ETV Bharat / bharat

ग्वालियर में भीषण हादसा, मवेशी को बचाने के चक्कर में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 4 आदिवासियों की मौत - GWALIOR ROAD ACCIDENT

ग्वालियर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चार लोगों की जान चली गई. हादसे में कई लोग घायल हो गए.

GWALIOR ROAD ACCIDENT
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चार की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 15, 2024, 6:50 AM IST

Updated : Dec 15, 2024, 6:56 AM IST

ग्वालियर: ग्वालियर में शनिवार देर रात बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से आदिवासी समाज के चार लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर घायल हो गए. ये सभी लोग एक ट्रैक्टर से अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए. मृतकों में फूलवती, रामदास आदिवासी, अरुण आदिवासी और कस्तूरी बाई शामिल हैं.

ट्रैक्टर में सवार थे आदिवासी समाज के लोग
बताया जा रहा है कि, घाटीगांव क्षेत्र के कैथ गांव के सहरिया आदिवासी समुदाय के 31 लोग शनिवार शाम करीब 4 बजे एक ट्रैक्टर में बैठकर जंगल में शतावरी वन औषधि की खोज में गए थे. औषधि मिलने के बाद शाम को सभी वापस गांव लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में करीब 9 बजे आंतरी-तिलावली तिराहे के पास से ट्रैक्टर गुजरा तो सामने से आ रहे मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार सहरिया समाज के चार लोगों की मौत हो गई.

घायलों से पहले अस्पताल पहुंची कलेक्टर
इस घटना की सूचना मिलते ही डायल-100 भी मौके पर पहुंची और शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी जानकारी लगते ही घटना स्थल पहुंच गए. एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, मृतकों के शव डेडहाउस में रखवा दिए गए हैं. इधर घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर कलेक्टर भी जयारोग्य अस्पताल पहुंची थीं और डॉक्टर्स को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने दिए हर संभव मदद के निर्देश
हादसे को लेकर ग्वालियर कलेक्टर ने दुख जताया है. साथ ही मृतक के परिवारों को शासन के प्रावधानों के तहत मिलने वाली हर संभव सहायता उपलब्ध करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं. कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि, ''दुखद घटना है, चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है. जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. घायलों का इलाज शुरू करा दिया गया है. वहीं मृतकों के परिजनों को भी शासन के नियम अनुरूप सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए हैं.''

ग्वालियर: ग्वालियर में शनिवार देर रात बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से आदिवासी समाज के चार लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर घायल हो गए. ये सभी लोग एक ट्रैक्टर से अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए. मृतकों में फूलवती, रामदास आदिवासी, अरुण आदिवासी और कस्तूरी बाई शामिल हैं.

ट्रैक्टर में सवार थे आदिवासी समाज के लोग
बताया जा रहा है कि, घाटीगांव क्षेत्र के कैथ गांव के सहरिया आदिवासी समुदाय के 31 लोग शनिवार शाम करीब 4 बजे एक ट्रैक्टर में बैठकर जंगल में शतावरी वन औषधि की खोज में गए थे. औषधि मिलने के बाद शाम को सभी वापस गांव लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में करीब 9 बजे आंतरी-तिलावली तिराहे के पास से ट्रैक्टर गुजरा तो सामने से आ रहे मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार सहरिया समाज के चार लोगों की मौत हो गई.

घायलों से पहले अस्पताल पहुंची कलेक्टर
इस घटना की सूचना मिलते ही डायल-100 भी मौके पर पहुंची और शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी जानकारी लगते ही घटना स्थल पहुंच गए. एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, मृतकों के शव डेडहाउस में रखवा दिए गए हैं. इधर घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर कलेक्टर भी जयारोग्य अस्पताल पहुंची थीं और डॉक्टर्स को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने दिए हर संभव मदद के निर्देश
हादसे को लेकर ग्वालियर कलेक्टर ने दुख जताया है. साथ ही मृतक के परिवारों को शासन के प्रावधानों के तहत मिलने वाली हर संभव सहायता उपलब्ध करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं. कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि, ''दुखद घटना है, चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है. जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. घायलों का इलाज शुरू करा दिया गया है. वहीं मृतकों के परिजनों को भी शासन के नियम अनुरूप सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए हैं.''

Last Updated : Dec 15, 2024, 6:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.