ETV Bharat / bharat

नहीं बाज आ रहे तस्कर...भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में फिर मिली 15 करोड़ रुपए की हेरोइन - Smuggling at Indo Pak Border

Heroin Smuggling : अनूपगढ़ में एक बार फिर भारत पाक सीमा क्षेत्र में 3 किलो हेरोइन की खेप मिली है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

भारत पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में मिली तीन किलो हेरोइन
भारत पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में मिली तीन किलो हेरोइन (ETV Bharat Anupgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 20, 2024, 9:38 AM IST

Updated : Aug 20, 2024, 10:56 AM IST

अनूपगढ़ : पाकिस्तान से मादक पदार्थों की तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में सोमवार रात एक बार फिर से हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की गई है. अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी क्षेत्र में भारत पाक सीमा इलाके में बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन किलो हेरोइन बरामद की है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

खेत से मिला हेरोइन का पैकेट : जानकारी के अनुसार, सोमवार रात बीएसएफ और पुलिस ने रायसिंहनगर सर्कल के समेजा कोठी थाना क्षेत्र के गांव 43 और 44 पीएस के बीच हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया. पैकेट मिलने की सूचना के बाद पुलिस और बीएसएफ के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस पैकेट में तीन किलो हेरोइन थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है. हेरोइन मिलने के बाद बीएसएफ और पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू की. हर वाहन की गहनता से जांच की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. ग्रामीणों से भी किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया है.

पढ़ें. पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी का मामले में 3 गिरफ्तार, Whatsapp पर भेजते थे लोकेशन - Heroin Smuggling Case

दो दिन पहले पकड़े गए थे तीन तस्कर : दो दिन पहले ही पुलिस ने पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी के मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. इनमें से दो तस्कर पंजाब के और एक समेजा कोठी क्षेत्र का था. आज भी उसी क्षेत्र से बीएसएफ और पुलिस ने हेरोइन बरामद की है. ये तस्कर हेरोइन की ड्रॉप लोकेशन पाकिस्तान के तस्करों को भेजते थे, जिसके बाद पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन के पैकेट गिराए जाते हैं. इन पैकेटों की डिलीवरी लेने के लिए स्थानीय तस्कर सीमा के नजदीक पहुंचते हैं.

अनूपगढ़ : पाकिस्तान से मादक पदार्थों की तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में सोमवार रात एक बार फिर से हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की गई है. अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी क्षेत्र में भारत पाक सीमा इलाके में बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन किलो हेरोइन बरामद की है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

खेत से मिला हेरोइन का पैकेट : जानकारी के अनुसार, सोमवार रात बीएसएफ और पुलिस ने रायसिंहनगर सर्कल के समेजा कोठी थाना क्षेत्र के गांव 43 और 44 पीएस के बीच हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया. पैकेट मिलने की सूचना के बाद पुलिस और बीएसएफ के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस पैकेट में तीन किलो हेरोइन थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है. हेरोइन मिलने के बाद बीएसएफ और पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू की. हर वाहन की गहनता से जांच की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. ग्रामीणों से भी किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया है.

पढ़ें. पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी का मामले में 3 गिरफ्तार, Whatsapp पर भेजते थे लोकेशन - Heroin Smuggling Case

दो दिन पहले पकड़े गए थे तीन तस्कर : दो दिन पहले ही पुलिस ने पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी के मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. इनमें से दो तस्कर पंजाब के और एक समेजा कोठी क्षेत्र का था. आज भी उसी क्षेत्र से बीएसएफ और पुलिस ने हेरोइन बरामद की है. ये तस्कर हेरोइन की ड्रॉप लोकेशन पाकिस्तान के तस्करों को भेजते थे, जिसके बाद पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन के पैकेट गिराए जाते हैं. इन पैकेटों की डिलीवरी लेने के लिए स्थानीय तस्कर सीमा के नजदीक पहुंचते हैं.

Last Updated : Aug 20, 2024, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.