नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान में पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में विविध जलवायु स्थितियों को दर्शाया गया है. जहां कुछ क्षेत्रों में गर्म हवाएं और शुष्क मौसम की संभावना जतायी गई है वहीं अन्य क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज, 5 अप्रैल को अधिकतम तापमान मौसम के सामान्य से दो डिग्री ऊपर 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत से एक डिग्री अधिक है. आईएमडी ने आज दिल्ली में बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है.
कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में आज और कल लू चलने का अनुमान जताया है. मौसम बुलेटिन के अनुसार, आज और कल ओडिशा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में गर्म रात की स्थिति बनी रहेगी, छत्तीसगढ़ में भी आज ऐसी ही स्थिति रहेगी.
इसके अलावा, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में 8 अप्रैल तक गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति रहने की उम्मीद है. कर्नाटक में भी शनिवार तक गर्म और आर्द्र स्थिति का अनुभव होगा, जबकि गोवा में 7 अप्रैल तक ऐसी ही स्थिति रहेगी.
उत्तर-पूर्वी राज्यों में अगले छह दिनों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. इस अवधि के दौरान अरुणाचल प्रदेश में तूफान और बिजली गिरने की संभावना है, साथ ही 7 अप्रैल तक भारी बारिश होगी, शनिवार को बहुत भारी बारिश की संभावना है.
इसके अलावा, आज असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले पांच दिनों में इन क्षेत्रों में और अगले चार दिनों में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. 7 और 8 अप्रैल को बिहार में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें |