खैरथल. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में खैरथल के तिजारा में सैनी समाज के लोगों को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सैनी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि पहले भारत जोड़ो यात्रा और अब न्याय यात्रा निकाल रहें हैं. पिछले 55 साल से एक परिवार ने राज किया, लेकिन जनता का भला नहीं किया.
सैनी ने कहा कि पहले मुंबई जाना हो, तो कई दिन लग जाते थे. लेकिन अब मोदी के राज में कुछ ही घंटों में मुंबई पहुंच जाते हैं. 2014 से पहले एक गैस का सिलेंडर लेना हो, तो कई घंटों लाइन में लगना पड़ता था, लेकिन आज कुछ ही मिनटों में सिलेंडर घर पहुंच जाता है. जनता की किसी ने चिंता की, तो वो सिर्फ मोदी ने की है. कांग्रेस के लोगों ने तो देश के साथ अन्याय करने का काम किया है.
सैनी बोले कि राजस्थान वीरों की भूमि है. 2014 से पहले देश की रक्षा करने वाले सैनिकों पर पत्थरबाजी होती थी. लेकिन सैनिकों के साथ भी कांग्रेस ने अन्याय किया है. आज मोदी के राज में पत्थरबाज गायब हो गए हैं. देश में पहले 74 हवाई अड्डे थे, लेकिन अब 150 हवाई अड्डे बन गए हैं. आज 20 शहरों में मेट्रो ट्रेन चल रही है. मोदी जी की सरकार ने विकास की गंगा बहाई है. आईआईटी की बात करें, तो पहले 11 थी और आज 22 हो गई हैं. आज भारत देश नए आयामों को छू रहा है. ऐसा कोई व्यक्ति अगर कोई है, तो वह हैं मोदी.
सैनी ने भूपेंद्र यादव पर बोला कि मैं जब से संगठन में शामिल हुआ, उस समय से भूपेंद्र यादव ने मेरा साथ दिया है. भूपेंद्र यादव विनम्र भाव के हैं. वो किसी को छोटा या बड़ा नहीं मानते हैं. मेरी आपसे विनती है कि आने वाली 19 अप्रैल को कमल का बटन दबाकर भूपेंद्र यादव को जीताकर भेजें. जिससे अलवर को विकास की नई रफ्तार मिलेगी.