ETV Bharat / bharat

ये हाथ नहीं हथौड़ा है..! बिहार के धर्मेन्द्र ने 30 सेकेंड में 4 हेलमेट चीथड़े उड़ाए, देखें वीडियो - Hammer Man Dharmendra - HAMMER MAN DHARMENDRA

बिहार के 'हैमर मैन' जिनका हाथ ही नहीं बल्कि सिर भी हथौड़े की तरह काम करता है. उन्होंने कई अनूठे वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसमें महज 30 सेकेंड में 4 हेलमेट का कचूमर निकाल देने का भी दर्ज है. पढ़ें ढाई किलो का हाथ वाले धर्मेंन्द्र की रिकॉर्ड गाथा-

Etv Bharat
बिहार के हैमर मैन धर्मेन्द्र (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2024, 5:58 PM IST

बिहार के हैमर मैन धर्मेन्द्र का पावर देखिए (ETV Bharat)

कैमूर : हाथ है या हथौड़ा..? कैमूर के रहने वाले धर्मेन्द्र को हाथों से हेलमेट तोड़ते देखेंगे तो आप यही कहेंगे. उन्होंने इसी खतरनाक स्टंट के सहारे ही अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है जिसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया है. इसके अलावा भी बिहार के इस शक्तिमान के नाम पर दर्जनों स्टंट दर्ज हैं. ये 'रील के हीमैन धर्मेन्द्र' से कहीं ज्यादा रियल के 'हैमर मैन धर्मेन्द्र' पावरफुल हैं

हथौड़ा मैन धर्मेंन्द्र : अभी हाल ही में धर्मेन्द्र ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर उन्होंने अपने नाम एक और अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है. उन्होंने मात्र 30 सेकेंड में 4 आईएसआई मार्का हेलमेट को अपने मुक्के के प्रहार से उधेड़कर रख दिया. उनकी इस तूफान सी तेजी को देखकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया. अभी तक का वर्ल्ड रिकॉर्ड एक हेलमेट को तोड़ने का था.

गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम : त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की सेकेंड बटालियन के कैम्प में वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया ने यह स्टंट आयोजित किया था. इस संस्था के चीफ एडिटर पवन सोलंकी ने धर्मेन्द्र को सर्टिफिकेट दिया. इसके अलावा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस फाउंडेशन ने भी सर्टिफिकेट दिया. गौरतलब है कि बीते वर्षों में धर्मेन्द्र ने त्रिपुरा में ऐसे कई अनूठे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें देख-सुन लोग हैरान हैं.

30 सेकेंड में तोड़े 4 हेलमेट : धर्मेंन्द्र फिलहाल त्रिपुरा राइफल्स में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. इनके हाथों का प्रहार इतना खतरनाक है कि दुश्मन के खात्म करने के लिए किसी गन, लाठी या तलवार की जरूरत नहीं बल्कि इनका 'ढाई किलो का हाथ' ही काफी है. इनका सिर भी किसी हथौड़े से कम नहीं है. अपने सिर से कच्चे बेल को ऐसे फोड़ते हैं जैसे कोई गुब्बारा हो.

हैमर हेडमैन भी हैं धर्मेन्द्र : धर्मेन्द्र को लोग कई नाम से जानते हैं. लोग इन्हें हैमर हेडमैन (हथौड़े के जैसे सिर वाला) के नाम से भी जानते हैं. अपने सिर पर लोहे के डंबल से ऐसे दनादन वार करते हैं कि सामान्य व्यक्ति को मारा जाए तो वो फिर कभी उठ नहीं पाएगा. लोग इनके स्टंट देखकर दांतों तले उंगली दबा लेते हैं.

ये भी पढ़ें-

बिहार के हैमर मैन धर्मेन्द्र का पावर देखिए (ETV Bharat)

कैमूर : हाथ है या हथौड़ा..? कैमूर के रहने वाले धर्मेन्द्र को हाथों से हेलमेट तोड़ते देखेंगे तो आप यही कहेंगे. उन्होंने इसी खतरनाक स्टंट के सहारे ही अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है जिसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया है. इसके अलावा भी बिहार के इस शक्तिमान के नाम पर दर्जनों स्टंट दर्ज हैं. ये 'रील के हीमैन धर्मेन्द्र' से कहीं ज्यादा रियल के 'हैमर मैन धर्मेन्द्र' पावरफुल हैं

हथौड़ा मैन धर्मेंन्द्र : अभी हाल ही में धर्मेन्द्र ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर उन्होंने अपने नाम एक और अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है. उन्होंने मात्र 30 सेकेंड में 4 आईएसआई मार्का हेलमेट को अपने मुक्के के प्रहार से उधेड़कर रख दिया. उनकी इस तूफान सी तेजी को देखकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया. अभी तक का वर्ल्ड रिकॉर्ड एक हेलमेट को तोड़ने का था.

गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम : त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की सेकेंड बटालियन के कैम्प में वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया ने यह स्टंट आयोजित किया था. इस संस्था के चीफ एडिटर पवन सोलंकी ने धर्मेन्द्र को सर्टिफिकेट दिया. इसके अलावा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस फाउंडेशन ने भी सर्टिफिकेट दिया. गौरतलब है कि बीते वर्षों में धर्मेन्द्र ने त्रिपुरा में ऐसे कई अनूठे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें देख-सुन लोग हैरान हैं.

30 सेकेंड में तोड़े 4 हेलमेट : धर्मेंन्द्र फिलहाल त्रिपुरा राइफल्स में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. इनके हाथों का प्रहार इतना खतरनाक है कि दुश्मन के खात्म करने के लिए किसी गन, लाठी या तलवार की जरूरत नहीं बल्कि इनका 'ढाई किलो का हाथ' ही काफी है. इनका सिर भी किसी हथौड़े से कम नहीं है. अपने सिर से कच्चे बेल को ऐसे फोड़ते हैं जैसे कोई गुब्बारा हो.

हैमर हेडमैन भी हैं धर्मेन्द्र : धर्मेन्द्र को लोग कई नाम से जानते हैं. लोग इन्हें हैमर हेडमैन (हथौड़े के जैसे सिर वाला) के नाम से भी जानते हैं. अपने सिर पर लोहे के डंबल से ऐसे दनादन वार करते हैं कि सामान्य व्यक्ति को मारा जाए तो वो फिर कभी उठ नहीं पाएगा. लोग इनके स्टंट देखकर दांतों तले उंगली दबा लेते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.