ETV Bharat / bharat

बिहार में हीटवेव से 44 लोगों की मौत, पारा 47 के पार - HEAT WAVE IN BIHAR - HEAT WAVE IN BIHAR

Heat Stroke In bihar : बिहार में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. लोगों का इससे जीना मुहाल हो गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 44 लोगों की मौत हुई है. ज्यादातर जिलों में पारा 45 के पार चला गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

HEAT WAVE IN BIHAR
HEAT WAVE IN BIHAR (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2024, 4:45 PM IST

Updated : May 31, 2024, 7:51 AM IST

पटना : बिहार में आसामन से आग बरस रही है. सूर्य की तपिश ऐसी है कि लोग इसको नहीं झेल पा रहे हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बिहार में भीषण गर्मी से बीते 48 घंटे में 44 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में चुनाव ड्यूटी में तैनात एक एएसआई और एक जवान भी शामिल है. इधर मौसम विभाग ने सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.

औरंगाबाद में गर्मी से 18 लोगों की मौत : वहीं औरंगाबाद जिले में हीटवेव का असर दिख रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में गर्मी से 18 लोगों की मौत हो गई है. 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कुछ मृतकों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. हालांकि कुछ के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

बक्सर में तीन की मौत : जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में पिछले 48 घंटे में अब तक तीन की मौत हो चुकी है. बुधवार के दिन सबसे पहले सिकरौल थाना क्षेत्र के सड़क किनारे से यूपी के रहने वाले एक युवक का शव मिला. स्थानीय लोगों ने बताया की धूप लगने के कारण इसकी मौत हो गई है. शरीर पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं थे. वही देर रात नावानगर थाना क्षेत्र में एक बीएमपी जवान की मौत हो गई है. जबकि आज इटाढ़ी पीएचसी के एक कर्मी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गर्मी से बचने के लिए छाता का इस्तेमाल करतीं छात्राएं.
गर्मी से बचने के लिए छाता का इस्तेमाल करतीं छात्राएं. (Etv Bharat)

''बीएमपी का जवान गोरखा रेजिमेंट में तैनात था. फ्लैगमार्च के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.''- मनीष कुमार, एसपी

रोहतास में तीन की मौत : रोहतास में भी दारोगा सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. रोहतास के डेहरी स्थित पुलिस लाइन में तैनात दारोगा देवनाथ राम की लू लगने से मौत हो गई है. वह भोजपुर के बिहियां के रहने वाले थे. इसके अलावा करगहर बड़हरी बाजार में भी गर्मी से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. साथ ही सासाराम के नगर थाना के काली स्थान के पास लू की चपेट में आने से एक महिला की भी मौत हो गई. मृतका की शिनाख्त की जा रही है.

भोजपुर में तीन की गई जान : भोजपुर में भीषण गर्मी से तीन लोगों की मौत हो गई है. गजराजगंज, बड़हरा और जगदीशपुर में लू के थपेड़ों से मौत की खबर सामने आया है. मृतकों की शिनाख्त चंद्रमा गिरी (80), गुप्ता नाथ शर्मा (60) केशव प्रसाद सिंह (30) के रूप में हुई है.

बेतिया में गर्मी से हाल बेहाल
बेतिया में गर्मी से हाल बेहाल (Etv Bharat)

5 मतदान कर्मी सहित 6 की मौत : गुरुवार को आरा में 5 मतदान कर्मी की गर्मी से मौत हो गई. वहीं डीएम ने तीन मौत की पुष्टि की है. इसके अलावा भाकपा माले के एक राज्य कमिटी के सदस्य की जान चली गई है.

नालंदा में तीन की मौत : जिले में पिछले 24 घंटे में गर्मी की वजह से तीन की जान चली गई है. मृतकों में एक शिक्षक, एक होमगार्ड जवान और एक किसान शामिल है. मृत होमगार्ड जवान की शिनाख्त रमेश प्रसाद (54), शिक्षक विजय कुमार सिन्हा उर्फ सुरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है.

''इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत मोहन चक गांव निवासी विजय कुमार सिन्हा थरथरी मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे. लू लगने से बीमार दिख रहे थे. अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.''- उम्दा कुमारी, स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य

गुरुवार को तीन मौत : आज नालंदा में सिवान के एक पुलिस कर्मी, जबकि दो अज्ञात लोगों का शव मिला है. इनमें एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला का शव राजगीर स्टेशन के श्रमजीवी ट्रेन के जनरल बोगी से मिला है. वहीं, दीपनगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पीछे अयोध्या नगर से 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का शव मिला है. फिलहाल पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाई और पहचान में जुट चुकी है. थानाध्यक्ष की मानें तो दोनों की मौत संभवतः भीषण गर्मी की वजह से हुई है.

