कारवार (उत्तर कन्नड़): कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में लॉरी मालिक ने काली नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. हालांकि, स्थानीय लोग और चित्ताकुला पुलिस ने उन्हें समय रहते बचा लिया. शख्स का आरोप है कि उसकी लॉरी पुल टूटने की वजह से नदी में गिर गई थी. उसने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि, लॉरी को काली नदी में डूबे 7 दिन हो चुके हैं, बावजूद उसके प्रशासन उसकी कोई मदद नहीं कर रही है.
घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है जब लॉरी मालिक और उसके दो साथियों ने नदी पर बने पुराने पुल के बाकी हिस्से से कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की थी. आत्महत्या का प्रयास करने वाले लॉरी मालिक सेंथिल कुमार तमिलनाडु के रहने वाले हैं. सेंथिल का कहना है कि, उनकी लॉरी गिरने के कारण ही चार अन्य लॉरी खतरे से बच गईं.
हालांकि, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, लॉरी तमिलनाडु नंबर की थी इसलिए उसे निकालने में जिला प्रशासन की तरफ से आनाकानी की गई. अगर वाहन कर्नाटक की होती तो शायद ऐसी स्थिति नहीं होती.
इस विषय पर जिला कलेक्टर लक्ष्मीप्रिया ने मीडिया को बताया कि,"एनएचएआई के अधिकारियों ने पहले ही आईआरबी को नदी में गिरी लॉरी को उठाने का निर्देश दिया है. लेकिन नए पुल पर परिचालन के कारण पुल को नुकसान होने की संभावना है और साथ ही, दोनों तरफ से यातायात चालू है." जिला कलेक्टर ने कहा कि, काली नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी का जलस्तर कम होते ही लॉरी को वहां से निकाल लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक के शिवमोगा में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत, पुलिस को आत्महत्या का संदेह