गोपालगंज : क्या बिहार में हवाला कारोबार खूब फल-फूल रहा है? सवाल इसलिए क्योंकि जिस तरह लाखों रुपये की बरमादगी हुई, साथ ही नोट गिनने वाली मशीन को जब्त किया गया, वह तो इसी ओर इशारा करता है. हालांकि पुलिस हर पहलु को खंगालने में जुटी हुई है.
बिहार में हवाला कारोबार का खुलासा : दरअसल, मंगलवार को गोपालगंज ने जांच के दौरान 14.37 लाख रुपए कैश के साथ दो शख्स को गिरफ्तार किया. जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो एक और शख्स का पता चला. पुलिस ने उसे भी दबोच लिया. मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है. इनके बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक को खंगाला जा रहा है.
''गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों की संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है. पुलिस इनके बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक पर काम करते हुए अरेराज के अनुराग आंनद को गिरफ्तार किया है. वही रुपये किसके द्वारा भेजे गए थे, उस पर काम कर रही है. पुलिसिया पूछताछ में पता चला है कि रुपये अनुराग आनंद द्वारा दिया गया था. अब पुलिस अनुराग से यह उगलवाने में जुटी हुई है कि यह पैसे कहां और किससे माध्यम से यहां तक पहुंचे हैं.''- प्रांजल, सदर एसडीपीओ, गोपालगंज
तीन युवकों को दबोचा गया : बताया जाता है कि गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र के बंगरी गांव के पास पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उनके पास बैग से 14,37,940 रुपए बरामद हुए. पुलिस ने दोनों युवकों सलमान अली और मेहरबान आलम को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ में अरेराज के अनुराग आनंद का नाम सामने आया. उसे भी पुलिस ने नोट गिनने वाली मशीन के साथ दबोच लिया.
14.37 लाख के साथ 03 हवाला कारोबारी गिरफ्तार@bihar_police @BiharHomeDept @DigSaran @swarnprabhat516 #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/BilQMsL2d0
— Gopalganj Police (@GopalganjPolice) August 13, 2024
कहां से आया रुपया? : जानकारी के अनुसार, पुलिस रुपयों का किस बाहरी देश से कनेक्शन है, इसे पता लगाने में जुटी है. वहीं सूत्रों का कहना है कि यह रुपया नेपाल के रास्ते बिहार में भेजा गया था. यहां यह बताना भी जरूरी है कि गोपालगंज, सिवान, पूर्वी चंपारण जिले के कई लोग विदेशों में खासकर गल्फ देशों में नौकरी करते हैं. ऐसे में उस एंगल को भी खंगालने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
Siwan News: सिवान पहुंची एटीएस की टीम, हवाला कारोबार में शामिल अपराधियों से घंटों चली पूछताछ
रक्सौल बॉर्डर से 50 लाख रुपये जब्त, हिरासत में दो लोग, कैश का मालिक कौन? - CASH RECOVERED