पश्चिमी चंपारण में दो की मौत : पश्चिम चंपारण में भी गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिला है. यहां दो लोगों की मौत हो गई है. चनपटिया थाना क्षेत्र के महनाकुली में 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है. जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं रामनगर के मजरा गांव में 16 वर्षीय गोलू की लू लगने से मौत हुई है.

बेगूसराय में दो मौत : बेगूसराय में भी दो लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को बेगूसराय में लू लगने से एक किसान की जान चली गई थी. वहीं गुरुवार को बस से उतरते ही एक महिला की मौत गर्मी की वजह से हो गई है.

शेखपुरा-गोपालगंज-औरंगाबाद-अरवल में 1-1 मौत : गोपालगंज में लू लगने के कारण नेपाल जा रहे एक पर्यटक की मौत हो गई. मृतक सोमनाथ आगरे (60) महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले थे. अरवल में चुनावी ड्यूटी के लिए अरुणाचल से आए हेड कांस्टेबल निक्कू अहुजा की मौत हो गई. अरवल के उत्क्रमित विद्यालय रामपुर चौरम में उनकी ड्यूटी थी. शेखपुरा में लू लगने से आंगनवाड़ी सहायिका की मौत हो गई.

कई लोग अस्पताल में भर्ती : वहीं राज्य के विभिन्न जिलों में कई अस्पतालों में दर्जनों लोग लू लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की चेतावनी जारी किया है.

मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं : हालांकि ज्यादातर मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कई लोग तो यह भी कहते हैं अगर गर्मी से मौत की पुष्टि होती है तो आपदा प्रबंधन विभाग को 4 लाख मुआवजा पीड़ित के परिजन को देना होगा. इसलिए मौत की पुष्टि नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

जान लेने वाली गर्मी! भोजपुर में चुनावी कार्यों में लगे 5 कर्मचारियों की मौत, DM ने की 3 की पुष्टि, कई अस्पताल में भर्ती - Heat Stroke In Bhojpur

बक्सर में 24 घंटे के अंदर भीषण गर्मी ने ली तीन लोगों की जान, अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था - Heat Wave In Bihar

नालंदा में लू का कहर, होमगार्ड जवान, शिक्षक और किसान की मौत से हड़कंप - heat stroke in nalanda

जानलेवा बनी केके पाठक की जिद! स्कूल पहुंचने के एक घंटे बाद ही बेहोश होकर गिरी महिला शिक्षक - Heat Stroke In Jamui

रोहतास में प्रचंड गर्मी का कहर, पारा 47 डिग्री के पार, तीन दिनों में 3 लोगों की मौत - Heat Stroke In Rohtas

अब क्या जान लोगे..! 1970 में 47.1 था तापमान, 2024 में 47.4 डिग्री पहुंचा, गया में गर्मी का 54 साल का रिकॉर्ड ब्रेक - Heat Wave In Gaya

पटना : बिहार में आसामन से आग बरस रही है. सूर्य की तपिश ऐसी है कि लोग इसको नहीं झेल पा रहे हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बिहार में भीषण गर्मी से बीते 48 घंटे में 44 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में चुनाव ड्यूटी में तैनात एक एएसआई और एक जवान भी शामिल है. इधर मौसम विभाग ने सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.

औरंगाबाद में गर्मी से 18 लोगों की मौत : वहीं औरंगाबाद जिले में हीटवेव का असर दिख रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में गर्मी से 18 लोगों की मौत हो गई है. 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कुछ मृतकों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. हालांकि कुछ के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

बक्सर में तीन की मौत : जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में पिछले 48 घंटे में अब तक तीन की मौत हो चुकी है. बुधवार के दिन सबसे पहले सिकरौल थाना क्षेत्र के सड़क किनारे से यूपी के रहने वाले एक युवक का शव मिला. स्थानीय लोगों ने बताया की धूप लगने के कारण इसकी मौत हो गई है. शरीर पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं थे. वही देर रात नावानगर थाना क्षेत्र में एक बीएमपी जवान की मौत हो गई है. जबकि आज इटाढ़ी पीएचसी के एक कर्मी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गर्मी से बचने के लिए छाता का इस्तेमाल करतीं छात्राएं.
गर्मी से बचने के लिए छाता का इस्तेमाल करतीं छात्राएं. (Etv Bharat)

''बीएमपी का जवान गोरखा रेजिमेंट में तैनात था. फ्लैगमार्च के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.''- मनीष कुमार, एसपी

रोहतास में तीन की मौत : रोहतास में भी दारोगा सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. रोहतास के डेहरी स्थित पुलिस लाइन में तैनात दारोगा देवनाथ राम की लू लगने से मौत हो गई है. वह भोजपुर के बिहियां के रहने वाले थे. इसके अलावा करगहर बड़हरी बाजार में भी गर्मी से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. साथ ही सासाराम के नगर थाना के काली स्थान के पास लू की चपेट में आने से एक महिला की भी मौत हो गई. मृतका की शिनाख्त की जा रही है.

भोजपुर में तीन की गई जान : भोजपुर में भीषण गर्मी से तीन लोगों की मौत हो गई है. गजराजगंज, बड़हरा और जगदीशपुर में लू के थपेड़ों से मौत की खबर सामने आया है. मृतकों की शिनाख्त चंद्रमा गिरी (80), गुप्ता नाथ शर्मा (60) केशव प्रसाद सिंह (30) के रूप में हुई है.

बेतिया में गर्मी से हाल बेहाल
बेतिया में गर्मी से हाल बेहाल (Etv Bharat)

5 मतदान कर्मी सहित 6 की मौत : गुरुवार को आरा में 5 मतदान कर्मी की गर्मी से मौत हो गई. वहीं डीएम ने तीन मौत की पुष्टि की है. इसके अलावा भाकपा माले के एक राज्य कमिटी के सदस्य की जान चली गई है.

नालंदा में तीन की मौत : जिले में पिछले 24 घंटे में गर्मी की वजह से तीन की जान चली गई है. मृतकों में एक शिक्षक, एक होमगार्ड जवान और एक किसान शामिल है. मृत होमगार्ड जवान की शिनाख्त रमेश प्रसाद (54), शिक्षक विजय कुमार सिन्हा उर्फ सुरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है.

''इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत मोहन चक गांव निवासी विजय कुमार सिन्हा थरथरी मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे. लू लगने से बीमार दिख रहे थे. अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.''- उम्दा कुमारी, स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य

गुरुवार को तीन मौत : आज नालंदा में सिवान के एक पुलिस कर्मी, जबकि दो अज्ञात लोगों का शव मिला है. इनमें एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला का शव राजगीर स्टेशन के श्रमजीवी ट्रेन के जनरल बोगी से मिला है. वहीं, दीपनगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पीछे अयोध्या नगर से 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का शव मिला है. फिलहाल पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाई और पहचान में जुट चुकी है. थानाध्यक्ष की मानें तो दोनों की मौत संभवतः भीषण गर्मी की वजह से हुई है.

पश्चिमी चंपारण में दो की मौत : पश्चिम चंपारण में भी गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिला है. यहां दो लोगों की मौत हो गई है. चनपटिया थाना क्षेत्र के महनाकुली में 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है. जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं रामनगर के मजरा गांव में 16 वर्षीय गोलू की लू लगने से मौत हुई है.

बेगूसराय में दो मौत : बेगूसराय में भी दो लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को बेगूसराय में लू लगने से एक किसान की जान चली गई थी. वहीं गुरुवार को बस से उतरते ही एक महिला की मौत गर्मी की वजह से हो गई है.

शेखपुरा-गोपालगंज-औरंगाबाद-अरवल में 1-1 मौत : गोपालगंज में लू लगने के कारण नेपाल जा रहे एक पर्यटक की मौत हो गई. मृतक सोमनाथ आगरे (60) महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले थे. अरवल में चुनावी ड्यूटी के लिए अरुणाचल से आए हेड कांस्टेबल निक्कू अहुजा की मौत हो गई. अरवल के उत्क्रमित विद्यालय रामपुर चौरम में उनकी ड्यूटी थी. शेखपुरा में लू लगने से आंगनवाड़ी सहायिका की मौत हो गई.

कई लोग अस्पताल में भर्ती : वहीं राज्य के विभिन्न जिलों में कई अस्पतालों में दर्जनों लोग लू लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की चेतावनी जारी किया है.

मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं : हालांकि ज्यादातर मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कई लोग तो यह भी कहते हैं अगर गर्मी से मौत की पुष्टि होती है तो आपदा प्रबंधन विभाग को 4 लाख मुआवजा पीड़ित के परिजन को देना होगा. इसलिए मौत की पुष्टि नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

जान लेने वाली गर्मी! भोजपुर में चुनावी कार्यों में लगे 5 कर्मचारियों की मौत, DM ने की 3 की पुष्टि, कई अस्पताल में भर्ती - Heat Stroke In Bhojpur

बक्सर में 24 घंटे के अंदर भीषण गर्मी ने ली तीन लोगों की जान, अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था - Heat Wave In Bihar

नालंदा में लू का कहर, होमगार्ड जवान, शिक्षक और किसान की मौत से हड़कंप - heat stroke in nalanda

जानलेवा बनी केके पाठक की जिद! स्कूल पहुंचने के एक घंटे बाद ही बेहोश होकर गिरी महिला शिक्षक - Heat Stroke In Jamui

रोहतास में प्रचंड गर्मी का कहर, पारा 47 डिग्री के पार, तीन दिनों में 3 लोगों की मौत - Heat Stroke In Rohtas

अब क्या जान लोगे..! 1970 में 47.1 था तापमान, 2024 में 47.4 डिग्री पहुंचा, गया में गर्मी का 54 साल का रिकॉर्ड ब्रेक - Heat Wave In Gaya

Last Updated : May 31, 2024, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.