ETV Bharat / bharat

मंईयां सम्मान के 60 किस्तों के पैसे एक साथ जारी करें, हेमंत को हिमंता की नसीहत, भाजपा लाएगी गोगो दीदी योजना - Himanta Biswa Sarma - HIMANTA BISWA SARMA

Maina Samman Yojana. सीएम की पत्नी कल्पना मुर्मू के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन को मंईयां सम्मान योजना के 60 किस्त के पैसे एक साथ जारी कर देना चाहिए, किसी रोका तो नहीं है.

Himanta Biswa Sarma
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2024, 9:54 PM IST

रांची: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमांता बिस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नसीहत दी है कि उन्हें मंईयां सम्मान योजना की 60 किस्त की राशि एक साथ जारी कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उन्हें किसने रोका है. दरअसल, आज हिमंता बिस्वा सरमा से पूछा गया कि मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन ने मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान गढ़वा में यह बात कही है कि अगर हेमंत सोरेन पांच माह तक जेल में नहीं रहते तो अब तक सात किस्त के पैसे आपको मिल गए होते.

इसके जवाब में असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन जी झारखंड के लोगों को बुड़बक समझते हैं. उनको पैसा देने से किसने रोका है. कायदे से उन्हें 5 साल में 60 माह के हिसाब से सभी लाभुकों के खाते में 60-60 हजार रुपए अगले माह एक अक्टूबर को जारी कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई बार सरकार पेंशन देने में एक दो माह का विलंब कर देती है. ऐसे में एक साथ एरियर दिया जाता है.

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)

इसी दौरान उन्होंने यह भी कह दिया कि झारखंड में भाजपा गोगो दीदी योजना लेकर आ रही है. घोषणा पत्र जारी होते ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना से ज्यादा पैसे देने की गारंटी दी जाएगी. उन्होंने इस तरह के बयान के लिए कल्पना सोरेन को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन 5 साल से मुख्यमंत्री हैं. कायदे से उनको सीएम बनने के तीसरे माह से ही पैसा देना शुरू कर देना चाहिए था. अगर नहीं भी दे पाए तो एक साथ 60 किस्त के पैसे जारी करने से किसने रोका है.

ये भी पढ़ें-

खूंटी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, परिवर्तन यात्रा को दिखाई हरी झंडी - Parivartan Yatra in Khunti

कोल्हान में बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 2.87 लाख रिक्त पद भरने का होगा फैसला - BJP Parivartan Yatra

रांची: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमांता बिस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नसीहत दी है कि उन्हें मंईयां सम्मान योजना की 60 किस्त की राशि एक साथ जारी कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उन्हें किसने रोका है. दरअसल, आज हिमंता बिस्वा सरमा से पूछा गया कि मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन ने मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान गढ़वा में यह बात कही है कि अगर हेमंत सोरेन पांच माह तक जेल में नहीं रहते तो अब तक सात किस्त के पैसे आपको मिल गए होते.

इसके जवाब में असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन जी झारखंड के लोगों को बुड़बक समझते हैं. उनको पैसा देने से किसने रोका है. कायदे से उन्हें 5 साल में 60 माह के हिसाब से सभी लाभुकों के खाते में 60-60 हजार रुपए अगले माह एक अक्टूबर को जारी कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई बार सरकार पेंशन देने में एक दो माह का विलंब कर देती है. ऐसे में एक साथ एरियर दिया जाता है.

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)

इसी दौरान उन्होंने यह भी कह दिया कि झारखंड में भाजपा गोगो दीदी योजना लेकर आ रही है. घोषणा पत्र जारी होते ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना से ज्यादा पैसे देने की गारंटी दी जाएगी. उन्होंने इस तरह के बयान के लिए कल्पना सोरेन को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन 5 साल से मुख्यमंत्री हैं. कायदे से उनको सीएम बनने के तीसरे माह से ही पैसा देना शुरू कर देना चाहिए था. अगर नहीं भी दे पाए तो एक साथ 60 किस्त के पैसे जारी करने से किसने रोका है.

ये भी पढ़ें-

खूंटी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, परिवर्तन यात्रा को दिखाई हरी झंडी - Parivartan Yatra in Khunti

कोल्हान में बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 2.87 लाख रिक्त पद भरने का होगा फैसला - BJP Parivartan Yatra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.