवाले रस्सी में बांधकर लाए थे, उसे छुड़ाया गया और कस्टडी में लिया गया."- अखिलेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, मझौलिया

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.