भागलपुर: बिहार के भागलपुर पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर (सीबी 38) से 5 शव बरामद हुए हैं. बताया जाता है कि महिला कॉन्स्टेबल के पति ने अपनी पत्नी-मां और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुदकुशी कर ली. घटना के पीछे की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.
सरकारी क्वार्टर से 5 शव मिलने से हड़कंप: मृतक सिपाही की पहचान नीतू कुमारी के रूप में हुई है. आज सुबह कमरे से उसके पति समेत 5 लोगों के शव मिले हैं. पुलिस के मुताबिक नीतू के पति ने पहले अपनी पत्नी, मां और अपने दोनों बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है
'पति-पत्नी के बीच रिश्ते ठीक नहीं': वहीं, मौके पर पहुंचे भागलपुर डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि ये लोग बक्सर जिले के रहने वाले हैं. उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि मृतक नीतू कुमारी 2015 बैच की कॉन्स्टेबल थी. उसने पंकज से लव मैरिज की थी लेकिन पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे.
पुलिस केंद्र भागलपुर में घटित घटना के संबंध में......@bihar_police#BhagalpurPolice #BiharPolice #Bhagalpur pic.twitter.com/eNIoJ4Hzk6
— Bhagalpur Police (@PoliceBhagalpur) August 13, 2024
'कल शाम को भी हुआ था झगड़ा': डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि आसपास के लोगों से पता चला है कि दोनों के बीच पिछले कई दिनों से झंझट चल रहा था. सड़क पर भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. कल शाम भी दोनों में झगड़े की बात सामने आई है. हालांकि नीतू ने पति के खिलाफ कभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. दोनों के बीच ही ये मामला था.
"दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनावपूर्ण रिश्ते थे. कल शाम को भी झगड़ा हुआ था. हत्या की वजह आपसी कलह लग रही है लेकिन स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहना अभी मुश्किल है. सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल के बाद ही बता पाएंगे. घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किसी के साथ संबंध होने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."- विवेकानंद, डीआईजी, भागलपुर
ये भी पढ़ें: