भिवानी : होली आने को है. सभी ने अभी से रंगों के इस त्यौहार को मनाने की तैयारियां शुरू कर दी है. होली से पहले 24 मार्च (रविवार) देर रात होलिका दहन किया जाएगा. ऐसे में हमें शास्त्रों के मुताबिक होलिका दहन के दिन कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए जिससे हमारे जीवन में सुख और शांति बरकरार रह सके.
24 मार्च को होलिका दहन, 25 मार्च को होली : हर साल फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है और अगले दिन बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ होली मनाई जाती है.पंचांग के मुताबिक इस साल 24 मार्च (रविवार) की देर रात होलिका दहन किया जाएगा और 25 मार्च (सोमवार) को देश में होली मनाई जाएगी. हिंदू धर्म के मुताबिक होलिका दहन के दिन कुछ खास बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. इस दिन जीवन में सुख की प्राप्ति के लिए ख़ास उपाय किए जाते हैं. वहीं कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें करने की मनाही होती है, ऐसे में आपका जानना जरूरी है कि आखिर होलिका दहन के दिन हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए ?.
होलिका दहन के दिन नियमों का पालन जरूरी : आपको बता दें कि इस साल की होली खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन साल का पहला चंद्रग्रहण पड़ रहा है और इसके साथ कई सारे शुभ संयोग भी पड़ रहे हैं. जूना अखाड़ा के श्रीमहंत अशोक गिरी ने बताया कि होली का पर्व हमारी संस्कृति का मुख्य पर्व है. ये पर्व आपसी भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है. होलिका की पूजा स्वास्तिक बनाकर नारियल, कच्चा सूत, मूंग और बाकी सामग्रियों का इस्तेमाल करते हुए करनी चाहिए. अगर ज्योतिषियों की मानें तो होलिका दहन के दिन हमें कई नियमों का भी पालन करना चाहिए.
- होलिका दहन को शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए.
- पवित्र मन के साथ होलिका दहन करना चाहिए.
- होलिका दहन से पहले विधि-विधान के साथ अग्निदेव की पूजा जरूर करें.
- होलिका दहन के दौरान खासतौर पर महिलाओं के लिए सिर पर किसी कपड़े को रखना अच्छा माना गया है.
- भद्रा मुख और राहु काल के दौरान होलिका दहन करना शुभ नहीं माना जाता है.
- होलिका दहन के दिन हमें सात्विक विचारों के साथ सात्विक भोजन को ग्रहण करना चाहिए.
- आपको होलिका दहन के दिन किसी को उधार देने से बचना चाहिए.
- होलिका दहन के दिन फटे, पुराने या गंदे वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए.
- होलिका दहन के लिए आम, पीपल और बरगद की लकड़ियों का इस्तेमाल ना करें.
- होलिका दहन के लिए नीम, गूलर के पेड़ की सूखी लकड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- होलिका दहन के दिन सुखी वैवाहिक जीवन के लिए राधा-कृष्ण की पूजा करें जिससे आपको शुभ फल प्राप्त होगा.
- पौराणिक मान्यताएं हैं कि होलिका दहन के दिन नवविवाहिता को दहन की अग्नि नहीं देखना चाहिए.
- नरसिंह गायत्री का मंत्र का जाप भी करना चाहिए.
Disclaimer : इसमें दी गई जानकारियां शास्त्रों, ज्योतिषियों और पौराणिक मान्यताओं के आधार पर दी गई है. इसके पूर्ण सटीक होने का हम दावा नहीं करते.