ETV Bharat / bharat

हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, शपथ ग्रहण समारोह में आने का दिया निमंत्रण - HEMANT SOREN ARVIND KEJRIWAL TODAY

दिल्ली में हेमंत सोरेन ने केजरीवाल से मुलाकात की. मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया.

अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन
अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन (FILE Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2024, 1:53 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 9:39 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने और भारी मतों से चुनाव जीतने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. चुनाव में जीत के बाद दिल्ली दौरे पर आए हेमंत सोरेन अरविंद केजरीवाल के घर आए. दोनों नेताओं की यह मुलाकात आज शाम हुई. साथ केजरीवाल को रांची में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण भी दिया.

इससे पहले मनी लांड्रिंग के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आए हेमंत सोरेन जब दोबारा मुख्यमंत्री बने थे तब उसके बाद 13 जुलाई को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी. उस समय केजरीवाल जेल में थे. उनकी जमानत नहीं हुई थी. तब केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर पत्नी कल्पना के साथ हेमंत सोरेन पहुंचे थे तो वहां गर्मजोशी से सुनीता केजरीवाल ने अभिवादन किया था. सुनीता केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी थे. सीएम आवास में हेमंत सोरेन औऱ सुनीता केजरीवाल के बीच कई मुद्दों पर बातें हुई थी.

हेमंत सोरेन और केजरीवाल के बीच संबंध: इंडिया गठबंधन बनने से पहले और उसके बाद हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के बीच अच्छे संबंध रहे हैं. हेमंत सोरेन जब जेल में थे और अरविंद केजरीवाल बाहर थे तब उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना से फोन पर बात कर उनका हालचाल लेते रहते थे. गत जुलाई महीने में जब अरविंद केजरीवाल जेल में हैं तब हेमंत सोरेन केजरीवाल के परिवार का हालचाल लेने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर पहुंचें थे तो उन्होंने कहा था कि इस घड़ी में वे और उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा केजरीवाल और उनके परिवार के साथ हैं. केंद्र सरकार और बीजेपी का षड्यंत्र पूरा देश देख रहा है.

31 जनवरी को गिरफ्तार हुए थे हेमंत सोरेन: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी. हेमंत सोरेन जब जेल से जमानत पर बाहर आए तब उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. हेमंत सोरेन से अरविंद केजरीवाल के नजदीकी संबंध रहे हैं.

बता दें कि दिल्ली और रांची आने-जाने के क्रम में दोनों नेता आपस में मुलाकात करते रहे हैं और राजकाज की बात पर चर्चा करते रहे हैं. जब हेमंत सोरेन जेल में थे तब कई बार केजरीवाल फोन से उनके परिवार का हालचाल लेते रहे. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान इंडिया गठबंधन की रांची में आयोजित रैली में शामिल होने के लिए सुनीता केजरीवाल गयी थी, तब भी सुनीता ने हेमंत सोरेन की पत्नी से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें- AAP की स्थापना के 12 साल पूरे, कई उतार चढ़ाव के बीच देश में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! दिल्ली के बुजुर्गों को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, पेंशन फिर से शुरू; AAP सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने और भारी मतों से चुनाव जीतने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. चुनाव में जीत के बाद दिल्ली दौरे पर आए हेमंत सोरेन अरविंद केजरीवाल के घर आए. दोनों नेताओं की यह मुलाकात आज शाम हुई. साथ केजरीवाल को रांची में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण भी दिया.

इससे पहले मनी लांड्रिंग के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आए हेमंत सोरेन जब दोबारा मुख्यमंत्री बने थे तब उसके बाद 13 जुलाई को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी. उस समय केजरीवाल जेल में थे. उनकी जमानत नहीं हुई थी. तब केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर पत्नी कल्पना के साथ हेमंत सोरेन पहुंचे थे तो वहां गर्मजोशी से सुनीता केजरीवाल ने अभिवादन किया था. सुनीता केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी थे. सीएम आवास में हेमंत सोरेन औऱ सुनीता केजरीवाल के बीच कई मुद्दों पर बातें हुई थी.

हेमंत सोरेन और केजरीवाल के बीच संबंध: इंडिया गठबंधन बनने से पहले और उसके बाद हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के बीच अच्छे संबंध रहे हैं. हेमंत सोरेन जब जेल में थे और अरविंद केजरीवाल बाहर थे तब उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना से फोन पर बात कर उनका हालचाल लेते रहते थे. गत जुलाई महीने में जब अरविंद केजरीवाल जेल में हैं तब हेमंत सोरेन केजरीवाल के परिवार का हालचाल लेने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर पहुंचें थे तो उन्होंने कहा था कि इस घड़ी में वे और उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा केजरीवाल और उनके परिवार के साथ हैं. केंद्र सरकार और बीजेपी का षड्यंत्र पूरा देश देख रहा है.

31 जनवरी को गिरफ्तार हुए थे हेमंत सोरेन: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी. हेमंत सोरेन जब जेल से जमानत पर बाहर आए तब उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. हेमंत सोरेन से अरविंद केजरीवाल के नजदीकी संबंध रहे हैं.

बता दें कि दिल्ली और रांची आने-जाने के क्रम में दोनों नेता आपस में मुलाकात करते रहे हैं और राजकाज की बात पर चर्चा करते रहे हैं. जब हेमंत सोरेन जेल में थे तब कई बार केजरीवाल फोन से उनके परिवार का हालचाल लेते रहे. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान इंडिया गठबंधन की रांची में आयोजित रैली में शामिल होने के लिए सुनीता केजरीवाल गयी थी, तब भी सुनीता ने हेमंत सोरेन की पत्नी से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें- AAP की स्थापना के 12 साल पूरे, कई उतार चढ़ाव के बीच देश में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! दिल्ली के बुजुर्गों को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, पेंशन फिर से शुरू; AAP सरकार का बड़ा फैसला

Last Updated : Nov 26, 2024, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.