ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान से आए हिंदू तीर्थयात्रियों ने गंगा में विसर्जित की अस्थियां, कहा- पूर्वजों को मिलेगा मोक्ष - Pakistani Pilgrims In Haridwar - PAKISTANI PILGRIMS IN HARIDWAR

Hindu Pilgrims of Pakistan, Pakistani Pilgrims In Haridwar पाकिस्तान से आए हिंदू तीर्थयात्रियों के जत्थे ने हरिद्वार के हरकी पैड़ी में करीब 20 दिवगंत लोगों की अस्थियों का गंगा में विसर्जन किया. ये जत्था अमरावती से अयोध्या होते हुए हरिद्वार पहुंचा. पढ़िए पूरी खबर...

Pakistani pilgrims in Haridwar
पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों ने मां गंगा में विसर्जित की अस्थियां (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 5, 2024, 2:06 PM IST

Updated : May 5, 2024, 3:56 PM IST

पाकिस्तानी हिंदू तीर्थयात्रियों ने गंगा में विसर्जित की अस्थियां (वीडियो ( ईटीवी भारत))

हरिद्वार (उत्तराखंड): पाकिस्तान से आए 223 हिंदू तीर्थयात्रियों ने आज हरकी पैड़ी स्थित अस्थि प्रवाह घाट पर करीब 20-22 दिवंगत लोगों की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया. सिंध प्रांत में रहने वाले हिंदू तीर्थयात्री मां गंगा को अपना आराध्य मानते हैं. ऐसी मान्यता है कि अगर अस्थियों का विसर्जन मां गंगा में किया जाए तो दिवंगत को मोक्ष की प्राप्ति होती है. पाकिस्तान में ये अस्थियां कई सालों से रखी हुई थी.

पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों ने गंगा में विसर्जित की अस्थियां: शदाणी दरबार के पीठाधीश्वर स्वामी युधिष्ठिर लाल ने कहा कि करीब 20-22 दिवंगत लोगों की अस्थियां आज गंगा में प्रवाहित की गई हैं. ये लोग शदाणी दरबार के जत्थे में आए हैं. सिंध प्रांत में ब्राह्मण काफी हैं. वहां पर पवित्र सिंधु नदी भी है, लेकिन अस्थि प्रवाह पूरे सिंधु हिंदू समाज की गंगा में ही होती है. उन्होंने कहा कि आज सिंधु समाज के उन दिवगंत प्राणियों का मोक्ष मिला है, जिनकी कई सालों से अस्थियां रखी हुई थी.

पाकिस्तान से अस्थियां विसर्जित करने आने वालों को बिना शर्त वीजा की सुविधा: युधिष्ठिर लाल ने कहा कि सिंधु हिंदू समाज सदियों से ही गंगा में फूल प्रवाह के लिए आता है. इसी कड़ी में इस बार ये अस्थियां पाकिस्तान के सिंध प्रांत के 33-34 शहरों के लोग लेकर आए हैं. जिसमें हैदराबाद, थारपारकर और शिकारपुर जिलों के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि अगर कोई हरिद्वार में आकर अस्थियां विसर्जित करना चाहता है तो उसे बिना शर्त के एक हफ्ते का विशेष वीजा दिया जाएगा, लेकिन अभी तक सैकड़ों में से सिर्फ दो-चार लोगों को ही वीजा मिल पाया है. ऐसे में भारत सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

13 अप्रैल को पाकिस्तान से रवाना हुआ था जत्था: जत्थे के ग्रुप लीडर गोविंदराम मखीजा ने बताया कि वो शदाणी दरबार के नेतृत्व में पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए हैं. हिंदुस्तान और पाकिस्तान के जत्थों का सिलसिला पिछले 35-40 सालों से जारी है. उन्होंने कहा कि सिंध प्रांत के 223 यात्रियों का जत्था लेकर 13 अप्रैल को घर से निकले थे. 14 अप्रैल को बॉर्डर को पार करते हुए 16 अप्रैल को अमरावती आए, फिर 19 अप्रैल को रायपुर पहुंचे. जहां वो 10 दिन ठहरे और पूजा-पाठ की. रायपुर के बाद वो इलाहाबाद आए, जहां उन्होंने त्रिवेणी में स्नान किया.

पीएम नरेंद्र मोदी से जल्द वीजा देने की मांग: गोविंदराम मखीजा ने बताया कि 50-60 सालों से मन में लालसा थी कि वो श्री राम जन्मभूमि के दर्शन करें, जो कि अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करके पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि 4 मई को वो हरिद्वार पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने गंगा में अपने पूर्वजों की अस्थियां विसर्जित की हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारत आने के लिए वीजा लेने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में वो पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हैं कि पाकिस्तान के हिंदू सिंधी यात्रियों को जल्द वीजा मिलने की व्यवस्था करें. वीजा के लिए 30 से 40 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन फिर भी वीजा नहीं मिलता है. जब मिलता है तो जो प्रोग्राम होता है, वो खत्म हो चुका होता है.

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तानी हिंदू तीर्थयात्रियों ने गंगा में विसर्जित की अस्थियां (वीडियो ( ईटीवी भारत))

हरिद्वार (उत्तराखंड): पाकिस्तान से आए 223 हिंदू तीर्थयात्रियों ने आज हरकी पैड़ी स्थित अस्थि प्रवाह घाट पर करीब 20-22 दिवंगत लोगों की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया. सिंध प्रांत में रहने वाले हिंदू तीर्थयात्री मां गंगा को अपना आराध्य मानते हैं. ऐसी मान्यता है कि अगर अस्थियों का विसर्जन मां गंगा में किया जाए तो दिवंगत को मोक्ष की प्राप्ति होती है. पाकिस्तान में ये अस्थियां कई सालों से रखी हुई थी.

पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों ने गंगा में विसर्जित की अस्थियां: शदाणी दरबार के पीठाधीश्वर स्वामी युधिष्ठिर लाल ने कहा कि करीब 20-22 दिवंगत लोगों की अस्थियां आज गंगा में प्रवाहित की गई हैं. ये लोग शदाणी दरबार के जत्थे में आए हैं. सिंध प्रांत में ब्राह्मण काफी हैं. वहां पर पवित्र सिंधु नदी भी है, लेकिन अस्थि प्रवाह पूरे सिंधु हिंदू समाज की गंगा में ही होती है. उन्होंने कहा कि आज सिंधु समाज के उन दिवगंत प्राणियों का मोक्ष मिला है, जिनकी कई सालों से अस्थियां रखी हुई थी.

पाकिस्तान से अस्थियां विसर्जित करने आने वालों को बिना शर्त वीजा की सुविधा: युधिष्ठिर लाल ने कहा कि सिंधु हिंदू समाज सदियों से ही गंगा में फूल प्रवाह के लिए आता है. इसी कड़ी में इस बार ये अस्थियां पाकिस्तान के सिंध प्रांत के 33-34 शहरों के लोग लेकर आए हैं. जिसमें हैदराबाद, थारपारकर और शिकारपुर जिलों के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि अगर कोई हरिद्वार में आकर अस्थियां विसर्जित करना चाहता है तो उसे बिना शर्त के एक हफ्ते का विशेष वीजा दिया जाएगा, लेकिन अभी तक सैकड़ों में से सिर्फ दो-चार लोगों को ही वीजा मिल पाया है. ऐसे में भारत सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

13 अप्रैल को पाकिस्तान से रवाना हुआ था जत्था: जत्थे के ग्रुप लीडर गोविंदराम मखीजा ने बताया कि वो शदाणी दरबार के नेतृत्व में पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए हैं. हिंदुस्तान और पाकिस्तान के जत्थों का सिलसिला पिछले 35-40 सालों से जारी है. उन्होंने कहा कि सिंध प्रांत के 223 यात्रियों का जत्था लेकर 13 अप्रैल को घर से निकले थे. 14 अप्रैल को बॉर्डर को पार करते हुए 16 अप्रैल को अमरावती आए, फिर 19 अप्रैल को रायपुर पहुंचे. जहां वो 10 दिन ठहरे और पूजा-पाठ की. रायपुर के बाद वो इलाहाबाद आए, जहां उन्होंने त्रिवेणी में स्नान किया.

पीएम नरेंद्र मोदी से जल्द वीजा देने की मांग: गोविंदराम मखीजा ने बताया कि 50-60 सालों से मन में लालसा थी कि वो श्री राम जन्मभूमि के दर्शन करें, जो कि अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करके पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि 4 मई को वो हरिद्वार पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने गंगा में अपने पूर्वजों की अस्थियां विसर्जित की हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारत आने के लिए वीजा लेने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में वो पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हैं कि पाकिस्तान के हिंदू सिंधी यात्रियों को जल्द वीजा मिलने की व्यवस्था करें. वीजा के लिए 30 से 40 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन फिर भी वीजा नहीं मिलता है. जब मिलता है तो जो प्रोग्राम होता है, वो खत्म हो चुका होता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 5, 2024, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.